स्वतंत्रता आंदोलन 
I. 1857 का विद्रोह 


1. 1857 का विद्रोह कहाँ से प्रारंभ हुआ?

(a) दिल्ली

(b) झांसी

(c) मेरठ

(d) कानपुर

Ans:- (c) 


2. 1857 के विद्रोह का तात्कालिक कारण था-

(a) चर्बी वाले कारतूसों का प्रयोग आरंभ करना

(b) डलहौजी का जब्ती का सिद्धांत

(c) ब्रिटिश सैनिकों एवं भारतीय सैनिकों के वेतन में भारी अंतर

(d) भारतीयों को ईसाई धर्म में परिवर्तित करने का प्रयास

Ans:- (a) 


3. वह पहला भारतीय सिपाही कौन थाजिसने चर्बी वाले कारतूस का प्रयोग करने से इंकार कर किया?

(a) मंगल पाण्डे

(b) शिव राम

(c) हरदेव

(d) अब्दुल रहीम

Ans:- (a) 


4. बेगम हजरत महल ने 1857 के विद्रोह का नेतृत्व निम्नलिखित में किस शहर से किया था?

(a) लखनऊ

(b) कानपुर

(c) बनारस

(d) इलाहाबाद

Ans:- (a) 


5. 1857 के विद्रोह के समय भारत का गवर्नर जनरल कौन था?

(a) लार्ड डलहौजी

(b) लार्ड विलियम बैंटिक

(c) लार्ड कैनिंग

(d) लार्ड लिटन

Ans:- (c) 


6. वर्ष 1857 के विद्रोह के निम्न नेताओं में किसने सबसे पहले अपना बलिदान दिया?

(a) कुँवर सिंह

(b) तात्या टोपे

(c) लक्ष्मीबाई

(d) मंगल पाण्डे

Ans:- (d) 


7. रानी लक्ष्मीबाई का मूल नाम क्या था?

(a) मणिकर्णिका

(b) जयश्री

(c) पद्मा

(d) अहल्या

Ans:- (a) 


8. भारत के शिक्षित मध्यम वर्ग ने-

(a) 1857 की क्रांति का विद्रोह किया

(b) 1857 की क्रांति का समर्थन किया

(c) 1857 की क्रांति में तटस्थ रहे

(d) देशी शासकों के विरुद्ध संघर्ष किया

Ans:- (c) 


9. 1857 की क्रांति के समय ब्रिटेन का प्रधानमंत्री कौन था?

(a) बेंजामिन डिजरायली

(b) लायड जार्ज

(c) ग्लैडस्टोन

(d) लार्ड पामर्स्टन

Ans:- (d) 


10. 1857 में अंग्रेजी साम्राज्य के विरुद्ध पंजाब में किसने सशस्त्र विद्रोह किया

(a) सैनिकों ने

(b) नामधारी सिखों ने

(c) अकाली सिखों ने

(d) निरंकारी सिखों ने

Ans:- (b) 


11. निम्नलिखित में से कौन-सा आयोग 1857 का विद्रोह दमन के बाद भारतीय फौज के नवसंगठन से संबंधित है?

(a) पब्लिक सर्विस आयोग

(b) पील आयोग

(c) हन्टर आयोग

(d) साइमन कमीशन 

Ans:- (b) 


12. 1857 के विद्रोह को किस उर्दू कवि ने देखा था?

(a) मीर तकी मीर

(b) जौक

(c) मिर्जा गालिब

(d) इकबाल

Ans:- (c) 


13. निम्नलिखित में से कौन 1857 के विद्रोह में अंग्रेजों का सबसे कट्टर दुश्मन था?

(a) मौलवी अहमदुल्ला शाह

(b) मौलवी इंदादुल्लाह

(c) मौलाना फज्लेहक खैराबादी

(d) नवाब लियाकत अली

Ans:- (a) 


14. 1857 के विद्रोह का नेतृत्व बिहार में किसने किया?

(a) खान बहादुर खां

(b) कुँवर सिंह

(c) तात्या टोपे

(d) रानी राम कुआंरि

Ans:- (b) 


15. 1857 का विद्रोह मुख्यतः किस कारण से असफल रहा?

(a) हिन्दू-मुस्लिम एकता की कमी

(b) किसी सामान्य योजना और केन्द्रीय संगठन की कमी

(c) इसके प्रभाव का सीमित क्षेत्र

(d) जमींदारों की असहभागिता

Ans:- (b) 




BACK
1 2 3 4