मुग़ल काल (1526 ई. - 1857 ई.)


76. किसके समय में मलिक मोहम्मद जायसी ने 'पद्मावतकी रचना की?

(a) अकबर

(b) शेरशाह 

(c) बाबर 

(d) औरंगजेब

Ans:- (b) 


77. किसने चौसा की लड़ाई (1539) में हुमायूँ को पराजित किया था?

(a) शेरशाह

(b) महाराणा प्रताप

(c) शिवाजी

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a) 


78. किस मुगल शासक को पहले आगरा में दफनाया गया बाद में उसकी एक अफगान विधवा शव को काबुल ले गयी और वहीं एक बाग में दफनाया?

(a) बाबर

(b) हुमायूँ

(c) अकबर

(d) जहाँगीर

Ans:- (a) 


79. निम्नलिखित भारतीय शासकों में से अकबर के समकालीन कौन थी / था?

(a) रानी दुर्गावती

(b) अहिल्याबाई

(c) मार्तण्ड वर्मा

(d) राजा सवाई जयसिंह

Ans:- (a) 


80. शाहजहाँ ने निम्नलिखित में से किस शहर में मोती मस्जिद बनवाई थी?

(a) दिल्ली

(b) जयपुर

(c) आगरा 

(d) अमरकोट 

Ans:- (c) 


81. किस मुगल बादशाह की मृत्यु दीनपनाह पुस्तकालय की सीढ़ियों से गिरने के कारण हुई?

(a) बाबर

(b) हुमायूँ

(c) अकबर

(d) जहाँगीर

Ans:- (b) 


82. किस मुगल बादशाह के दुर्भाग्य पर व्यंग्य करते हुए लेनपूल ने लिखा है, 'वह जीवन भर ठोकरें खाता रहा और ठोकर खाकर ही उसके जीवन का अंत हुआ'?

(a) बाबर

(b) अकबर

(c) हुमायूँ

(d) शाहजहाँ

Ans:- (c) 


83. निम्नलिखित में से किस मुगल बादशाह को वजीर गाजीउद्दीन ने दिल्ली में दाखिल नहीं होने दिया?

(a) आलमगीर द्वितीय

(b) शाह आलम द्वितीय

(c) अकबर द्वितीय

(d) बहादुरशाह द्वितीय 

Ans:- (b) 


84. दिल्ली के लाल किले का निर्माण किसने करवाया था?

(a) अकबर

(b) नूरजहाँ

(c) जहाँगीर

(d) शाहजहाँ

Ans:- (d) 


84. हुमायूँ द्वारा लड़े गये चार प्रमुख युद्धों का तिथिअनुसार सही क्रम अंकित करेंयुद्ध स्थलों के नाम अंकित हैं-

(a) चौसादौराकन्नौज/बिलग्रामसरहिन्द

(b) दौराचौसाकन्नौज / बिलग्रामसरहिन्द

(c) सरहिन्ददौराचौसाकन्नौज / बिलग्राम

(d) दौराचौसासरहिन्दकन्नौज या बिलग्राम

Ans:- (b) 


86. पानीपत के युद्ध में बाबर की जीत का मुख्य कारण क्या था?

(a) उसकी घुड़सवार सेना

(b) उसकी सैन्य कुशलता

(c) तुलुगमा प्रथा

(d) अफगानों की आपसी फूट

Ans:- (b) 


87. मुमताज महल का असली नाम था-

(a) अर्जुमन्द बानो बेगम

(b) लाडली बेगम

(c) मेहरुन्निसा

(d) रोशन आरा

Ans:- (a) 


88. किस मुगल बादशाह को 'जिन्दा पीरकहा जाता था?

(a) अकबर

(b) औरंगजेब

(c) शाहजहाँ

(d) जहाँगीर

Ans:- (b) 


89. अकबर ने सर्वप्रयम वैवाहिक संबंध राजपूतों के जिस गृह से स्थापित कियेवह था-

(a) बुंदेलों से

(b) कछवाहों से

(c) राठौड़ों से 

(d) सिसोदियों से

Ans:- (b) 


90. मुगलों ने नवरोज / नौरोज का त्योहार लिया- 

(a) पारसियों से 

(b) यहूदियों से 

(c) मंगोलों से

(d) तुर्कों से

Ans:- (a) 




5 6 7 ....