मुग़ल काल (1526 ई. - 1857 ई.)


61. किस युद्ध में जीतने के उपरांत बाबर ने खजाने का मुँह अमीरोंसगे-संबंधियों आदि के लिए खोल दिए और इस उदारता के लिए उसे 'कलंदरकी उपाधि दी गई?

(a) पानीपत का प्रथम युद्ध (1526)

(b) खानवा का युद्ध (1527)

(c) चंदेरी का युद्ध (1528)

(d) घाघरा का युद्ध (1529)

Ans:- (a) 


62. 'आइन-ए-अकबरीएक महान् ऐतिहासिक कृति निम्नलिखित में से किसके द्वारा लिखी गई थी?

(a) अबुल फजल 

(b) अमीर खुसरो 

(c) फिरोज शाह 

(d) अब्दुल रशीद 

Ans:- (a) 


63. पानीपत की दूसरी लड़ाई (5 अप्रैल, 1556) निम्नलिखित में से किसके बीच हुई थी?

(a) अकबर और हेमू

(b) राजपूत और मुगल

(c) बाबर और इब्राहिम लोदी

(d) सिकंदर और आदिल शाह

Ans:- (a) 


64. अपने काल का महान् संगीतज्ञ तानसेन किसके दरबार में थे?

(a) जहाँगीर

(b) अकबर

(c) शाहजहाँ 

(d) बहादुरशाह

Ans:- (b) 


65. किस मुगल शासक ने भारत की वनस्पतियों और प्राणी जगतऋतुओं और फलों का विशद् विवरण अपनी दैनन्दिनी (डायरी) में दिया है

(a) अकबर

(b) जहाँगीर

(c) बाबर

(d) औरंगजेब

Ans:- (c) 


66. शेरशाह की महानता का द्योतक क्या है?

(a) हुमायूँ के विरुद्ध उसका विजय अभियान

(b) श्रेष्ठ सैन्य नेतृत्व

(c) प्रशासनिक सुधार

(d) धार्मिक सहिष्णुता

Ans:- (c) 


67. मुगल काल की राजभाषा कौन थी?

(a) उर्दू

(b) हिन्दी

(c) अरबी

(d) फारसी

Ans:- (d) 


68. किस मुगल सम्राट् ने सैय्यद भाइयों को गिराया?

(a) बहादुरशाह

(b) रफी-उद्-दौला

(c) शाहजहाँ II

(d) मुहम्मदशाह

Ans:- (d) 


69. निम्नलिखित में से कौन अंतिम मुगल सम्राट् थे?

(a) आलमगीर II

(b) शाह आलम II

(c) बहादुरशाह II

(d) अकबर II

Ans:- (c) 


70. 'मुबइयाननामक पद्य शैली के जन्मदाता बाबर ने अपनी आत्मकथा 'तुजुक-ए-बाबरीकिस भाषा में लिखी?

(a) फारसी में

(b) उर्दू में

(c) तुर्की में

(d) अरबी में

Ans:- (c) 


71. किसने मुगल साम्राज्य की राजधानी को आगरा से दिल्ली स्थानांतरित की

(a) जहाँगीर 

(b) औरंगजेब 

(c) हुमायूँ 

(d) शाहजहाँ

Ans:- (d) 


72. अकबर के युवावस्था में उसका संरक्षक था-

(a) हेमू

(b) फैजी

(c) अबुल फजल

(d) बैरम खाँ 

Ans:- (d) 


73. राजा बीरबल की उपाधि किसे दी गई थी?

(a) महेश दास

(b) राजा भगवान दास

(c) बनमाली दास

(d) राजा टोडरमल

Ans:- (a) 


74. शेरशाह सूरी का मकबरा कहाँ स्थित है?

(a) दिल्ली

(b) आगरा

(c) सासाराम

(d) लाहौर

Ans:- (c) 


75. किस मुगल शासक को 'आलमगीरकहा जाता था?

(a) अकबर

(b) शाहजहाँ

(c) जहाँगीर

(d) औरंगजेब

Ans:- (d) 




4 5 6 ....