पूर्व मध्यकाल (650 ई. - 1206 ई.)
I. उत्तर भारत (राजपूत काल)


61. ओदंतपुरी विश्वविद्यालय (बिहारशरीफ-नालंदा जिला का मुख्यालयबिहार) का संस्थापक था-

(a) गोपाल

(b) देवपाल

(c) धर्मपाल

(d) महिपाल

Ans:- (a) 


62. मोढेरा का सूर्य मंदिर किस राज्य में स्थित है?

(a) बिहार

(b) गुजरात

(c) उड़ीसा

(d) बंगाल

Ans:- (b) 


63. कल्हण कृत 'राजतरंगिणीमें कुल कितने तरंग हैं?

(a) आठ

(b) नौ

(c) दस

(d) ग्यारह

Ans:- (a) 


64. कश्मीर पर लगभग 50 वर्षों तक शासन करनेवाली रानी दिद्दा मूल रूप से किस वंश की राजकुमारी थी?

(a) कार्कीट वंश

(b) उत्पल वंश

(c) लोहार वंश

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (c) 


65. खजुराहो के मंदिरों का संबंध है-

(a) शैव संप्रदाय से

(b) वैष्णव संप्रदाय से

(c) जैन संप्रदाय से

(d) a, b और तीनों से

Ans:- (d) 


66. किस प्रतिहार शासक ने 'आदिवराहकी उपाधि धारण की?

(a) नागभट्ट I

(b) नागभट्ट II

(c) मिहिरभोज

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (c) 


67. किस विदेशी यात्री ने गुर्जर प्रतिहार वंश को 'अल-गुजरएवं इस वंश के शासकों को 'बौराकहकर पुकारा?

(a) सुलेमान

(b) अलमसूदी

(c) अलबरुनी

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (b) 


68. किसने स्मृति ग्रंथ 'दान सागरएवं ज्योतिष ग्रंथ 'अद्भुत सागरकी रचना की?

(a) सामंत सेन

(b) विजय सेन 

(c) बल्लाल सेन

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (c) 


69. जैन वास्तुकला का प्राचीनतम उदाहरण कहाँ मिलता है?

(a) दिलवाड़ा

(b) खजुराहो

(c) पुरी

(d) वाराणसी

Ans:- (a) 


70. किस ग्रंथ के उल्लेख के आधार पर यह माना जाता है कि मलेच्छों के अत्याचार से त्रस्त होकर महर्षि वशिष्ठ ने अत्याचारियों के विनाश हेतु आबू पर्वत पर एक यज्ञ किया एवं यज्ञ के अग्निकुंड से राजपूत कुलों- परमारचौलुक्य / सोलंकीप्रतिहार एवं चौहान का जन्म हुआ?

(a) मनुस्मृति

(b) रामायण

(c) पृथ्वीराज रासो

(d) राजतरंगिनी

Ans:- (c) 


71. चन्दावर का युद्ध (1194 ई०) किसके मध्य हुआ?

(a) पृथ्वीराज III एवं मुहम्मद गोरी

(b) भीम II एवं मुहम्मद गोरी

(c) जयचन्द्र एवं मुहम्मद गोरी

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (c) 


72. 'नैषेध चरितव 'खण्डन-खण्ड-खाद्यके रचयिता श्रीहर्ष किस शासक के राजकवि थे?

(a) पृथ्वीराज III

(b) कुमारपाल

(c) चन्द्रदेव

(d) जयचन्द्र

Ans:- (d) 



 

2 3 4 5
NEXT