पूर्व मध्यकाल (650 ई. - 1206 ई.)
I. उत्तर भारत (राजपूत काल) |
16. 'पृथ्वीराज रासो'- निम्नलिखित में किसने लिखा था?
(a) भवभूति
(b) जयदेव
(c) चंदबरदाई
(d) बाणभट्ट
Ans:- (c)
17. 1100 ई० में निर्मित मंदिर जो भुवनेश्वर के अन्य मंदिरों पर प्रधानता रखता है, कौन-सा है?
(a) राजा रानी मंदिर
(b) कन्दरिया महादेव
(c) त्रिभुवनेश्वर लिंगराज
(d) मुक्तेश्वर
Ans:- (c)
18. लिंगराज मंदिर की नींव डाली थी-
(a) ययाति केसरी ने
(b) लालातेन्दु केसरी ने
(c) नरसिंहदेव ने
(d) प्रताप रुद्रदेव ने
Ans:- (a)
19. सोमनाथ के मंदिर पर 1025 ई० में महमूद गजनवी के आक्रमण के समय गुजरात का शासक कौन था?
(a) भीमदेव I
(b) भीमदेव II
(c) मूलराज I
(d) मूलराज II
Ans:- (a)
20. हिन्दू विधि पर एक पुस्तक 'मिताक्षरा' किसने लिखी?
(a) नयचन्द्र
(b) अमोघवर्ष
(c) विज्ञानेश्वर
(d) कंबन
Ans:- (c)
21. 'हरिकेलि' नाटक का रचयिता है-
(a) चौहान शासक विग्रहराज IV (वीसलदेव)
(b) परमार शासक भोज
(c) प्रतिहार शासक भोज
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (a)
22. किस नाटक के कुछ अंश अढ़ाई दिन का झोपड़ा मस्जिद की दीवारों पर अंकित है?
(a) हरिकेलि
(b) नागानंद
(c) मालती माधव
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (a)
23. रानी पद्मिनी का नाम अलाउद्दीन खल्जी की चित्तौड़ विजय से जोड़ा जाता है। उसके पति का नाम है-
(a) महाराणा प्रताप सिंह
(b) रणजीत सिंह
(c) राजा मान सिंह
(d) राणा रतन सिंह
Ans:- (d)
24. किसने सोमपुर महाविहार का निर्माण कराया था?
(a) कुमारगुप्त I
(b) हर्ष
(c) धर्मपाल
(d) विजयसेन
Ans:- (c)
25. अजयपाल संस्थापक थे-
(a) अलवर के
(b) भरतपुर के
(c) अजमेर के
(d) चित्तौड़गढ़ के
Ans:- (c)
26. वह प्रथम भारतीय शासक कौन जिससे तुर्क आक्रान्ता मुहम्मद गोरी का सामना हुआ और जिसने मुहम्मद गोरी को परास्त किया?
(a) भीम I
(b) भीम II
(c) कुमारपाल
(d) जयसिह 'सिंहराज
Ans:- (b)
27. खजुराहो स्थित मंदिरों का निर्माण किसने किया था?
(a) होल्कर
(b) सिंधिया
(c) बुंदेला राजपूत
(d) चंदेल राजपूत
Ans:- (d)
28. ब्लैक पगोडा है-
(a) मिस्र में
(b) श्रीलंका में
(c) कोणार्क में
(d) मदुरै में
Ans:- (c)
29. राजस्थान के इतिहास का प्रणेता किसे कहा जाता है?
(a) कर्नल टाड
(b) जदुनाथ सरकार
(c) कनिंघम
(d) विलियम जोन्स
Ans:- (a)
30. निम्नलिखित में से किसे एक नये संवत् चलाने का यश प्राप्त है-
(a) धर्मपाल
(b) देवपाल
(c) विजयसेन
(d) लक्ष्मण सेन
Ans:- (d)
1 | 2 | 3 | .... |
0 Comments