I. 19वी.-20वीं सदी के सामाजिक-धार्मिक आंदोलन 


1. आधुनिक भारत में हिन्दू धर्म में पहला सुधार आंदोलन था?

(a) ब्रह्म समाज

(b) आर्य समाज

(c) थियोसोफिकल सोसाइटी

(d) रामकृष्ण मिशन

Ans:- (a) 


2. 'ब्रह्म समाजका उद्देश्य था -

(a) हिन्दू धर्म की बुराइयों पर प्रहार करना

(b) एकेश्वरवाद का प्रचार करना

(c) a और दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (c) 


3. 'धर्म सभा' (1829-30) के संस्थापक थे -

(a) राधाकांत देव

(b) देवेन्द्रनाथ टैगोर

(c) केशवचन्द्र सेन

(d) दयानंद सरस्वती

Ans:- (a) 


4. वर्ष 1829 ई. में सती प्रथा का उन्मूलन किसके द्वारा किया गया था?

(a) लार्ड कर्जन

(b) लार्ड वेलेस्ली

(c) लार्ड लिटन

(d) लार्ड विलियम बैंटिक

Ans:- (d) 


5. स्वामी विवेकानंद का मूल नाम था -

(a) नरेन्द्रनाथ दत्त

(b) बटुकेश्वर दत्त

(c) कृष्ण दत्त

(d) सुरेन्द्र दत्त

Ans:- (a) 


6. मुख्यतः किसके प्रयास से सती प्रथा का उन्मूलन हुआ?

(a) ब्रिटिश

(b) राजा राममोहन राय

(c) धर्म प्रचारक

(d) महर्षि कर्वे

Ans:- (b) 


7. 'युवा बंगाल आन्दोलन' (Young Bengal Movement) के नेता कौन थे?

(a) राजा राममोहन राय

(b) देवेन्द्रनाथ टैगोर

(c) हेनरी विवियन डेरोजियो

(d) डेविड हेयर

Ans:- (c) 


8. 'थियोसोफिकल सोसाइटीने भारत में कब और कहाँ अपना मुख्य कार्यालय संस्थापित किया?

(a) 1882, अडयार

(b) 1885, बेलूर

(c) 1890, आवडी

(d) 1895, वेल्लूर

Ans:- (a) 


9. किसी समय महात्मा गाँधी के सहयोगी रह चुकेपर उनसे अलग होकर एक आमूल परिवर्तनवादी आंदोलन जिसका नाम 'आत्म-सम्मान आंदोलनथाचलानेवाले कौन थे?

(a) पी. त्यागराज शेट्टी

(b) छत्रपति महाराज

(c) ई.वी. रामास्वामी नायकर

(d) ज्योतिबा फूले

Ans:- (c) 


10. 1873 ई० में 'सत्यशोधक समाजकी स्थापना की गयी

(a) राजा राममोहन राय द्वारा

(b) श्री नारायण गुरु द्वारा

(c) ज्योतिबा फूले द्वारा

(d) ईश्वरचन्द्र विद्यासागर द्वारा

Ans:- (c) 


11. किस धर्म सुधारक की मृत्यु भारत के बाहर हुई थी?

(a) ज्योतिबा फूले

(b) राजा राममोहन राय

(c) दयानंद सरस्वती

(d) रामकृष्ण परमहंस

Ans:- (b) 


12. 'सत्यार्थ प्रकाशपुस्तक के लेखक कौन हैं?

(a) रवीन्द्रनाथ टैगोर

(b) दयानंद सरस्वती

(c) जयदेव

(d) कालिदास

Ans:- (b) 


13. भारत में दास प्रथा कब अवैध घोषित किया गया?

(a) 1843 में

(b) 1853 में

(c) 1863 में

(d) 1873 में

Ans:- (a) 


14. भारत में अंग्रेजी शिक्षा किसके द्वारा लागू की गई थी?

(a) वारेन हेस्टिंग्स

(b) लार्ड रिपन

(c) लार्ड डलहैजी

(d) विलियम बैंटिक

Ans:- (d) 


15. 'वेदों में संपूर्ण सच्चाई निहित हैयह व्याख्या की गई

(a) स्वामी विवेकानंद द्वारा

(b) स्वामी दयानंद द्वारा

(c) स्वामी श्रद्धानंद द्वारा

(d) एस० राधाकृष्णन द्वारा

Ans:- (b) 




BACK
1 2 3 4