यूरोपीयों का आगमन 



76. कैप्टेन विलियम हाकिन्स किस जहाज से भारत पहुँचा?

(a) हेक्टर

(b) ड्रैगन

(c) स्क्वायर

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a) 


77. किस मुगल बादशाह ने 6 फरवरी 1613 को एक फरमान जारी कर अंग्रेजों को सूरत में एक स्थायी कोठी खोलने की अनुमति दी?

(a) अकबर 

(b) जहाँगीर 

(c) शाहजहाँ

(d) औरंगजेब

Ans:- (b) 


78. कौन इंगलैण्ड के सम्राट् जेम्स I का राजदूत बनकर 1615 ई० में मुगल बादशाह जहाँगीर के दरबार में अजमेर पहुँचा?

(a) राल्फ फिच

(b) विलियम हाकिन्स

(c) सर टामस रो

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (c) 


79. अंग्रेजों ने सुतानातीकालिकता एवं गोविंदपुर की जमींदारी कितने में खरीदी

(a) 1200 रु० में 

(b) 12000 रु० में 

(c) 1500 रु० में 

(d) 1800 रु० में

Ans:- (a) 


80. भारत में ब्रिटिश उपनिवेशवाद के दौरान नये शहरों का प्रादुर्भाव हुआ। कलकत्ताजो अब कोलकाता हैउन प्रथम शहरों में से एक था। निम्नलिखित में से कौन से गाँवों से मिलकर कलकत्ता शहर बना था

(a) मिदनापुरचटगाँववर्दवान 

(b) 24 परगनाकालिकताठाकुरगाँव

(c) सुतानातीकालिकतागोविंदपुर

(d) मिदनापुरठाकुरगाँवगोविंदपुर

Ans:- (c) 


81. फ्रांसीसियों के पतन का कारण था-

(a) अंग्रेजों की नौसैनिक श्रेष्ठता एवं भारत व भारत के बाहर अंग्रेजों से व्यापारिक प्रतिद्वन्द्विता

(b) फ्रांसीसी सरकार के समर्थन का अभाव

(c) फ्रांसीसी कंपनी का दुर्बल संगठन

(d) उपर्युक्त सभी

Ans:- (d) 


82. गोडेहू की संधि या पाण्डिचेरी की संधि (1754) से कौन-सा युद्ध समाप्त हुआ?

(a) प्रथम कर्नाटक युद्ध

(b) द्वितीय कर्नाटक युद्ध

(c) तृतीय कर्नाटक युद्ध

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (b) 


83. इतिहासकार मैकाले के अनुसार वह पहला व्यक्ति कौन था जिसने पहली बार अनुभव किया कि मुगल सम्राज्य के खण्डहरों पर एक यूरोपीय साम्राज्य बनाया जा सकता है?

(a) डुप्ले

(b) लाली

(c) गोडेहू

(d) क्लाइव

Ans:- (a) 


84. लंदन में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कम्पनी के गठन के समय भारत का निम्नलिखित में से कौन बादशाह था?

(a) अकबर

(b) जहाँगीर

(c) शाहजहाँ

(d) औरंगजेब

Ans:- (a) 


85. वांडीवाश के युद्ध (1760) में-

(a) फ्रेंच ने ब्रिटिश को हराया

(b) ब्रिटिश ने डच को हराया

(c) ब्रिटिश ने फ्रेंच को हराया

(d) डच ने ब्रिटिश को हराया

Ans:- (c) 


86. मद्रास में इंग्लिश ईस्ट इण्डिया कम्पनी के अधिवास के स्थान को किस नाम से जाना जाता था?

(a) फोर्ट विलियम

(b) फोर्ट सेंट जॉर्ज

(c) एल्फिस्टन सर्किल

(d) मार्बल पैलेस

Ans:- (b) 




3 4 5 6
NEXT