संविधान सभा 


1. 1922 ई. में निम्नलिखित में से किसके द्वारा यह उद्गार व्यक्त किया गया कि "भारतीय संविधान भारतीयों की इच्छानुसार होगा"?

(a) महात्मा गाँधी

(b) मोतीलाल नेहरू

(c) गोपालकृष्ण गोखले

(d) बाल गंगाधर तिलक

Ans:- (a) 


2. 1924 ई. में किसके द्वारा ब्रिटिश सरकार से यह माँग की गई कि भारतीय संविधान के निर्माण के लिए संविधान सभा का गठन किया जाय?

(a) एम. एन. राय

(b) महात्मा गाँधी

(c) मोतीलाल नेहरू

(d) गोपालकृष्ण गोखले

Ans:- (c) 


3. संविधान सभा के विचार का औपचारिक रूप से प्रतिपादन किसके द्वारा किया गया?

(a) मोतीलाल नेहरू

(b) जवाहरलाल नेहरू

(c) एम. एन. राय

(d) महात्मा गाँधी

Ans:- (c) 


4. 1938 में किस व्यक्ति ने वयस्क मताधिकार के आधार पर संविधान सभा के गठन की मांग की?

(a) महात्मा गाँधी

(b) जवाहरलाल नेहरू

(c) सुभाष चन्द्र बोस

(d) वल्लभ भाई पटेल

Ans:- (b) 


5. वर्ष 1942 में किस योजना के तहत यह स्वीकार किया गया कि भारत में एक निर्वाचित संविधान सभा का गठन होगाजो युद्धोपरान्त संविधान का निर्माण करेगी?

(a) क्रिप्स योजना

(b) वेवेल योजना

(c) कैबिनेट मिशन योजना

(d) माउण्टबेटन योजना

Ans:- (a) 


6. संविधान सभा के गठन की मांग सर्वप्रथम 1895 में किसके द्वारा प्रस्तुत की गई?

(a) महात्मा गाँधी

(b) जवाहरलाल नेहरू

(c) बी. आर. अम्बेडकर

(d) बाल गंगाधर तिलक

Ans:- (d) 


7. भारत की संविधान सभा गठित करने का आधार क्या था?

(a) भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस का प्रस्ताव

(b) कैबिनेट मिशन प्लान, 1946

(c) भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम, 1947

(d) भारतीय डोमिनियन के प्रान्तीय / राज्य विधानमण्डल के प्रस्ताव

Ans:- (b) 


8. कैबिनेट मिशन योजना के अनुसार संविधान सभा में कुल कितने सदस्य होने थे?

(a) 389

(b) 409

(c) 429

(d) 505

Ans:- (a) 


9. प्रस्तावित मूल संविधान में कुल सदस्यों का विभाजन किस प्रकार होना निश्चित हुआ था?

(a) ब्रिटिश प्रान्तों के 292 प्रतिनिध

(b) देशी रियासतों के 93 प्रतिनिधि

(c) मुख्य कमिश्नरी क्षेत्रों के 4 प्रतिनिधि

(d) उपर्युक्त सभी

Ans:- (d) 


10. संविधान सभा में विभिन्न प्रान्तों के लिए 292 सदस्यों का निर्वाचन होना था। इनमें से काँग्रेस के कितने प्रतिनिधि निर्वाचित होकर आए?

(a) 195

(b) 208

(c) 225

(d) 235

Ans:- (b) 


11. पुनर्गठन के फलस्वरूप वर्ष 1947 में संविधान सभा के सदस्यों की संख्या कितनी रह गई?

(a) 289

(b) 299

(c) 324

(d) 333

Ans:- (b) 


12. कैबिनेट मिशन योजना के अन्तर्गत संविधान निर्मात्री परिषद् में प्रत्येक प्रान्त की आवंटित सदस्य संख्या निर्धारित करने के लिए एक प्रतिनिधि कितनी जनसंख्या के अनुपात में था?

(a) 8 लाख व्यक्ति

(b) 10 लाख व्यक्ति

(c) 12 लाख व्यक्ति

(d) 15 लाख व्यक्ति

Ans:- (b) 


13. संविधान सभा के सदस्यों को निम्न में से किसने प्रत्यक्ष रूप से निर्वाचित किया?

(a) प्रान्तों की विधानसभा

(b) संघीय व्यवस्थापिका

(c) उपर्युक्त दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a) 


14. संविधान सभा में किस प्रान्त का प्रतिनिधित्व सबसे अधिक था?

(a) बंगाल

(b) चेन्नई

(c) मुम्बई

(d) संयुक्त प्रान्त

Ans:- (d) 


15. संविधान सभा में किस देशी रियासत के प्रतिनिधि ने भाग नहीं लिया था?

(a) जूनागढ़

(b) कश्मीर

(c) हैदराबाद

(d) मैसूर

Ans:- (c) 




BACK
1 2 3 ....