ब्रिटिश शासन का भारतीय अर्थव्यवस्था पर प्रभाव


16. समस्त अंग्रेजी भारत की सर्वाधिक भूमि पर (51% भूमि पर) अपनाई गई भूराजस्व व्यवस्था थी-

(a) स्थायी बंदोबस्त

(b) रैय्यतवाड़ी व्यवस्था

(c) महालवाड़ी व्यवस्था

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (b) 


17. भारत में उपनिवेशी काल में 'ह्विटली आयोग' (1929) का उद्देश्य था-

(a) और आगे राजनीतिक सुधारों के लिए भारत की क्षमता का परीक्षण 

(b) श्रमिकों की मौजूदा परिस्थितियों पर प्रतिवेदन पर सिफारिशें प्रस्तुत करना

(c) भारत में वित्तीय सुधारों के लिए परियोजना तैयार करना

(d) भारत में प्रशासनिक सेवाओं के लिए विस्तृत पद्धति विकसित करना।

Ans:- (b) 


18. ब्रिटिश शासन के दौरान भारत में उद्योगों का कोई स्वतंत्र विकास नहीं हुआ। इसका कारण था-

(a) भारी उद्योगों का अभाव

(b) विदेशी पूँजी की कमी

(c) प्राकृतिक संसाधनों की कमी

(d) धनिक वर्ग द्वारा भूसंपत्ति में निवेश करने को तरजीह / प्राथमिकता 

Ans:- (a) 


19. यद्यपि भारत के व्यापार पर 1813 के चार्टर एक्ट द्वारा कंपनी के एकाधिकार को समाप्त कर दिया गयापरन्तु फिर भी किस वस्तु का व्यापार केवल कंपनी के लिए ही सुरक्षित रखा गया?

(a) कागज

(b) जूट

(c) चाय

(d) चीनी

Ans:- (c) 


20. ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी का व्यापारिक अधिकार अंतिम रूप से किस एक्ट के तहत समाप्त किया गया?

(a) 1813 का चार्टर एक्ट

(b) 1833 का चार्टर एक्ट

(c) 1858 का विक्टोरिया की घोषणा एक्ट

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (b) 


21. भारत में प्रथम रेल लाइन निम्नलिखित में से किसने बिछवाई थी

(a) विलियम डडले

(b) रोजर स्मिथ

(c) लार्ड डलहौजी

(d) वारेन हेस्टिंग्स

Ans:- (c) 


22. भारत से ब्रिटेन की ओर 'सम्पत्ति के अपवहन' (Drain of Wealth) का सिद्धान्त किसने प्रतिपादित किया था?

(a) गोपाल कृष्ण गोखले

(b) दादाभाई नौरोजी

(c) सुरेन्द्र नाथ बनर्जी

(d) लाला लाजपत राय 

Ans:- (b) 


23. 18वीं सदी में बंगाल में वस्त्र उद्योग के पतन के लिए उत्तरदायी कारण था-

(a) उत्पादन की गुणवत्ता में कभी

(b) कच्चे माल की अनुपलब्धता

(c) ब्रिटेन को निर्यात करनेवाले माल पर उच्च तटकर

(d) कारीगरों की अनुपलब्धता

Ans:- (c) 


24. नील कृषकों की दुर्दशा पर लिखी गई पुस्तक 'नील दर्पणके लेखक कौन थे?

(a) बंकिमचन्द्र चटर्जी

(b) दीनबन्धु मित्र

(c) शरतचन्द्र चटर्जी

(d) रवीन्द्रनाथ ठाकुर

Ans:- (b) 


25. भारत में प्रथम रेल लाईन का निर्माण 1853 ई. में किन नगरों के बीच हुआ?

(a) हावड़ा और श्रीरामपुर

(b) बम्बई और थाणे

(c) मद्रास और गुन्दूर

(d) दिल्ली और आगरा

Ans:- (b) 


26. किसके द्वारा बंगाल और बिहार का स्थायी बंदोबस्त / इस्तमरारी बंदोबस्त (Permanent Settlement) शुरु किया गया था?

(a) राबर्ट क्लाइव

(b) वारेन हेस्टिंग्स

(c) लर्ड वेलेस्ली

(d) लार्ड कार्नवालिस

Ans:- (d) 


27. ब्रिटिश सरकार ने भारत में स्थायी बंदोबस्त कब लागू किया?

(a) 1753 में

(b) 1793 में

(c) 1762 में

(d) 1803 में

Ans:- (b) 


28. स्वतंत्रता-पूर्व अवधि में ब्रिटिश सरकार द्वारा भारत में आधुनिक शिक्षा के प्रसार का मुख्य उद्देश्य था-

(a) छोटे प्रशासनिक पदों पर नियुक्ति हेतु शिक्षित भारतीयों की आवश्यकता

(b) भारतीय संस्कृति को प्रोत्साहित करना

(c) भारतीय लोगों को आधुनिक बनानाजिससे वे राजनीतिक जिम्मेदारी में भाग ले सकें

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans:- (a) 


29. स्थायी बंदोवस्त के तहत जमींदार को पूरे लगान / भूराजस्व का कितना प्रतिशत राज्य को देना तय किया गया था?

(a) 89% 

(b) 11%

(c) 66% 

(d) 33%

Ans:- (a) 


30. अंग्रेजों द्वारा रैय्यतवाड़ी बंदोबस्त लागू किया गया था-

(a) बंगाल प्रेसीडेंसी

(b) मद्रास प्रेसीडेंसी

(c) बम्बई प्रेसीडेंसी

(d) मद्रास प्रेसीडेंसी एवं बम्बई प्रेसीडेंसी

Ans:- (d) 




1 2 3 4
NEXT