मुग़ल काल (1526 ई. - 1857 ई.)


16. अकबर द्वारा बनावाए गए उपासना-भवन / पूजा-गृह का क्या नाम था?

(a) दीवान-ए-खास 

(b) दीवान-ए-आम

(c) इबादतखाना 

(d) बुलंद दरवाजा

Ans:- (c) 


17. सुप्रसिद्ध संगीतज्ञद्वय - तानसेन और बैजू बावरा किसके शासनकाल में सुविख्यात थे?

(a) जहाँगीर

(b) बहादुरशाह II 'जफर'

(c) अकबर

(d) शाहजहाँ

Ans:- (c) 


18. 'रामचरित मानसके लेखक तुलसीदास किसके शासनकाल से संबंधित थे?

(a) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य

(b) वाजिद अली शाह

(c) हर्षवर्द्धन

(d) अकबर

Ans:- (d) 


19. बाबर मूल रूप से कहाँ का शासक था?

(a) फरगना

(b) कंधार

(c) तक्षशिला

(d) पंजाब

Ans:- (a) 


20. बाबर को भारत पर आक्रमण करने के लिए आमंत्रित करनेवालों में कौन शामिल नहीं था?

(a) पंजाब का सूबेदार दौलत खाँ लोदी व उसका पुत्र दिलावर खां लोदी

(b) इब्राहिम लोदी का चाचा आलम खाँ लोदी

(c) मेवाड़ का शासक राणा सांगा

(d) चंदेरी का शासक मेदिनी राय

Ans:- (d) 


21. मुगल साम्राज्य के दृढ़ीकरण के दृष्टिकोण से सबसे निर्णायक युद्ध था-

(a) पानीपत का प्रथम युद्ध

(b) खानवा का युद्ध

(c) चंदेरी का युद्ध

(d) घाघरा का युद्ध

Ans:- (b) 


22. निम्नलिखित में से किस स्थान पर नादिरशाह ने चढ़ाई नहीं की थी

(a) लाहौर

(b) करनाल 

(c) दिल्ली

(d) कन्नौज 

Ans:- (d) 


23. किसने ऐसे बाग-बगीचेजिसमें बहता पानी होके निर्माण की परंपरा की शुरुआत की थी?

(a) बाबर

(b) शेरशाह

(c) अकबर

(d) शाहजहाँ 

Ans:- (a) 


24. निम्नलिखित में से कौन-सी आत्मकथा है

(a) अकबरनामा

(b) हुमायूँनामा

(c) पादशाहनामा

(d) तुजुक-ए-बाबरी (बाबरनामा)

Ans:- (d) 


25. किस मुगल शासक का दो बार राज्यभिषेक हुआ?

(a) अकबर

(b) जहाँगीर

(c) शाहजहाँ

(d) औरंगजेब

Ans:- (d) 


26. ग्रांड ट्रंक सड़क जोड़ती है-

(a) कोलकाता व मुंबई

(b) दिल्ली व चेन्नई

(c) कोलकाता व अमृतसर

(d) लुधियाना व तिरुपति

Ans:- (c) 


27. वर्ष 1526 ई. में लड़ी गई पानीपत की पहली लड़ाई में बाबर से कौन पराजित हुआ था?

(a) इब्राहिम लोदी

(b) शेरशाह सूरी

(c) मुहम्मद-बिन-तुगलक

(d) अलाउद्दीन खल्जी

Ans:- (a) 


28. अकबर का राज्याभिषेक कहाँ हुआ था?

(a) कालानौर

(b) आगरा

(c) जामा मस्जिद 

(d) सीकरी

Ans:- (a) 


29. गुरु अर्जुनदेव समकालीन थे-

(a) बाबर के

(b) जहाँगीर के

(c) शाहजहाँ के 

(d) अकबर के

Ans:- (b) 


30. किस राजपूत वंश ने अकबर के सामने समर्पण नहीं किया था

(a) सिसोदिया वंश 

(b) परमार वंश 

(c) चौहान वंश 

(d) चंदेल वंश

Ans:- (a) 




1 2 3 ....