मुग़ल काल (1526 ई. - 1857 ई.)


31. बाबर ने पहली बार पश्चिम से कहाँ होकर भारत में प्रवेश किया

(a) कश्मीर

(b) सिंध 

(c) पंजाब

(d) राजस्थान 

Ans:- (c) 


32. हल्दीघाटी का युद्ध कब लड़ा गया?

(a) 1526 ई. में

(b) 1576 ई. में

(c) 1605 ई. में

(d) 1660 ई. में 

Ans:- (b) 


33. फैजी निम्नलिखित में से किसके दरबार में रहा?

(a) हूमायूँ

(b) दारा शिकोह

(c) बहादुरशाह 'जफर'

(d) अकबर 

Ans:- (d) 


34. हुमायूँ का मकबरा कहाँ है?

(a) दिल्ली में

(b) आगरा में

(c) फतेहपुर सीकरी में

(d) काबुल में

Ans:- (a) 


35. किस मुगल शासक ने दो बार शासन किया?

(a) शाहजहाँ

(b) हुमायूँ

(c) बाबर

(d) जहाँगीर

Ans:- (b) 


36. भारत में बीबी का मकबरा स्थित है-

(a) हैदराबाद में

(b) सीकरी में

(c) औरंगाबाद में

(d) बीजापुर में

Ans:- (c) 


37. किस मुगल शासक को उपवनों / उद्यानों में अत्यंत अभिरुचि के कारण 'उपवनों का राजकुमार' / 'मालियों का मुकुटकहा गया?

(a) बाबर

(b) हुमायूँ

(c) अकबर

(d) शाहजहाँ

Ans:- (a) 


38. कौन-सा पहला मुगल शासक था जिसने कुषाण साम्राज्य के पतन के बाद भारतीय साम्राज्य में काबुल व कंधार को शामिल किया?

(a) बाबर

(b) हुमायूँ

(c) अकबर

(d) जहाँगीर

Ans:- (a) 


39. किस युद्ध को जीतने के बाद शेरशाह ने दिल्ली में अफगान सत्ता की स्थापना की?

(a) बिलग्राम का युद्ध

(b) कालिंजर का युद्ध

(c) चौसा का युद्ध

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a) 


40. किस मुगल बादशाह ने जजिया नामक कर पुनः लगाया?

(a) अकबर

(b) जहाँगीर

(c) औरंगजेब 

(d) शाहजहाँ

Ans:- (c) 


41. अकबर के शासनकाल में 'अमलगुजारनामक अधिकारी का कार्य था-

(a) कानून और व्यवस्था संभालना

(b) भूमि राजस्व का मूल्यांकन और संग्रह करना

(c) राजघराने का प्रभारी होना

(d) शाही खजाने की देखभाल करना

Ans:- (b) 


42. शिवाजी ने मुगलों को किस संधि के द्वारा किलों को सत्तान्तरित किया

(a) चित्तौड़

(b) पुणे

(c) पुरंदर 

(d) तोरण

Ans:- (c) 


43. किस वर्ष वैशाखी के दिन 13 अप्रैल को गुरु गोविन्द सिंह ने 'खालसा पंथकी नींव रखी थी?

(a) 1650

(b) 1699

(c) 1750

(d) 1799

Ans:- (b) 


44. दक्षिण में निम्नलिखित में से किसके शासन में मुगल साम्राज्य तमिल राज्य-क्षेत्र तक फैला?

(a) अकबर

(b) औरंगजेब

(c) जहाँगीर

(d) शाहजहाँ

Ans:- (b) 


45. मुगल सत्ता की पुनर्स्थापना हुमायूँ ने कब की?

(a) 1526 ई० में

(b) 1555-56 ई० में

(c) 1565 ई० में

(d) 1658 ई० में

Ans:- (b) 




2 3 4 ....