मुग़ल काल (1526 ई. - 1857 ई.)


91. किस युद्ध में बाबर ने 'जिहाद' (धर्मयुद्ध) का नारा दिया, 'तमगानामक कर को समाप्त किया और युद्ध जीतने के उपरांत 'गाजी' (धर्मयोद्धा) की उपाधि धारण की?

(a) खानवा के युद्ध में

(b) घाघरा के युद्ध में

(c) पानीपत के प्रथम युद्ध में

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a) 


92. औरंगजेब ने ज्यादा भवनों का निर्माण नहीं करवाया-

(a) उसे वास्तुकला में कोई रुचि नहीं थी।

(b) राजमिस्त्री उपलब्ध नहीं थे।

(c) वह मितव्ययी था।

(d) उसे अपने शासनकाल में निरंतर युद्ध करने पड़े।

Ans:- (d) 


93. सम्राट् अकबर द्वारा किसको 'जरीक़लमकी उपाधि से अलंकृत किया गया था।

(a) मोहम्मद हुसैन

(b) मुहम्मद खाँ

(c) अब्दुस्समद

(d) मीर सैयद अली

Ans:- (a) 


94. फतेहपुर सीकरी स्थित लाल पत्थर से निर्मित शेख सलीम चिश्ती के मकबरे को किसने संगमरमर का करवाया?

(a) अकबर

(b) जहाँगीर

(c) शाहजहाँ

(d) दारा शिकोह

Ans:- (b) 


95. निम्न में से कौन-सा मुगल बादशाह पहले तो अंग्रेजों का कैदी रहा और बाद में जीवनपर्यन्त मराठों का पेंशनभोगी रहा?

(a) शाहआलम II

(b) बहादुरशाह II 

(c) आलमगीर II

(d) अकबरशाह II 

Ans:- (a) 


96. कौन-सा मकबरा 'द्वितीय ताजमहलकहलाता है?

(a) अनारकली का मकबरा

(b) एतमाद-उद-दौला का मकबरा

(c) राबिया-उद्-दौरानी का मकबरा / बीबी का मकबरा

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (c) 


97. किस बादशाह के अंतर्गत मुगल सेना में सर्वाधिक हिन्दू सेनापति थे?

(a) हुमायूँ

(b) अकबर

(c) जहाँगीर

(d) औरंगजेब

Ans:- (d) 


98. किस इतिहासकार ने अकबर द्वारा प्रतिपादित 'दीन-ए-इलाहीको एक धर्म कहा?

(a) अबुल फजल

(b) अब्दुल कादिर बदायूंनी

(c) निजामुद्दीन अहमद

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a) 


99. 'अनवार-ए-सुहैलीग्रंथ किसका अनुवाद है?

(a) पंचतंत्र

(b) महाभारत 

(c) रामायण

(d) सूरसागर 

Ans:- (a) 


100. जहाँगीर के दरबार में पक्षियों का सबसे बड़ा चित्रकार था-

(a) ख्वाजा अब्दुस्समद

(b) सैयद अली तबरीजी

(c) बसावन

(d) मंसूर

Ans:- (d) 


101. निम्न में से किसने मुगलकाल में ऐतिहासिक विवरण लिखा?

(a) गुलबदन बेगम

(b) नूरजहाँ बेगम

(c) जहाँआरा बेगम

(d) जेबुन्निसा बेगम

Ans:- (a) 


102. प्रसिद्ध संगीतज्ञ तानसेन का मकबरा स्थित है-

(a) आगरा में

(b) ग्वालियर में

(c) झाँसी में

(d) जयपुर में

Ans:- (b) 


103. गुलबदन बेगम पुत्री थी-

(a) बाबर की

(b) हुमायूँ की 

(c) शाहजहाँ की

(d) औरंगजेब की

Ans:- (a) 


104. मुगल प्रशासन में जिले को किस नाम से जाना जाता था?

(a) अहार

(b) दस्तूर

(c) सूबा

(d) सरकार 

Ans:- (d) 


105. किस सिक्ख गुरु की मृत्यु के लिए औरंगजेब जिम्मेदार है?

(a) गुरु गोविंद सिंह

(b) गुरु तेग बहादुर

(c) गुरु रामदास

(d) गुरु अंगददेव

Ans:- (b) 




6 7 8 ....