ब्रिटिश सत्ता का विस्तार (बंगाल, मैसूर, पंजाब आदि के संदर्भ में)  


16. बंगाल का द्वैध शासन कब से कब तक चला?

(a) 1757 से 1767 तक

(b) 1764 से 1793 तक

(c) 1765 से 1772 तक

(d) 1760 से 1793 तक

Ans:- (c) 


17. वर्ष 1798 ई० में लाई वेलेस्ली द्वारा प्रस्तावित सहायक संधि (Subsidiary Alliance) को स्वीकार करनेवाला सबसे पहला भारतीय शासक था-

(a) अवध का नवाब

(b) हैदराबाद का निजाम

(c) कर्नाटक का नवाब

(d) मैसूर का राजा

Ans:- (b) 


18. 'राज्यक्षय / हड़प नीति / जब्ती सिद्धान्त' (Doctrine of Lapse) किसके द्वारा लागू की गई थी?

(a) हेस्टिग्स

(b) कैनिंग

(c) विलियम बैंटिक

(d) डलहौजी

Ans:- (d) 


19. 1757 में सिराजुद्दौला किसके द्वारा पराजित किया गया-

(a) कैनिंग

(b) हेस्टिंग्स

(c) क्लाइव

(d) कार्नवालिस

Ans:- (c) 


20. निम्नलिखित में से सिक्ख गुरुओं का सही कालक्रम बताइए-

(a) नानकदेवरामदासअमरदासअंगदेव

(b) तेगबहादुररामदासअर्जुनदेवगोविंद सिंह

(c) गुरु नानकअंगदेवअर्जुनदेवअमरदास

(d) अमरदासरामदासअर्जुनदेवतेगबहादुर

Ans:- (d) 


21. हड़प नीति (Doctrine of Lapse) के अन्तर्गत कौन से भारतीय राज्य कब्जे में किये गये थे?

(a) झांसीनागपुर व द्रावणकोर

(b) झांसीनागपुर व सतारा

(c) झांसीसतारा व मैसूर

(d) मैसूरसतारा व भावनगर

Ans:- (b) 


22. अंग्रेजों का सर्वाधिक विरोध किसने किया था?

(a) राजपूतों ने

(b) मुगलों ने

(c) सिक्खों ने

(d) मराठों ने

Ans:- (d) 


23. प्रशासनिक अव्यवस्था (कुशासन) के आधार पर डलहौजी ने किस राज्य को ब्रिटिश साम्राज्य में मिलाया था?

(a) अवध

(b) उड़ीसा

(c) बर्मा

(d) संयुक्त प्रांत

Ans:- (a) 


24. भारत में ईस्ट इंडिया कंपनी की सफलता का राज था-

(a) भारत में राष्ट्रीय भावना की कमी

(b) कंपनी की सेना को पश्चिमी प्रशिक्षण मिला था तथा उनके पास आधुनिक हथियार थे

(c) भारतीय सैनिकों में राष्ट्रीय भावना का अभाव

(d) उपर्युक्त तीनों

Ans:- (d) 


25. 'आदिग्रंथकिसने संकलित किया था?

(a) गुरु नानक ने

(b) गुरु रामदास ने

(c) गुरु अर्जुन ने

(d) गुरु गोविंद सिंह ने

Ans:- (c) 


26. किस सिख गुरु ने गुरु नानक की जीवनी लिखी थी?

(a) गुरु अंगददेव ने

(b) गुरु अमरदास ने

(c) गुरु रामदास ने

(d) गुरु अर्जुनदेव ने

Ans:- (d) 


27. सिक्खों के सैन्य संप्रदाय 'खालसा पंथका प्रवर्तन किसने किया?

(a) हरराम

(b) हर किशन

(c) गोविंद सिंह 

(d) तेग बहादुर 

Ans:- (c) 


28. भारत का प्रथम गवर्नर जनरल था-

(a) वारेन हेस्टिंग्स

(b) कार्नवालिस

(c) विलियम बैंटिक

(d) लार्ड कैनिंग

Ans:- (c) 


29. भारत में आधुनिक शिक्षा प्रणाली की नींव किससे पड़ी?

(a) 1813 के चार्टर अधिनियम से

(b) 1835 के मैकाले के मिनट से

(c) 1882 के हंटर आयोग से

(d) 1854 के वुड के डिस्पैच से

Ans:- (b) 


30. भारत में निम्न वायसरायों में से किसके काल में इंडियन पीनल कोडसिविल प्रोसीजर कोड और क्रिमिनल प्रोसीजर कोड पारित किये गये?

(a) लार्ड मेयो

(b) लार्ड डलहौजी

(c) लार्ड कैनिंग

(d) लार्ड डफरिन

Ans:- (c) 




1 2 3 4