मराठा राज्य (1674 ई. - 1720 ई.)
व मराठा राज्य-संघ (1720 ई. - 1818 ई.)



76. किसके शासनकाल में प्रथम आंग्ल-मराठा युद्ध (1775-82) हुआ?

(a) माधवराव

(b) नारायण राव

(c) माधवराव नारायण

(d) बाजीराव II

Ans:- (c) 


77. मराठा सचिवालय कहलाता था-

(a) फाद

(b) स्वराज

(c) मुघतई 

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a) 


78. तृतीय आंग्ल-मराठा युद्धजो कि अंग्रेजों एवं मराठों के बीच अंतिम युद्ध थाका क्या परिणाम हुआ?

(a) पेशवा का पद समाप्त कर दिया गया एवं बाजीराव II को पेंशनयाफ्ता बनाकर बिठूर (कानपुर के निकट) में रहने के लिए भेज दिया गया।

(b) पेशवा के प्रदेश पूना को अंग्रेजी राज्य में मिला लिया गया।

(c) अन्य छोटे-छोटे मराठा राज्य कंपनी के अधीनस्थ हो गए।

(d) उपर्युक्त सभी।

Ans:- (d) 


79. 1775-82 के प्रथम आंग्ल-मराठा युद्ध का निम्नलिखित में कौन-सा एक परिणाम था?

(a) ब्रिटिश युद्ध जीत गये

(b) मराठा युद्ध जीत गये

(c) किसी भी पक्ष की जीत नहीं हुई

(d) इससे हैदर अली को शक्ति जुटाने में मदद मिली क्योंकि ब्रिटिश और मराठा आपसी युद्ध में लगे थे

Ans:- (c) 


80. शिवाजी का जन्म कब हुआ तथा कब उन्होंने 'छत्रपतिकी उपाधि धारण की?

(a) 1625, 1671 में

(b) 1626, 1675 में

(c) 1627, 1661 में

(d) 1627, 1674 में

Ans:- (d) 


81. शिवाजी की मृत्यु के पश्चात् उत्तराधिकार के लिए किनके बीच लड़ाई हुई?

(a) शंभाजी और शिवाजी की विधवा 

(b) शंभाजी और बाजीराव

(c) राजाराम और शंभाजी

(d) इनमें से कोई नहीं 

Ans:- (c) 


82. पेशवाई (Peshwaship) को कब समाप्त किया गया था?

(a) 1802 में 

(b) 1818 में

(c) 1858 में

(d) 1861 में

Ans:- (b) 




3 4 5 6
NEXT