मराठा राज्य (1674 ई. - 1720 ई.)

व मराठा राज्य-संघ  (1720 ई. - 1818 ई.)



16. शिवाजी का जन्म कहाँ हुआ था?

(a) शिवनेर के दुर्ग में

(b) रायगढ़ दुर्ग में

(c) पन्हाला दुर्ग में

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a) 


17. शिवाजी औरंगजेब के आगरा दरबार में कब उपस्थित हुए?

(a) 1665 ई० में

(b) 1666 ई० में

(c) 1667 ई० में

(d) 1664 ई० में

Ans:- (b) 


18. शिवाजी द्वारा दुर्गों पर किये गये अधिकार का सही क्रम है-

(a) सिहगढ़ / कोण्डाना-तोरण-पुरन्दर-रायगढ़

(b) तोरण-सिंहगढ़ / कोण्डाना-पुरन्दर-रायगढ़

(c) पुरन्दर-सिंहगढ़ / कोण्डाना-तोरण-रायगढ़

(d) रायगढ़-सिंहगढ़ / कोण्डाना-तोरण-पुरन्दर

Ans:- (a) 


19. शिवाजी को 'राजाकी उपाधि किसने प्रदान की थी?

(a) बीजापुर के शासक ने

(b) अहमदनगर के शासक ने

(c) औरंगजेब ने

(d) महाराजा जयसिंह ने

Ans:- (c) 


20. शिवाजी ने कब 'छत्रपतिकी उपाधि धारण कर अपना राज्याभिषेक करवाया

(a) अप्रैल, 1665

(b) जून, 1675

(c) अप्रैल, 1680

(d) जून, 1674

Ans:- (d) 


21. काशी के किस प्रसिद्ध विद्वान् ने शिवाजी का राज्याभिषेक करवाया?

(a) श्री विश्वेश्वर जी गंगाभट्ट

(b) गुरु रामदास

(c) श्री विश्वनाथ शर्मा

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a) 


22. शिवाजी को 'पहाड़ी चूहाव 'साहसी डाकूकी संज्ञा किसने दी?

(a) जयसिंह

(b) अफजल खाँ

(c) औरंगजेब

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (c) 


23. शिवाजी के समय में 'अष्टप्रधानकहा जाता था-

(a) आठ विद्वानों की सभा को

(b) आठ सर्वाधिक बहादुर सैनिकों कोजो शिवाजी के अंगरक्षक होते थे

(c) आठ मंत्रियों की एक परिषद को

(d) शिवाजी के आठ महत्वपूर्ण सलाहकारों को

Ans:- (c) 


24. 'सर-ए-नौबतका अर्थ था-

(a) सेनापति

(b) धर्म मंत्री

(c) विदेश मंत्री

(d) गृह मंत्री

Ans:- (a) 


25. 'चौथमुगल क्षेत्रों की भूमि एवं पड़ोसी राज्यों की आय का चौथा हिस्सा (25%) होता था। इस कर को किस वंश के शासकों ने वसूला?

(a) राजपूत वंश

(b) मराठा वंश

(c) सिक्ख वंश

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (b) 


26. 'सरदेशमुखीकी वसूली शिवाजी इस आधार पर करते थे कि वे महाराष्ट्र के पुश्तैनी 'सरदेशमुख' (प्रधान मुखिया) हैं। 'सरदेशमुखीराजस्व का कितना प्रतिशत होता था?

(a) 10%

(b) 25%

(c) 20%

(d) 33%

Ans:- (a) 


27. मराठा काल में स्थायी घुड़सवार सेना एवं अस्थायी घुड़सवार सेना कहलाती थी- 

(a) पागा / बरगीर एवं सिलहदार

(b) सिलहदार एवं पागा / बरगीर

(c) पागा एवं बरगीर

(d) बरगीर एवं पागा

Ans:- (a) 


28. शिवाजी ने मजबूत नौसेना का गठन किया था। शिवाजी का सर्वप्रथम नौसैनिक बेड़ा कहाँ स्थापित था?

(a) कोलाबा

(b) जंजीरा

(c) एलीफैन्टा

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a) 


29. किसने 'प्रतिनिधिपद का सृजन कियाजो पदक्रम में पेशवा से भी ऊपर था

(a) शम्भाजी

(b) राजाराम

(c) ताराबाई

(d) शाहू I

Ans:- (b) 


30. शिवाजी के बाद क्रमशः दूसरा छत्रपति एवं दूसरा पेशवा कौन बना

(a) राजाराम एवं रामचन्द्र पंत

(b) शाहू एवं धनाजी यादव

(c) शम्भाजी एवं कवि कलश

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (c) 




1 2 3 ...