पूर्व मध्यकाल (605 ई. - 1206 ई.)
I. उत्तर भारत (राजपूत काल)


31. निम्नलिखित शहरों में से किसमें लिंगराज मंदिर अवस्थित है?

(a) भुवनेश्वर

(b) बीजापुर

(c) कोलकाता

(d) श्रवणबेलगोला

Ans:- (a) 


32. किस पर स्वामित्व के लिए पालप्रतिहार व राष्ट्रकूट के बीच त्रिपक्षीय संघर्ष हुआ

(a) पाटलिपुत्र

(b) कन्नौज

(c) दिल्ली

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (b) 


33. त्रिपक्षीय संघर्ष की पहल किसने की?

(a) वत्सराज

(b) धर्मपाल

(c) ध्रुव

(d) नागभट्ट II

Ans:- (a) 


34. पाल वंश का संस्थापक कौन था?

(a) गोपाल

(b) धर्मपाल

(c) देवपाल

(d) रामपाल

Ans:- (a) 


35. पाल वंश की राजधानी थी-

(a) मुद्दगिरि / मुंगेर

(b) कन्नौज

(c) दिल्ली

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a) 


36. राष्ट्रकूट वंश का संस्थापक था-

(a) दन्तिदुर्ग / दन्तिवर्मन II

(b) गोविन्द III

(c) कृष्ण I

(d) इन्द्र III

Ans:- (a) 


37. 'कर्पूरमंजरीनाटक के रचयिता राजशेखर को किस प्रतिहार शासक ने संरक्षण दिया?

(a) नागभट्ट I

(b) नागभट्ट II

(c) महेन्द्रपाल I

(d) मिहिरभोज

Ans:- (c) 


38. प्रतिहार स्वयं को …… का वंशज मानते थे जो राम के प्रतिहार (अर्थात् द्वारपाल) थे-

(a) सूर्य

(b) चन्द्र

(c) लक्ष्मण

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (c) 


39. 750 ई० में बंगाल के पाल वंश की स्थापना करनेवाले गोपाल ऐसे शासक थे जिन्हें-

(a) बगैर संघर्ष के राजा घोषित किया गया

(b) संपन्न वर्ग के लोगो ने चुना

(c) सामंती सरदारों ने चुना

(d) उपर्युक्त सभी

Ans:- (c) 


40. किस पाल शासक को गुजराती कवि सोड्दल ने 'उत्तरापथ स्वामिन्कहा?

(a) धर्मपाल

(b) गोपाल

(c) देवपाल

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a) 


41. 9वीं सदी में भारत आए अरब यात्री सुलेमान ने किस साम्राज्य को 'रूहमाकहकर संबोधित किया?

(a) पाल

(b) प्रतिहार

(c) राष्ट्रकूट

(d) सेन

Ans:- (a) 


42. निम्नलिखित में से किस मंदिर परिसर में एक भारी-भरकम नन्दी की मूर्ति है जिसे भारत की विशालतम नन्दी मूर्ति माना जाता है?

(a) वृहदीश्वर मंदिर

(b) लिंगराज मंदिर

(c) कंदरिया महादेव मंदिर

(d) लेपाक्षी मंदिर

Ans:- (c) 


43. 'गीत गोविन्दके रचनाकार जयदेव किसकी सभा को अलंकृत करते थे?

(a) धर्मपाल

(b) देवपाल

(c) विजयसेन

(d) लक्ष्मण सेन

Ans:- (d) 


44. निम्नलिखित में से कौन 'कविराजके नाम से विख्यात था?

(a) भोज परमार

(b) सिंधुराज

(c) मिहिर भोज 

(d) मुंज

Ans:- (a) 


45. उसकी मृत्यु से धारा नगरीविद्या और विद्वान् तीनों ही निराश्रित हो गये (अधधारा निराधारा निरालम्बा सरस्वती / पण्डिता खण्डिता सर्वे भोजराजे दिवंगते) यह उक्ति किस शासक के संबंध में है

(a) भोज परमार 

(b) मिहिर भोज 

(c) सिंधुराज

(d) मुंज

Ans:- (a) 




2 3 4 5