सल्तनतकाल (1206 ई. - 1526 ई.)
I. दिल्ली सल्तनत 


106. सिक्कों पर 'खलीफा का नायबखुदवानेवाला भारत का प्रथम सुल्तान था-

(a) गयासुद्दीन तुगलक

(b) मुहम्मद-बिन-तुगलक

(c) फीरोजशाह तुगलक

(d) बहलोल लोदी

Ans:- (c) 


107. 'सैय्यद-उस-सलातीनकी उपाधि किसने धारण की?

(a) इल्तुतमिश

(b) बलबन

(c) मुहम्मद-बिन-तुगलक

(d) फीरोजशाह तुगलक

Ans:- (d) 


108. निम्नलिखित में से किसे 'कुरानख्वां' (कुरान का पाठ करनेवाला) भी कहा जाता था?

(a) कुतुबुद्दीन ऐबक

(b) इल्तुतमिश

(c) मुहम्मद-बिन-तुगलक

(d) फीरोजशाह तुगलक

Ans:- (a) 


109. किस सल्तनत कालीन शासक को मिनहाज ने 'हातिमताई II' की संज्ञा दी?

(a) कुतुबुद्दीन ऐबक

(b) बलबन

(c) इल्तुतमिश

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a) 


110. ढाई दिन का झोंपड़ा मस्जिदअजमेर का निर्माण किसने करवाया था?

(a) इल्तुतमिश

(b) कुतुबुद्दीन ऐबक

(c) बलबन

(d) फीरोज तुगलक

Ans:- (b) 


111. निम्नलिखित में से कौन अपने को 'ईश्वर का अभिशापकहता था?

(a) चंगेज खाँ

(b) तैमूर लंग

(c) नादिरशाह

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a) 


112. दिल्ली सल्तनत का पहला सुल्तान कौन था जिसने दोआब के आर्थिक महत्त्व को समझा?

(a) कुतुबुद्दीन ऐबक

(b) इल्तुतमिश

(c) अलाउद्दीन खल्जी

(d) मुहम्मद-बिन-तुगलक

Ans:- (b) 


113. दिल्ली की राजगद्दी पर अफगान शासकों के शासन का निम्नलिखित में कौन-सा एक सही कालानुक्रम है?

(a) सिकंदरशाह-इब्राहिम लोदी-बहलोल लोदी

(b) सिकंदरशाह-बहलोल लोदी-इब्राहिम लोदी

(c) बहलोल लोदी-सिकंदरशाह-इब्राहिम लोदी

(d) बहलोल लोदी-इब्राहिम लोदी-सिकंदरशाह

Ans:- (c) 


114. दिल्ली सल्तनत के तुगलक राजवंश का अंतिम शासक कौन था?

(a) फिरोजशाह तुगलक

(b) गियासुद्दीन तुगलकशाह II

(c) नासिरुद्दीन महमूद

(d) नसरत शाह 

Ans:- (c) 


115. मध्यकालीन भारतीय राजाओं के संदर्भ में निम्नलिखित में कौन-सा कथन सही है?

(a) अलाउद्दीन खल्जी ने एक अलग विभाग 'दीवान-ए-आरिजस्थापित किया। 

(b) बलवन ने अपनी सेना के घोड़ों को दागने की पद्धति शुरु की।

(c) महमूद-बिन-तुगलक के बाद दिल्ली की गद्दी पर उसके चाचा बैठे।

(d) फीरोज तुगलक ने गुलामों का एक अलग विभाग- 'दीवान-ए-बंदगानस्थापित किया ।

Ans:- (d) 


116. चंगेज खाँ के अधीन मंगोलों ने किसके शासनकाल में भारत पर आक्रमण किया?

(a) बलबन

(b) फीरोज तुगलक

(c) इल्तुतमिश

(d) मुहम्मद-बिन-तुगलक

Ans:- (c) 


117. सल्तनत काल में भूराजस्व का सर्वोत्तम ग्रामीण अधिकारी था-

(a) चौधरी

(b) रावत 

(c) मलिक

(d) पटवारी

Ans:- (a) 


118. तैमूर के आक्रमण के बाद भारत में किस वंश का राज स्थापित हुआ?

(a) लोदी वंश

(b) सैय्यद वंश 

(c) तुगलक वंश

(d) खिल्जी वंश

Ans:- (b) 


119. प्रसिद्ध कवि अमीर खुसरो दरबार में रहे-

(a) अलाउद्दीन खल्जी के

(b) इल्तुतमिश के

(c) मुहम्मद-बिन-तुगलक के

(d) कुतुबुद्दीन ऐबक के

Ans:- (a) 


120. किसने सल्तनत काल में प्रचलित डाक व्यवस्था का विस्तृत विवरण दिया है?

(a) अमीर खुसरो

(b) फरिश्ता

(c) इब्नबतूता

(d) जियाउद्दीन बरनी

Ans:- (c) 




6 7 8 9