ब्रिटिश सत्ता का विस्तार (बंगाल, मैसूर, पंजाब आदि के संदर्भ में)  


31. ईस्ट इंडिया कंपनी और बंगाल के नवाब के बीच जब प्लासी का युद्ध हुआ उस समय मुगल सम्राट् कौन था?

(a) अहमद शाह

(b) अजीजुद्दीन आलमगीर II

(c) मुहम्मद शाह

(d) शाह आलम II 

Ans:- (b) 


32. ईस्ट इंडिया कंपनी के नेतृत्व में राबर्ट क्लाइव का उत्तराधिकारी निम्नलिखित में से कौन था?

(a) बैंटिक

(b) कार्नवालिस

(c) हेस्टिंग्स

(d) वेलेस्ली

Ans:- (c) 


33. नवाब सिराजुद्दौला एवं ईस्ट इंडिया कंपनी के बीच संघर्ष का प्रमुख कारण था-

(a) अंग्रेजों ने सिराजुद्दौला के राज्यारोहण का विरोध किया

(b) अंग्रेजों ने व्यापार छूटों का दुरुयोग किया

(c) अंग्रेजों ने बंगाल में फ्रांसीसियों के उपनिवेश चन्द्रनगर पर हमला किया

(d) काला कारावास (ब्लैक होल) की घटना का होना

Ans:- (b) 


34. काल कोठरी (ब्लैक होल) की घटनाजिसमें 146 में से 123 लोग एक छोटी कोठरी में बंद कर दिए जाने के कारण मर गए थेकहाँ घटी थी?

(a) मुर्शिदाबाद

(b) ढाका 

(c) मुंगेर

(d) कलकत्ता

Ans:- (d) 


35. निम्नलिखित में से ब्रिटिश सरकार का वह गवर्नर जनरल कौन था जिसने भारत में डाक टिकट शुरु किए थे?

(a) लार्ड डलहौजी

(b) लार्ड विलियम बैंटिक

(c) लार्ड कैनिंग

(d) लार्ड आकलैंड

Ans:- (a) 


36. सती प्रथा का अन्त करने तथा ठगी को समाप्त करने का श्रेय किसको जाता है?

(a) लार्ड डलहौजी

(b) लार्ड विलियम बैंटिक

(c) लाई आकलैण्ड

(d) लार्ड कैनिंग

Ans:- (b) 


37. निम्नलिखित में से अवध के स्वायत्त राज्य का संस्थापक कौन थे?

(a) शुजाउद्दौला

(b) सादत खां 'बुरहान-उल-मुल्क'

(c) सफदरजंग

(d) शेर खां

Ans:- (b) 


38. निम्नलिखित में से किसने मीर कासिम तथा शुजाउद्दौला के साथ मिलकर अंग्रेजी ईस्ट इंडिया पर युद्ध घोषित किया और वे बाद में बक्सर के युद्ध में अंग्रेजों से पराजित हुए?

(a) जहाँदार शाह

(b) फर्रुखसियर

(c) मुहम्मद शाह

(d) शाह आलम II

Ans:- (d) 


39. 'प्लासी के युद्ध के बाद भारत के लिए शाश्वत दुःख की काली रात का आरंभ हुआ'- यह किस बंगला कवि का कथन है?

(a) नवीन चन्द्र सेन

(b) बंकिम चन्द्र चटर्जी

(c) रवीन्द्रनाथ टैगोर

(d) काजी नजरुल इस्लाम

Ans:- (a) 


40. किस इतिहासकार ने 1765 ई० से 1772 ई० तक कंपनी के राज्य को (द्वैध शासन के काल को) 'डाकुओं का राज्यकी संज्ञा दी है?

(a) जदुनाथ सरकार

(b) के० एम० पणिक्कर

(c) ताराचंद

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (b) 


41. 'सुरक्षा प्रकोष्ठ नीति' (Ring fence policy) संबंधित है-

(a) वारेन हेस्टिंग्स से

(b) लार्ड डलहौजी से

(c) हेनरी लारेन्स से

(d) लार्ड हेस्टिंग्स से

Ans:- (a) 


42. इलाहाबाद की संधि (1765) के बाद राबर्ट क्लाइव ने मुर्शिदाबाद का उपदीवान किसे बनाया था?

(a) मुहम्मद रजा खान

(b) राजा शिताब राय

(c) राय दुर्लभ

(d) सय्यद गुलाम हुसैन 

Ans:- (a) 


43. निम्नलिखित में से किस भारतीय को राबर्ट क्लाइव ने बिहार का नायब दीवान नियुक्त किया था?

(a) अमीचंद

(b) मानक चंद

(c) राय दुर्लभ

(d) राजा शिताब राय

Ans:- (d) 


44. रणजीत सिंह ने सुप्रसिद्ध कोहिनूर हीरा प्राप्त किया था-

(a) शाह शुजा से

(b) जमां शाह से

(c) दोस्त मुहम्मद से

(d) शेर अली से

Ans:- (a) 


45. ब्रिटिश जनरल जिसने हैदर अली को पोर्टोनोवा के युद्ध में हराया-

(a) कैप्टेन पौपहेम

(b) सर आयरकूट

(c) सर हेक्टर मुनरो

(d) जनरल गोड्डार्ड

Ans:- (b) 




1 2 3 4