यूरोपीयों का आगमन 


61. किसे 'भारत में पुर्तगाली साम्राज्य का वास्तविक संस्थापककहा जाता है

(a) फ्रांसिस्को डी अल्मीडा

(b) अल्फांसो डी अल्बुकर्क 

(c) नुनो द कुन्हा

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (b) 


62. अल्बुकर्क ने बीजापुर के किस सुल्तान से गोवा को छीना?

(a) युसूफ आदिल शाह

(b) अली आदिल शाह

(c) मुहम्मद आदिल शाह

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a) 


63. भारत में पहली मुद्रण मशीन (Printing Press) की स्थापना किसने की?

(a) पुर्तगालियों ने

(b) अंग्रेजों ने

(c) फ्रांसीसियों ने

(d) डचों ने

Ans:- (a) 


64. यूरोपीय व्यापारिक कंपनियों के कारखाने (Factory) होते थे-

(a) केवल भण्डारगृह

(b) केवल उत्पादन केन्द्र

(c) भण्डारगृह एवं उत्पादन केन्द्र दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (c) 


65. 1661 ई० में पुर्तगाल के राजा ने अपनी बहन कैथरीन (बेंगाजा) की शादी इंगलैंड के राजा चार्ल्स II से की। इस उपलक्ष्य में उसने कौन-सा भारतीय द्वीप चार्ल्स II को दहेज के रुप में दे दिया?

(a) सूरत

(b) बंबई

(c) खंभात

(d) भड़ौच

Ans:- (b) 


66. 1639 ई० में अंग्रेज फ्रांसिस डे ने कहाँ के शासक से मद्रास को पट्टे पर लिया और वहां एक किलाबंद कोठी बनवाई?

(a) चंद्रगिरि के राजा से

(b) कालीकट के राजा से

(c) बीजापुर के सुल्तान से

(d) गोलकुंडा के सुल्तान से

Ans:- (a) 


67. अंग्रेजों ने पूर्वी भारत में पहली बार उड़ीसा में महानदी के मुहाने (डेल्टा) पर हरिहरपुरबालासोर एवं पीपली में फैक्ट्रियां कब स्थापित की?

(a) 1633 ई० में 

(b) 1651 ई० में 

(c) 1608 ई० में 

(d) 1613 ई० में

Ans:- (a) 


68. शाहजहाँ के पुत्र एवं बंगाल के तत्कालीन सूबेदार शाह शुजा से ब्रिटिश कंपनी को 'निशान' (शाहजादों द्वारा जारी आदेशपत्र) कब प्राप्त हुआ जिसमें कंपनी को 3000 रु० वार्षिक कर के बदले व्यापार का विशेषाधिकार मिला?

(a) 1651 ई० में

(b) 1688 ई० में

(c) 1661 ई० में

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a) 


69. किस बादशाह के आदेश पर मुगल सेना ने 1686 ई० में हुगली पर आक्रमण कर अंग्रेजों को निकाल बाहर किया?

(a) औरंगजेब

(b) शाहजहाँ

(c) जहाँगीर

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a) 


70. 30 सितम्बर 1716 को मुगल बादशाह फर्रुखसियर द्वारा ब्रिटिश कंपनी के नाम जारी फरमान के संबंध में क्या सही है?

(a) इसके द्वारा कंपनी को केवल 3000 रु० के वार्षिक खराज पर निःशुल्क व्यापार करने का अधिकार मिला 

(b) इसके द्वारा कलकत्ता के आसपास के गाँवों को किराये पर खरीदने की अनुमति मिली

(c) इसके द्वारा बंगाल के शाही मुद्रणालय में सिक्का ढालने की अनुमति मिली

(d) उपर्युक्त सभी

Ans:- (d) 


71. फ्रैंसिस मार्टिन ने बीजापुर के सुल्तान सिकंदर आदिल शाह के अधीनस्थ वलिकोण्डपुरम के मुस्लिम सूबेदार शेर खान लोदी से 'पहुंचरीनामक एक छोटा गाँव प्राप्त किया। मार्टिन ने पर्युचरी का विकास किसके रूप में किया?

(a) पाण्डिचेरी के रूप में

(b) चन्द्रनगर के रूप में

(c) चिनसुरा के रूप में

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a) 


72. पाण्डिचेरी के गवर्नर जनरल बनने के पूर्व डुप्ले कहाँ का गवर्नर नियुक्त किया गया था?

(a) चन्द्रनगर 

(b) चिनसुरा

(c) पुलीकट 

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a) 


73. डुप्ले के बाद पाण्डिचेरी का गवर्नर जनरल कौन बना?

(a) गोडेहू

(b) फ्रैसिस मार्टिन

(c) लाली

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a) 


74. भारत का बादशाह उस समय कौन था जब ब्रिटेन की ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना हुई थी?

(a) औरंगजेब

(b) जहाँगीर

(c) अकबर

(d) हुमायूं

Ans:- (c) 


75. 15 अगस्त, 1947 के बाद भी भारत का कौन-सा भाग पुर्तगाल के अधीन बना रहा?

(a) गोवा

(b) सिक्किम

(c) पाण्डिचेरी

(d) अण्डमान एवं निकोबार

Ans:- (a) 




3 4 5 6