संविधान सभा


16. संविधान सभा को किसने मूर्त रूप प्रदान किया?

(a) महात्मा गाँधी

(b) मोतीलाल नेहरू

(c) एम. एन. राय

(d) जवाहरलाल नेहरू

Ans:- (d) 


17. काँग्रेस ने किस वर्ष किसी प्रकार के बाह्य हस्तक्षेप के बिना भारतीय जनता द्वारा संविधान के निर्माण की माँग को लेकर प्रस्ताव पारित किया था?

(a) 1928 ई.

(b) 1931 ई.

(c) 1936 ई.

(d) 1942 ई.

Ans:- (c) 


18. भारत की संविधान सभा किसके अनुसार गठित की गई?

(a) साइमन आयोग का प्रस्ताव

(b) क्रिप्स प्रस्ताव

(c) माउण्टबेटन योजना

(d) कैबिनेट मिशन योजना

Ans:- (d) 


19. सन् 1936 में भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस द्वारा संविधान सभा के गठन की माँग कहां पर हुए अधिवेशन में रखी गई?

(a) कानपुर

(b) मुम्बई

(c) फैजपुर

(d) लाहौर

Ans:- (c) 


20. बी. आर. अम्बेडकर का संविधान सभा में निर्वाचन हुआ था-

(a) पश्चिम बंगाल से

(b) मुम्बई प्रेसीडेन्सी से

(c) तत्कालीन मध्य भारत से

(d) पंजाब से

Ans:- (a) 


21. मुस्लिम लीग ने किस कारण संविधान सभा का बहिष्कार किया?

(a) मुस्लिम लीग संविधान सभा का अध्यक्ष किसी मुस्लिम को बनाना चाहता था 

(b) मुस्लिम लीग को संविधान सभा में उचित प्रतिनिधित्व नहीं मिला था

(c) मुस्लिम लीग मुस्लिमों के लिए एक अलग सविधान सभा चाहता था

(d) उपर्युक्त सभी

Ans:- (c) 


22. संविधान सभा का चुनाव निम्न में से किस आधार पर हुआ?

(a) समान मताधिकार

(b) सर्व मताधिकार

(c) सीमित मताधिकार

(d) वर्गीय मताधिकार

Ans:- (d) 


23. संविधान सभा के सदस्य प्रतिनिधि थे-

(a) जनता द्वारा प्रत्यक्ष निर्वाचित

(b) जनता द्वारा अप्रत्यक्ष निर्वाचित

(c) गवर्नर जनरल द्वारा मनोनीत

(d) काँग्रेस और मुस्लिम लीग द्वारा नामांकित

Ans:- (b) 


24. संविधान सभा का पहला सत्र हुआ था-

(a) 16 अगस्त, 1947 को

(b) 26 जनवरी, 1948 को

(c) 9 दिसम्बर, 1946 को

(d) 26 नवम्बर, 1946 को

Ans:- (c) 


25. संविधान सभा के अस्थायी अध्यक्ष कौन थे?

(a) बी. आर. अम्बेडकर

(b) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

(c) सच्चिदानंद सिन्हा

(d) के. एम. मुंशी

Ans:- (c) 


26. संविधान सभा के स्थायी अध्यक्ष कौन थे?

(a) बी. एन. राव

(b) बी. आर. अम्बेडकर

(c) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

(d) सच्चिदानंद सिन्हा

Ans:- (c) 


27. 11 दिसम्बर, 1946 को किसे संविधान सभा का स्थायी अध्यक्ष चुना गया था?

(a) जवाहरलाल नेहरू

(b) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

(c) बी. आर. अम्बेडकर

(d) के. एम. मुंशी

Ans:- (b) 


28. निम्नलिखित में से कौन संविधान सभा का सदस्य नहीं था?

(a) के. एम. मुंशी

(b) एन. गोपालस्वामी आयंगार

(c) एच. एच. बेग

(d) टी. टी. कृष्णमाचारी

Ans:- (c) 


29. संविधान के विभिन्न पहलुओं के अध्ययन हेतु संविधान सभा ने कितनी समितियाँ नियुक्त की थी

(a) 9

(b) 12

(c) 13

(d) 16

Ans:- (c) 


30. संविधान सभा के प्रारूप (मसविदा) समिति की नियुक्ति कब की गई?

(a) 29 अप्रैल, 1947

(b) 11 जून, 1947

(c) 29 अगस्त, 1947

(d) 16 दिसम्बर, 1947

Ans:- (c) 




1 2 3 ....