मराठा राज्य (1674 ई. - 1720 ई.)
व मराठा राज्य-संघ (1720 ई. - 1818 ई.)



31. शिवाजी का राज्याभिषेक कहाँ हुआ था?

(a) रायगढ़

(b) कालानौर

(c) रायचूर

(d) आगरा

Ans:- (a) 


32. शिवाजी को कर्मदर्शन का उपदेश देनेवाले एवं शिवाजी के पुत्र शम्भाजी को मराठों को संगठित करने और महाराष्ट्र धर्म को प्रचारित करने का उपदेश देनेवाले मराठा संत थे-

(a) समर्थ रामदास

(b) तुकाराम

(c) एकनाथ

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a) 


33. शम्भाजी के बाद मराठा शासन को निम्नलिखित में किसने सरल और कारगर बनाया?

(a) राजा राम

(b) बालाजी विश्वनाथ

(c) गंगाबाई

(d) नानाजी देशमुख 

Ans:- (b) 


34. शिवाजी के 'अष्टप्रधानका जो सदस्य विदेशी मामलों की देख-रेख करता थावह था-

(a) पेशवा

(b) सचिव

(c) पंडित राव 

(d) सुमन्त

Ans:- (d) 


35. अपने राज्याभिषेक के उपलक्ष्य में शिवाजी ने क्या नहीं किया?

(a) अपनी एक मुहर बनवायी 

(b) एक नया संवत् चलाया

(c) 'क्षत्रियकुलवतस्मां' (क्षत्रिय परिवारों का आभूषण) एवं 'हँदवधर्मोद्धारक' (हिन्दू धर्म का उद्धारक) की उपाधि धारण की

(d) सभी प्रकार के कर हटा लिए

Ans:- (d) 


36. शिवाजी का अंतिम सैन्य अभियान था-

(a) कर्नाटक अभियान

(b) सलेहर का अभियान

(c) जंजीरा के सिद्दियों के विरुद्ध अभियान

(d) कोंडाणा का अभियान

Ans:- (a) 


37. शिवाजी की भूराजस्व व्यवस्था के संदर्भ में क्या सत्य है?

(a) शिवाजी ने रस्सी द्वारा माप के स्थान पर काठी एवं मानक छड़ी का प्रयोग का प्रचलन किया

(b) भूराजस्व (लगान) की दर आरंभ में कुल उपज का 33% थीजो बाद में बढ़ाकर 40% कर दी गई

(c) शिवाजी ने जमींदारी व जागीरदारी का विरोध करते हुए रैय्यतबाड़ी व्यवस्था को अपनाया

(d) उपर्युक्त में सभी

Ans:- (d) 


38. मराठाकालीन घुड़सवार सेना में एक 'हवलदारके अधीन कितने घुड़सवार होते थे?

(a) 25

(b) 5 

(c) 20 

(d) 15 

Ans:- (a) 


39. मराठाकालीन पैदल सेना में एक 'नायकके अधीन कितने पायक या पैदल सैनिक होते थे?

(a) 9

(b) 3

(c) 15

(d) 25

Ans:- (a) 


40. मराठा मण्डल या मराठा राज्य-संघ (Maratha Confederacy) की स्थापना किस पेशवा के समय में हुई?

(a) बालाजी विश्वनाथ

(b) बाजीराव I

(c) बालाजी बाजीराव

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a) 


41. मुगलों एवं मराठों के बीच हुई 1719 ई० की संधि को रिचर्ड टेम्पल ने 'मराठा साम्राज्य का मैग्नाकार्टाकहा है। यह संधि बालाजी विश्वनाथ एवं सैय्यद बंधुओं ने किसके नाम पर की?

(a) मराठा छत्रपति शाहू एवं मुगल बादशाह रफी-उद-रजात

(b) मराठा छत्रपति राजाराम एवं मुगल बादशाह फर्रुखसियर

(c) मराठा छत्रपति ताराबाई एवं मुगल बादशाह औरंगजेब

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a) 


42. किसे 'लड़ाकू पेशवाऔर 'हिन्दू शक्ति का अवतारकहा जाता था?

(a) बाजीराव I

(b) बालाजी विश्वनाथ

(c) बालाजी बाजीराव

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a) 


43. किस मराठा सरदार ने 1758-59 में पंजाब विजय किया?

(a) रघुजी भोंसले

(b) रघुनाथ राव

(c) मल्हार राव

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (b) 


44. पानीपत के तृतीय युद्ध में मारे जानेवाले दो महत्त्वपूर्ण सैन्य सरदार थे-

(a) विश्वास राव एवं सदाशिव राव भाऊ

(b) विश्वास राव एवं मल्हार राव होल्कर

(c) सदाशिव राव भाऊ एवं मल्हार राव होल्कर

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a) 


45. किस इतिहासकार ने कहा, 'पानीपत का तृतीय युद्ध एक निर्णायक युद्ध था। मराठा सेना की मुकुटमणि वहीं गिर गई थी और इस युद्ध के पश्चात् मराठों के अखिल भारतीय साम्राज्य के स्वप्न नष्ट हो गये''

(a) जदुनाथ सरकार

(b) सरदेसाई

(c) काशीराज पण्डित

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a) 




2 3 4 ...