मराठा राज्य (1674 ई. - 1720 ई.) 
व मराठा-संघ (1720 ई. - 1818 ई.)


61. शिवाजी के बाद किसने गुरिल्ला युद्ध का संचालन किया?

(a) बाजीराव I

(b) सदाशिव राव भाउ

(c) बालाजी विश्वास

(d) बालाजी बाजीराव

Ans:- (a) 


62. किस मराठा पेशवा को 'मैकियावेलीकहा जाता था?

(a) नाना फड़नवीस

(b) बाजीराव I

(c) बालाजी बाजीराव

(d) बालाजी विश्वास

Ans:- (a) 


63. निम्न में किसने पानीपत के तृतीय युद्ध में संगठित मराठा सेना का नेतृत्व किया?

(a) दत्ताजी सिंधिया

(b) विश्वास राव

(c) सदाशिवराव भाऊ

(d) मल्हारराव होल्कर

Ans:- (c) 


64. किसने दिल्ली में मुगल बादशाह की सहायता के लिए रखे गये अपनी सेना का वेतन चुकाने के लिए दिल्ली के दीवान-ए-आम की छत से चांदी निकलवा ली?

(a) सदाशिव राव भाऊ

(b) रघुनाथ राव

(c) मल्हार राव

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a) 


65. 'दो मोती जल में घुल गएसोने की 27 मोहरें खोई गईचांदी और तांबे की जो हानि हुई उसका कोई अनुमान नहीं लगाया जा सकता'- यह किससे संबंधित है?

(a) पानीपत के तृतीय युद्ध में मराठा सेना के विनाश से

(b) प्रथम आंग्ल-मराठा युद्ध से

(c) द्वितीय आंग्ल-मराठा युद्ध से

(d) बेसीन की संधि से

Ans:- (a) 


66. वर्ष 1771 में दिल्ली की गद्दी पर शाह आलम II को पुनर्स्थापित करनेवाला मराठा सरदार धा-

(a) महदाजी सिंधिया

(b) नाना फड़नवीस

(c) मल्हारराव होल्कर

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a) 


67. किसे 'अंतिम महान पेशवाकहा जाता है?

(a) माधवराव नारायण

(b) माधव राव

(c) नारायण राव

(d) रघुानथ राव

Ans:- (b) 


68. किस पेशवा के अबोध होने के कारण मराठा राज्य की देख-रेख 'बड़ा भाई' ('बार भाई') नाम की 12 सदस्यों की एक परिषद् करती थी?

(a) माधव राव

(b) माधवराव नारायण

(c) नारायण राव

(d) रघुनाथ राव

Ans:- (b) 


69. द्वितीय आंग्ल-मराठा युद्ध एवं तृत्तीय आंग्ल-मराठा युद्ध के समय मराठा पेशवा था-

(a) नारायण राव

(b) माधवराव नारायण

(c) बाजीराव II

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (c) 


70. मराठा साम्राज्य का अंतिम पेशवा था-

(a) माधवराव

(b) नारायण राव

(c) माधवराव नारायण

(d) बाजीराव II

Ans:- (d) 


71. तृतीय आंग्ल-मराठा युद्ध (1817-18) के दौरान हुई सबसे अंतिम संधि थी-

(a) नागपुर की संधि

(b) पूना की संधि

(c) मंदसौर की संधि

(d) कानपुर की संधि

Ans:- (d) 


72. किस मराठा सरदार ने सेना का गठन यूरोपीय ढंग से किया?

(a) महदाजी सिंथिया

(b) रघुनाथ राव / राघोबा

(c) मल्हारराव होल्कर

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a) 


73. किसने कहा है कि 'मराठों का उदय आकस्मिक अग्निकांड की भांतिहुआ?

(a) ग्रान्ट डफ

(b) एम. जी. राणाडे

(c) आंद्रेविक

(d) जदुनाथ सरकार

Ans:- (a) 


74. अहमदशाह अब्दाली के भारत पर आक्रमण और पानीपत की तीसरी लड़ाई लड़ने का तात्कालिक कारण क्या था?

(a) वह मराठों द्वारा लाहौर से अपने वायसराय तैमूरशाह के निष्कासन का बदला लेना चाहता था

(b) उसे जालंधर के कुण्ठाग्रस्त राज्यपाल अदीना बेग खाँ ने पंजाब पर आक्रमण करने के लिए आमंत्रित किया

(c) वह मुगल प्रशासन को चहार महल (गुजरातऔरंगाबादसियालकोट तथा पसरूर) के राजस्व का भुगतान न करने के लिए दण्डित करना चाहता था

(d) वह दिल्ली की सीमाओं तक के पंजाब के सभी उपजाऊ मैदानों को हड़पकर अपने राज्य में विलय करना चाहता था

Ans:- (a) 


75. औरंगजेब की मृत्यु के समय मराठा नेतृत्व किसके हाथों में था?

(a) शम्भाजी

(b) राजाराम

(c) जीजाबाई

(d) ताराबाई

Ans:- (d) 




3 4 5 6