यूरोपीयों का आगमन 


46. किस मुगल बादशाह ने अंग्रेजों से 1.5 लाख रुपये मुआवजा के तौर पर वसूल किए

(a) शाहजहाँ 

(b) जहाँगीर

(c) औरंगजेब

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (c) 


47. अंग्रेजों को सुतानातीकालिकता एवं गोविंदपुर नामक तीन गाँवो की जमींदारी खरीदने की अनुमति देनेवाला बंगाल का मुगल सूबेदार था-

(a) शाह शुजा

(b) इब्राहिम खाँ

(c) शाइस्ता खाँ

(d) अजीम-उश्-शान

Ans:- (d) 


48. किसके द्वारा जारी फरमान को अंग्रेज और्म ने 'बंगाल में ब्रिटिश व्यापार का मैग्नाकार्टाबनाया?

(a) शाह शुजा द्वारा जारी निशान

(b) फर्रुखसियर द्वारा जारी फरमान

(c) औरंगजेब द्वारा जारी फरमान

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (b) 


49. निम्नलिखित में से कौन अंग्रेज जहाँगीर के समय में भारत नहीं आया था?

(a) विलियम हाकिन्स

(b) सर टामस रो

(c) पादरी एडवर्ड टैरी

(d) राल्फ फिच

Ans:- (d) 


50. बंगाल में अंग्रेजों की कंपनी के बारे में किसने कहा 'यह एक कुत्सित या नीचझगड़ालू लोगों और बेईमान व्यापारियों की कंपनी है'?

(a) शाइस्ता खाँ

(b) अजीम-उश्-शान

(c) शाह शुजा

(d) इब्राहिम खाँ

Ans:- (a) 


51. फ्रांसीसियों को चन्द्रनगर बस्ती किसने भेंट की?

(a) शाह शुजा ने

(b) शाइस्ता खाँ ने

(c) अजीम-उश्-शान ने

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (b) 


52. मुगल बादशाह ने किसे 'नवाबकी पदवी प्रदान की?

(a) डुप्ले

(b) क्लाइव

(c) लाली 

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a) 


53. डुप्ले के संबंध में क्या सही है?

(a) वह पहला व्यक्ति था जिसने भारत में यूरोपीय साम्राज्य (उपनिवेश) की नींव रखी

(b) उसने पहली बार यूरोपीय सेना को भारतीय राजदरबार में भारतीय खर्च पर नियुक्त करवाया था

(c) उसने पहली बार वे हथकण्डे प्रयोग किए जो भारत को जीतने के लिए अंग्रेजों के मार्गदर्शक बने 

(d) उपर्युक्त सभी 

Ans:- (d) 


54. निम्नलिखित में कौन-सा युद्ध निर्णायक था जिसमें फ्रांसीसी हार गए और युद्ध अंग्रेजों की सर्वोच्चता स्थापित हो गई

(a) वांडीवाश का युद्ध (1760)

(b) बेदरा का युद्ध (1759)

(c) प्लासी का युद्ध (1757)

(d) बक्सर का युद्ध (1764)

Ans:- (a) 


55. कौन-सा युद्ध यूरोपीय आंग्ल-फ्रांसीसी युद्ध का विस्तार नहीं था?

(a) प्रथम कर्नाटक युद्ध (1746-48)

(b) द्वितीय कर्नाटक युद्ध (1749-54)

(c) तृतीय कर्नाटक युद्ध (1758-63) 

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (b) 


56. प्रथम कर्नाटक युद्ध की समाप्ति किस संधि से हुई?

(a) ए ला शापेल की संधि

(b) गोडेहू की संधि

(c) पाण्डिचेरी की संधि

(d) पेरिस की संधि

Ans:- (a) 


57. वांडीवाश के युद्ध (1760) में अंग्रेजों का नेतृत्व किसने किया?

(a) सर आयर कूट

(b) टामस स्मिथ

(c) टामस रो

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a) 


58. कर्नाटक का तृतीय युद्ध किस संधि के फलस्वरूप समाप्त हुआ?

(a) एला शापेल की संधि

(b) गोडेहू की संधि

(c) पेरिस की संधि

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (c) 


59. फ्रांस की सरकार ने किस वर्ष भारत स्थित फ्रांसीसी बस्तियों का अधिकार भारत सरकार को सौंप दिए?

(a) 1951 ई.

(b) 1954 ई.

(c) 1961 ई.

(d) 1955 ई.

Ans:- (b) 


60. निम्नलिखित यूरोपियनों में से कौन-सा एक स्वतंत्रता-पूर्व भारत में व्यापारी के रूप में सबसे अंत में आये?

(a) डच

(b) इंगलिश

(c) फ्रांसीसी

(d) पुर्तगाली

Ans:- (c) 




3 4 5 6