मराठा राज्य (1674 ई. - 1720 ई.)
व मराठा राज्य-संघ (1720 ई. - 1818 ई.)


1. मराठों ने सर्वप्रथम किसके अधीन कार्य कर प्रशासनिक अनुभव प्राप्त किया?

(a) देवगिरि के यादवों के अधीन 

(b) बहमनी सल्तनत के अधीन

(c) अहमदनगरबीजापुर व गोलकुण्डा के अधीन

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a) 


2. मराठों के 'बर्गीगिरि' (गुरिल्ला युद्ध प्रणाली / छापामार युद्ध प्रणाली) गुण का सबसे पहले और सबसे अधिक उपयोग किसने किया?

(a) मलिक अम्बर ने

(b) शाहजहाँ ने

(c) जहाँगीर ने

(d) औरंगजेब ने

Ans:- (a) 


3. 'मराठा राज्य का दूसरा संस्थापककिसे कहा जाता है?

(a) राजाराम

(b) बालाजी विश्वनाथ

(c) बाजीराव I

(d) बालाजी बाजीराव

Ans:- (b) 


4. निम्नलिखित यूरोपीय शक्तियों में किसने शिवाजी को तोपें प्रदान की

(a) पुर्तगाली

(b) डच

(c) अंग्रेज

(d) फ्रांसीसी

Ans:- (c) 


5. शिवाजी ने मुगलों को किस संधि के द्वारा किलों को हस्तांतरित किया?

(a) चित्तौड़ की संधि

(b) पुणे की संधि

(c) पुरंदर की संधि

(d) तोरण की संधि

Ans:- (c) 


6. शिवाजी के साम्राज्य की राजधानी कहाँ थी?

(a) पुणे

(b) रायगढ़

(c) कारवाड़

(d) पुरन्दर

Ans:- (b) 


7. पानीपत की तीसरी लड़ाई (1761 ई.) किनके बीच हुई थी

(a) पेशवा बाजीराव II और अहमदशाह अब्दाली

(b) बाबर और इब्राहिम लोदी

(c) अकबर और हेमू

(d) औरंगजेब और तैमूर

Ans:- (a) 


8. शिवाजी सर्वाधिक प्रभावित थे-

(a) मीराबाई से

(b) हजरत महल से

(c) जीजाबाई से

(d) चाँद बीबी से 

Ans:- (c) 


9. 'अष्टप्रधानमंत्रिपरिषद किस शासक के शासनकाल में थी?

(a) टीपू सुल्तान

(b) अकबर

(c) शिवाजी

(d) कृष्णदेव राय

Ans:- (c) 


10. 'दास बोधके रचनाकार हैं-

(a) तुलसीदास

(b) सूरदास

(c) कबीरदास

(d) समर्थ रामदास

Ans:- (d) 


11. लार्ड वेलेस्ली की सहायक संधि (Subsidiary alliance) को स्वीकार करनेवाला पहला मराठा सरदार था-

(a) पेशवा बाजीराव II

(b) रघुजी भोंसले

(c) दौलतराव सिंधिया

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a) 


12. 'सरंजामीप्रथा किससे संबंधित थी?

(a) मराठा भूराजस्व व्यवस्था

(b) तालुकदारी प्रथा

(c) कुतुबशाही प्रशासन

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a) 


13. वह कौन सेनानायक था जिसे बीजापुर के सुल्तान ने 1659 में शिवाजी को जिंदा या मुर्दा पकड़कर लाने के लिए भेजा था

(a) इनायत खाँ 

(b) अफजल खाँ 

(c) शाइस्ता खाँ 

(d) सैयद बांदा

Ans:- (b) 


14. ग्वालियर राज्य की स्थापना किसने की थी?

(a) माधव राव सिंधिया

(b) बाजीराव सिंधिया

(c) महादजी सिंधिया

(d) जीवाजीराव सिंधिया

Ans:- (d) 


15. एक इतिहासकार ने पानीपत की तीसरी लड़ाई को स्वयं देखा। वह कौन था?.

(a) खफी खान

(b) काशीराज पंडित

(c) दत्ताजी पिंगले

(d) हरचरण दास

Ans:- (b) 




BACK
1 2 3 ...