गुप्त-उत्तर काल / वर्धन वंश 


16. कवि बाणभट्ट निवासी था-

(a) पाटलिपुत्र का

(b) थानेश्वर का

(c) भोजपुर का

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (b) 


17. 'नागानंदका रचनाकार कौन था?

(a) बाणभट्ट

(b) हर्षवर्धन

(c) भवभूति

(d) भास 

Ans:- (b) 


18. सम्राट् हर्षवर्धन ने दो महान् धार्मिक सम्मेलनों का आयोजन किया था-

(a) कन्नौज व प्रयाग में

(b) प्रयाग व थानेश्वर में

(c) थानेश्वर व वल्लभी में

(d) वल्लभी व प्रयाग में

Ans:- (a) 


19. आज भी भारत में ह्वेनसांग को याद करने का मुख्य कारण है-

(a) हर्ष के प्रति सम्मान

(b) नालंदा में अध्ययन

(c) बौद्ध धर्म में आस्था

(d) 'सी-यु-कीकी रचना

Ans:- (d) 


20. हर्षवर्धन के विजयी जीवन में एकमात्र पराजय देनेवाला पुलकेशिन II कहां का शासक था?

(a) वातापी/बादामी

(b) कल्याणी

(c) वेंगी

(d) तंजौर

Ans:- (a) 


21. 641 ई० में किसने चीन के राजा ताई-त्सुंग के पास एक राजदूत भेजा?

(a) राज्यवर्धन

(b) आदित्यवर्धन

(c) प्रभाकरवर्धन

(d) हर्षवर्धन

Ans:- (d) 


22. हर्षवर्धन के भारतीय मिशन के जवाब में चीनी सम्राट् ताई-त्सुंग ने तीन चीनी मिशन हर्षवर्धन के दरबार में भेजेजिसमें से एक मिशन हर्षवर्धन के मरणोपरांत पहुंचा। अंतिम मिशन में शामिल उस चीनी राजदूत का क्या नाम हैजिसने हर्ष की मृत्यु के तुरन्त बाद जो घटनाक्रम घटित हुआ उसका विस्तार से वर्णन किया है?

(a) वांग-ह्वेन-त्से

(b) ह्वेन-त्सांग

(c) इत्सिंग

(d) फाह्यान

Ans:- (a) 


23. किस चीनी यात्री को 'वर्तमान शाक्य मुनिएवं 'यात्रियों में राजकुमारकहा जाता है?

(a) फाह्यान

(b) ह्वेनत्सांग 

(c) इत्सिंग

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (b) 


24. कुंभ मेला को प्रारंभ करने का श्रेय किसे दिया जाता है?

(a) अशोक

(b) चन्द्रगुप्त II

(c) हर्षवर्धन

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (c) 


25. नर्मदा नदी पर सम्राट् हर्ष के दक्षिणवर्ती अग्रगमन को रोका-

(a) पुलकेशिन-I ने

(b) पुलकेशिन-II ने

(c) विक्रमादित्य-I ने

(d) विक्रमादित्य-II ने

Ans:- (b) 


26. निम्नलिखित में किसने नालंदा विश्वविद्यालय को 100 ग्रामों की आय दानस्वरूप दिये?

(a) चन्द्रगुप्त मौर्य 

(b) चन्द्रगुप्त I 

(c) चन्द्रगुप्त II 

(d) हर्षवर्धन

Ans:- (d) 


27. 'घटी यंत्र' / 'तुला यंत्रका प्रयोग होता था-

(a) खेत की जुताई के लिए

(b) खेत की सिंचाई के लिए

(c) समय मापने में

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (b) 


28. दक्षिण भारत के संदर्भ में एरीपत्ती का अर्थ था-

(a) जलाशय की भूमि

(b) चारागाह की भूमि

(c) जंगली भूमि

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a) 


29. मौखरि शासकों की राजधानी ……… थी।

(a) थानेश्वर

(b) कन्नौज

(c) पुरुषपुर

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (b) 


30. 'सी-यू-कीनामक यात्रा विवरण निम्नलिखित में से किससे जुड़ा है?

(a) फाहियान

(b) अलबेरुनी

(c) मेगास्थनीज

(d) व्हेन-त्सांग

Ans:- (d) 




1 2 3 4