मौर्य काल 


76. अशोक द्वारा कलिंग पर चढ़ाई की जानकारी के लिए कौन सबसे महत्त्वपूर्ण स्रोत है?

(a) महावंश

(b) दिव्यावदान

(c) 13वाँ वृहत शिलालेख

(d) 7वाँ स्तम्भ अभिलेख

Ans:- (c) 


77. किस शिलालेख में अशोक की यह घोषणा अंकित है 'किसी भी समयचाहे मैं खाता रहूँ या रानी के साथ विश्राम करता रहूँ या मैं अपने अंतःशाला में रहूँमैं जहाँ भी रहूँमेरे महामात्य मुझे सार्वजनिक कार्य के लिए संपर्क कर सकते हैं'?

(a) 2रे शिलालेख

(b) 4थे शिलालेख

(c) 5वें शिलालेख

(d) 6ठे शिलालेख

Ans:- (d) 


78. विशाखदत्त के प्राचीन भारतीय नाटक 'मुद्राराक्षसकी विषय वस्तु है- 

(a) प्राचीन हिन्दू जनश्रुति के देवताओं और राक्षसों के बीच संघर्ष के बारे में

(b) एक आर्य राजकुमार और एक कबीलाई महिला की प्रेमकथा के बारे में

(c) दो आर्य कबीलों के बीच सत्ता के संघर्ष की कथा के बारे में

(d) चन्द्रगुप्त मौर्य के समय में राजदरबार की दुरभिसंधियों के बारे में

Ans:- (d) 


79. निम्नलिखित वक्तव्यों में कौन-सा एक वक्तव्य अशोक के प्रस्तर स्तंभों के बारे में गलत है?

(a) इन पर बढ़िया पालिश है

(b) ये अखंड हैं

(c) स्तंभों का शैफ्ट शुण्डाकार है

(d) ये स्थापत्य संरचना के भाग हैं

Ans:- (d)


80. अत्यन्त पॉलिश किये गये एकाश्म अशोक स्तम्भ जिस पाण्डुरंजित बाडुकाश्म के एकल टुकड़ों में तक्षित किये गयेउसे साधारणतः कहाँ की खदानों से निकाला गया?

(a) मिर्जापुर के समीप चुनार

(b) डौरियानंदन गढ़

(c) वाराणसी के समीप सारनाथ

(d) भुवनेश्वर के समीप उदयगिरि

Ans:- (a) 


81. 'अर्थशास्त्रमें उल्लिखित सप्तांग में शामिल थे-

(a) राजाक्षेत्रप्रशासन एवं कोष

(b) संगीतनृत्यराग एवं मल्ल-युद्ध 

(c) मंत्रीअसैन्य सेवकअधीनस्थमुद्रा-निर्माण से संबद्ध कर्मचारी

(d) राजकुमारआचार्यव्यापारी एवं साधु

Ans:- (a) 


82. निम्नलिखित में से किस उभारदार मूर्तिशिल्प (relief sculpture) शिलालेख में अशोक के प्रस्तर रूपचित्र के साथ 'राण्यो अशोक' (राजा अशोक) उल्लिखित है?

(a) कंगनहल्ली

(b) साँची

(c) शहबाजगढ़ी

(d) सोहगौरा

Ans:- (a) 




3 4 5 6
NEXT