संविधान की प्रस्तावना 


31. भारत का संविधान पूर्ण रूप से तैयार हुआ- 

(a) 26 जनवरी, 1950 

(b) 26 नवम्बर, 1949

(c) 11 फरवरी, 1948

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (b) 


32. भरतीय संविधान कब अंगीकार किया गया था?

(a) 26 जनवरी, 1950

(b) 26 जनवरी, 1949 

(c) 26 नवम्बर, 1949

(d) 31 दिसम्बर, 1949

Ans:- (c) 


33. निम्नलिखित में से किस तिथि को भारतीय संविधान लागू किया गया था?

(a) 26 जनवरी, 1950

(b) 26 जनवरी, 1949

(c) 26 नवम्बर, 1949

(d) 31 दिसम्बर, 1949

Ans:- (a) 


34. किस वर्ष भारत एक प्रभुत्वसम्पन्न प्रजातांत्रिक गणराज्य बना?

(a) 1947 में

(b) 1951 में

(c) 1935 में

(d) 1950 में

Ans:- (d) 


35. संविधान की प्रस्तावना सभी भारतीय नागरिकों को निम्न में से कौन-सा एक उपलब्ध कराने के लिए वायदा नहीं करती है?

(a) सामाजिक न्याय

(b) राजनीतिक न्याय

(c) विचार की स्वतंत्रता

(d) पूजा की समानता

Ans:- (d) 


36. भारतीय संविधान की उद्देशिका में परिवर्तन किस संशोधन अधिनियम में किए गए थे?

(a) 38वाँ संशोधन अधिनियम, 1975 

(b) 40वाँ संशोधन अधिनियम, 1976

(c) 42वाँ संशोधन अधिनियम, 1976

(d) 44वाँ संशोधन अधिनियम, 1979

Ans:- (c) 


37. प्रस्तावना का वह प्रावधानजो सभी वयस्क नागरिकों को मतदान का अधिकार प्रदान करता हैकहलाता है-

(a) पथनिरपेक्षता

(b) प्रजातंत्र

(c) समाजवाद

(d) गणतंत्र

Ans:- (b) 


38. भारतीय संविधान को संविधान सभा द्वारा अंगीकृत किया गया- 

(a) 26 नवम्बर, 1949 को

(b) 15 अगस्त, 1949 को

(c) 2 अक्टूबर, 1949 को

(d) 15 नवम्बर, 1949 को

Ans:- (a) 


39. भारत के संविधान की प्रस्तावना में प्रथम संशोधन कब किया गया?

(a) 1951 में

(b) 1971 में

(c) 1976 में

(d) 1984 में

Ans:- (c) 


40. भारत के संविधान की प्रस्तावना में 'समाजवादीऔर 'धर्मनिरपेक्षशब्दों को किस संशोधन द्वारा जोड़ा गया?

(a) 41वां

(b) 42वां

(c) 43वां

(d) 44वां

Ans:- (b) 


41. भारतीय संविधान लागू हुआ था-

(a) 26 जनवरी, 1950 को

(b) 26 जनवरी, 1952 को

(c) 15 जनवरी, 1948 को

(d) 26 नवम्बर, 1949 को 

Ans:- (a) 


42. भारतीय संविधान के किस भाग में स्पष्ट रूप से घोषणा की गई है कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष राज्य है?

(a) मौलिक अधिकार

(b) संविधान की प्रस्तावना

(c) राज्य के नीति निदेशक सिद्धांत

(d) संविधान की 9वीं अनुसूची

Ans:- (b) 


43. भारत के संविधान की प्रस्तावना में कितने प्रकार का न्यायस्वतंत्रतासमानता एवं भ्रातृत्व का सही क्रम में उल्लेख किया गया है?

(a) 3,5,2,1

(b) 1,3,5,2

(c) 2,5,3, 1

(d) 5, 2, 1,3

Ans:- (a) 


44. संविधान की प्रस्तावना का विधिक स्वरूप क्या है?

(a) यह लागू किया जा सकता है।

(b) यह लागू नहीं किया जा सकता है।

(c) विशेष परिस्थितियों में लागू किया जा सकता है।

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं।

Ans:- (b) 


45. भारतीय संविधान का प्राधिकार स्रोत कौन है?

(a) राष्ट्रपति

(b) भारत के लोग

(c) सर्वोच्च न्यायालय

(d) सरकार

Ans:- (b) 




1 2 3 4