भारत का संवैधानिक इतिहास


16. संघीय प्रणाली का पहला प्रयास भारत सरकार अधिनियम ……… द्वारा किया गया था- 

(a) 1909

(b) 1919

(c) 1935

(d) इनमें कोई नहीं

Ans:- (c) 


17. किस अधिनियम की प्रमुख विशेषता प्रांतीय स्वायत्तता थी?

(a) 1935

(b) 1919

(c) 1904

(d) 1858

Ans:- (a) 


18. भारत में सचिव का पद किसके द्वारा निर्मित किया गया था?

(a) मार्ले-मिन्टो सुधार, 1909

(b) भारत सरकार अधिनियम, 1858

(c) भारतीय परिषद अधिनियम, 1861

(d) मोण्टेग्यू-चेम्सफोर्ड सुधार, 1919

Ans:- (b) 


19. 1946 का कैबिनेट मिशन तीन मंत्रियों से गठित था। निम्नलिखित में से कौन इसका सदस्य नहीं था?

(a) लॉर्ड पैथिक लारेन्स

(b) ए. वी. अलेक्जेण्डर

(c) सर स्टैफर्ड क्रिप्स

(d) लॉर्ड एमरी

Ans:- (d) 


20. कैबिनेट मिशन योजना के विषय में कौन-सा सही नहीं है?

(a) प्रान्तीय समूहीकरण (Provincial Grouping)

(b) भारतीय सदस्यों वाला अन्तरिम मंत्रिमण्डल

(c) पाकिस्तान की स्वीकृति

(d) संविधान निर्माण का अधिकार

Ans:- (c) 


21. भारत का संविधान लागू होने तक स्वतंत्रता के पश्चात् इसका शासन किसके अन्तर्गत चलाया गया?

(a) भारतीय नेताओं के परामर्श से बने कानून द्वारा

(b) इंग्लैंड के संविधान के अनुसार

(c) 1935 के भारत सरकार अधिनियम के अनुसार

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans:- (c) 


22. किस भारत सरकार अधिनियम के तहत पहली बार विधायिका में कुछ निर्वाचित प्रतिनिधित्व की मंजूरी दी गई?

(a) भारत सरकार अधिनियम, 1858

(b) भारत सरकार अधिनियम, 1909

(c) भारत सरकार अधिनियम, 1919 

(d) भारत सरकार अधिनियम, 1935

Ans:- (b) 


23. भारत शासन अधिनियम, 1935 द्वारा स्थापित संघ में अवशिष्ट शक्तियाँ किसे दी गई थी?

(a) संघीय विधान मंडल को

(b) गवर्नर जनरल को

(c) प्रांतीय विधान मंडल को

(d) प्रांतीय राज्यपालों को

Ans:- (b) 


24. किस अधिनियम को मोंटेग्यु चेम्सफोर्ड सुधार के नाम से जाना जाता है?

(a) भारत स्वतंत्रता अधिनियम, 1947

(b) भारत शासन अधिनियम, 1919

(c) पिट्स इण्डिया एक्ट, 1784

(d) चार्टर एक्ट, 1813

Ans:- (b) 




1 2 3 4
NEXT