गुप्त-उत्तर काल / वर्धन वंश 


46. ह्वेनसांग की भारत में यात्रा के समय सूती कपड़ों के उत्पादन के लिए सबसे प्रसिद्ध नगर था-

(a) वाराणसी

(b) मथुरा

(c) पाटलिपुत्र

(d) कांची

Ans:- (b) 


47. 'नागानंद', 'रत्नावलीएवं 'प्रियदर्शिकानाटकों के नाटककार थे-

(a) वाणभट्ट

(b) विशाखदत्त 

(c) वात्स्यायन

(d) हर्षवर्धन

Ans:- (d) 


48. ह्वेनत्सांग के सम्मानार्थ एवं महायान धर्म के प्रचारार्थ हर्षवर्धन ने कहाँ महासभा का आयोजन 643 ई० में करवाया?

(a) कन्नौज 

(b) थानेश्वर 

(c) प्रयाग

(d) उज्जैन

Ans:- (a) 


49. 'अग्रहारका अर्थ था-

(a) ब्राह्मणों को दिया जाने वाला कर-मुक्त भूमि अनुदान

(b) धर्मनिरपेक्ष अधिकारियों को दिया जाने वाला भू-अनुदान

(c) सैनिक अधिकारियों को दिया जानेवाला भू-अनुदान

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a) 


50. हर्ष के काल में भू-राजस्व की सीमा थी-

(a) 1/10 से 1/16

(b) 1/6 से 1/10

(c) 1/4 से 1/6

(d) 1/3 से 1/4

Ans:- (b) 




1 2 3 4
NEXT