संविधान सभा


31. संविधान सभा के प्रारूप (मसविदा) समिति में सदस्यों की संख्या कितनी थी

(a) 5

(b) 7 

(c) 9 

(d) 11

Ans:- (b) 


32. निम्नलिखित में से कौन भारतीय संविधान की प्रारूपण समिति के सदस्य नहीं थे?

(a) गोपालाचारी आयंगर

(b) अलादि कृष्णास्वामी

(c) बी. आर. अम्बेडकर

(d) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

Ans:- (d) 


33. निम्नलिखित में से कौन प्रारूप (मसविदा) समिति का सदस्य नहीं था?

(a) जवाहरलाल नेहरू

(b) मो. सदाउल्लाह

(c) के. एम. मुंशी

(d) गोपालस्वामी आयंगर

Ans:- (a) 


34. संविधान की प्रारूप समिति के समक्ष प्रस्तावना का प्रस्ताव किसने रखा?

(a) डॉ. वी. आर. अम्बेडकर

(b) बी. एन. राव

(c) महात्मा गाँधी

(d) जवाहरलाल नेहरू 

Ans:- (d) 


35. संविधान सभा में सभी निर्णय किस आधार पर लिये गये?

(a) एकता और अखण्डता

(b) बहुमत

(c) सर्वसम्मति

(d) सहमति और समायोजना

Ans:- (d) 


36. राष्ट्रीय झण्डे की अभिकल्पना को भारत की संविधान सभा में ग्रहण किया गया था-

(a) जुलाई, 1948 में

(b) जुलाई, 1950 में

(c) जुलाई, 1947 में

(d) अगस्त, 1947 में

Ans:- (c) 


37. भारतीय संविधान सभा ने भारतीय राष्ट्रीय ध्वज की रूपरेखा को अंगीकार किया-

(a) 23 अगस्त, 1947

(b) 13 सितम्बर, 1947

(c) 15 अगस्त, 1947

(d) 22 जुलाई, 1947

Ans:- (d) 


38. संविधान सभा ने संविधान को अंतिम रूप से किस दिन पारित किया?

(a) 15 अगस्त, 1947

(b) 15 दिसम्बर, 1948

(c) 26 नवम्बर, 1949

(d) 26 जनवरी, 1950

Ans:- (c) 


39. संविधान सभा अन्तिम रूप से किस दिन आखिरी बार मिली?

(a) 26 नवम्बर, 1949

(b) 5 दिसम्बर, 1949

(c) 24 जनवरी, 1950

(d) 25 जनवरी, 1950

Ans:- (c) 


40. किस दिन से संविधान सभा का अन्तर्कालीन संसद के रूप में आविर्भाव हुआ?

(a) 24 जनवरी, 1950

(b) 25 जनवरी, 1950

(c) 26 जनवरी, 1950

(d) 18 फरवरी, 1950

Ans:- (c) 


41. जिस संविधान सभा द्वारा भारत के संविधान का अधिनियमन किया गयाउसके सदस्य कौन थे?

(a) गवर्नर जनरल द्वारा नामित

(b) राजनीतिक दलों द्वारा नामित

(c) विभिन्न प्रांतों की विधान सभाओं द्वारा नामित

(d) लोगों द्वारा सीधे निर्वाचित

Ans:- (c) 


42. भारत के लिए संविधान सभा की रचना हेतु संविधान सभा का विचार निम्नलिखित में से सर्वप्रथम किसने प्रस्तुत किया?

(a) स्वराज पार्टी ने 1924 में

(b) काँग्रेस पार्टी ने 1936 में

(c) मुस्लिम लीग ने 1942 में

(d) सर्वदल सम्मेलन ने 1946 में 

Ans:- (a) 


43. भारतीय संविधान सभा के प्रथम दिन के अधिवेशन की अध्यक्षता इन्होंने की थी-

(a) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

(b) पंडित जवाहर लाल नेहरू

(c) डॉ. वी. आर. अम्बेडकर

(d) डॉ. सच्चिदानंद सिन्हा

Ans:- (d) 


44. संविधान सभा (पुनर्गठित) में देशी रियासतों के लिए कितने प्रतिनिधि थे?

(a) 100

(b) 70

(c) 85

(d) 65

Ans:- (b) 


45. पुनर्गठित संविधान सभा में विभिन्न प्रान्तों के लिए कितने प्रतिनिधि थे?

(a) 208

(b) 229

(c) 249

(d) 289

Ans:- (b) 




2 3 4 5