मुग़ल काल (1526 ई. - 1857 ई.)


46. मुगल सत्ता की पुनर्स्थापना किस युद्ध में हुमायूँ को मिली विजय के फलस्वरूप हुई?

(a) पानीपत का प्रथम युद्ध

(b) दौरा या दौराहा का पुद्ध

(c) मंदसौर का युद्ध

(d) सरहिन्द का युद्ध

Ans:- (d) 


47. मुगल प्रशासन में 'मुहतसिबथा-

(a) सेना अधिकारी

(b) विदेश विभाग का प्रमुख

(c) लोक आचरण अधिकारी

(d) पत्र-व्यवहार विभाग का अधिकारी

Ans:- (c) 


48. मुगल प्रशासन में 'मदद-ए-माशइंगित करता है-

(a) चुंगी कर

(b) विद्वानों को दी जानेवाली राजस्वमुक्त अनुदत्त भूमि

(c) सैन्य अधिकारियों को दी जानेवाली पेंशन

(d) बुवाई कर

Ans:- (b) 


49. 'दास्तान-ए-अमीर हम्जाका चित्रांकन किसके द्वारा किया गया?

(a) अब्दुस् समद

(b) मंसूर

(c) मीर सैयद अली

(d) अबुल हसन

Ans:- (a) 


50. मस्नवी जो बाबर द्वारा मुस्लिम कानून के नियमों का संग्रह है

(a) मुबायीन

(b) दीवान

(c) प्रोसाडी पर तुर्की संग्रह

(d) बाबरनामा

Ans:- (a) 


51. औरंगजेब द्वारा चलाये जिहाद का अर्थ है-

(a) दार-उल-हर्ब

(b) दार-उल-इस्लाम

(c) पवित्र युद्ध

(d) जजिया

Ans:- (b) 


52. निम्नलिखित में किस इतिहासकार ने शाहजहाँ के शासनकाल को मुगलकाल का 'स्वर्णयुगकहा है?

(a) वी. ए. स्मिथ

(b) जे. एन. सरकार

(c) ए. एल. श्रीवास्तव

(d) इनमें से कोई नहीं 

Ans:- (c) 


53. पटना को प्रांतीय राजधानी बनाया था-

(a) शेरशाह ने

(b) अलाउद्दीन हुसैनशाह ने

(c) इब्राहिम लोदी ने

(d) शहजादा अजीम ने 

Ans:- (a) 


54. 'जाब्ती प्रणालीकिसकी उपज थी?

(a) गयासुद्दीन तुगलक

(b) सिकंदर लोदी

(c) शेरशाह

(d) अकबर

Ans:- (c) 


55. 'जवावितका संबंध किससे था?

(a) राज्य कानून से

(b) मनसब प्रणाली को नियंत्रित करनेवाले कानून

(c) टकसाल से संबंधित कानून

(d) कृषि संबंधित कानून

Ans:- (a) 


56. ईरान के शाह और मुगल शासकों के बीच झगड़े की जड़ क्या थी?

(a) काबुल

(b) कधार

(c) कुंदूज

(d) गजनी

Ans:- (b) 


57. अकबर द्वारा बनाई गई कौन-सी इमारत का नक्शा बौद्ध विहार की तरह है?

(a) पंचमहल

(b) दीवान-ए-खास

(c) जोधाबाई का महल

(d) बुलंद दरवाजा

Ans:- (a) 


58. अंतिम मुगल बादशाह बहादुरशाह जफर था। उनके पिता का नाम था-

(a) अकबरशाह I

(b) अकबरशाह II

(c) औरंगजेब

(d) शाहजहाँ

Ans:- (b) 


59. औरंगजेब ने दक्षिण में जिन दो राज्यों को विजित किया थावे थे-

(a) अहमदनगर एवं बीजापुर

(b) बीदर एवं बीजापुर

(c) बीजापुर एवं गोलकुंडा

(d) गोलकुंडा एवं अहमदनगर

Ans:- (c) 


60. निम्नलिखित मुगल बादशाहों में किसने अपनी आत्मकथा फारसी में लिखी?

(a) बावर

(b) अकबर

(c) जहाँगीर 

(d) औरंगजेब 

Ans:- (c) 




3 4 5 ....