पूर्व मध्यकाल (650 ई. - 1206 ई.)
I. उत्तर भारत (राजपूत काल)


46. किस शासक ने कालिंजर के अजेय दुर्ग का निर्माण करवाया?

(a) नन्नुक चंदेल

(b) यशोवर्मा

(c) धंगदेव

(d) गंडदेव

Ans:- (c) 


47. निम्नलिखित में वह कौन-सा संवत् हैजो कल्चुरियों द्वारा प्रयुक्त किये जाने के कारण कल्चुरि संवत् भी कहलाता है?

(a) विक्रम संवत्

(b) शक संवत

(c) त्रैकूटक संवत

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (c) 


48. किसके राज्यकाल में लक्ष्मीधर ने 'कल्पद्रुमया 'कृत्यकल्प तरुनामक विधि ग्रंथ की रचना की?

(a) चन्द्रदेव

(b) गोविन्दचन्द्र

(c) जयचन्द्र

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (b) 


49. त्रिपक्षीय संघर्ष का आरंभ किस सदी में हुआ

(a) 8वीं सदी ई० में

(b) 7वीं सदी ई० में

(c) 6ठी सदी ई० में

(d) 9वीं सदी ई० में

Ans:- (a) 


50. त्रिपक्षीय संघर्ष का आरंभ और अंत किस राजवंश ने किया?

(a) पाल

(b) प्रतिहार

(c) राष्ट्रकूट

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (b) 


51. त्रिपक्षीय संघर्ष में भाग लेकर उत्तर भारत की राजनीति में हस्तक्षेप करनेवाली और दक्षिण से उत्तर पर आक्रमण करनेवाली दक्षिण की प्रथम शक्ति थे-

(a) राष्ट्रकूट

(b) चोल

(c) विजयनगर

(d) बहमनी

Ans:- (a) 


52. राष्ट्रकूट वंश की राजधानी थी-

(a) मालखंड / मान्यखेत

(b) कन्नौज

(c) दिल्ली

(d) पाटलिपुत्र

Ans:- (a) 


53. हिन्दू विधि की एक प्रसिद्ध पुस्तक 'दायभागके रचयिता थे

(a) विज्ञानेश्वर

(b) मनु

(c) जीमूतवाहन

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (c) 


54. 'रामचरितकी रचना किसने की?

(a) कालिदास

(b) विज्ञानेश्वर

(c) कौटिल्य

(d) संध्याकर नन्दी

Ans:- (d) 


55. पाल वंश के पतन के बाद बंगाल का राजनीतिक नेतृत्व प्रदान किया-

(a) सेन वंश ने

(b) शर्की सुल्तानों ने

(c) खल्जी ने

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a) 


56. सेन वंश का संस्थापक कौन था?

(a) सामंत सेन

(b) विजय सेन

(c) बल्लाल सेन

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a) 


57. किसने 'कुलीन प्रथा'/'कुलीनतावादका आरंभ किया

(a) बल्लाल सेन 

(b) सामंत सेन 

(c) विजय सेन 

(d) लक्ष्मण सेन

Ans:- (a) 


58. कायस्थों का एक जाति के रूप में प्रथम उल्लेख कहाँ मिलता है

(a) याज्ञवल्क्य स्मृति

(b) पराशर स्मृति

(c) ओशनम स्मृति

(d) स्कंद पुराण

Ans:- (c) 


59. 'हिन्दुओं में यह दृढ़ विश्वास है कि अन्य कोई देश उनके देश जैसा श्रेष्ठ नहीं हैकोई राजा उसके राजा के समान नहीं हैउनके शास्त्रों के समान कोई शास्त्र नहीं है'- यह उक्ति किसकी है?

(a) मेगास्थनीज

(b) फाहियान

(c) ह्वेनसांग

(d) अलबेरुनी

Ans:- (d) 


60. गुर्जर प्रतिहार के उज्जयिनी शाखा का संस्थापक कौन था?

(a) हरिश्चन्द

(b) नागभट्ट I

(c) मिहिरभोज

(d) नागभट्ट II

Ans:- (b) 




2 3 4 5