मुग़ल काल (1526 ई. - 1857 ई.)


106. दक्षिण बिहार के उस शासक का क्या नाम था जिने फरीद खाँ को 'शेर खाँकी उपाधि दी थीअपना 'वकील (प्रतिनिधि / उपप्रशासक) एवं अपने पुत्र का 'अतालिक' (संरक्षक व शिक्षक) नियुक्त किया था?

(a) बहार खाँ नूहानी (लोहानी)

(b) हसन खाँ

(c) इब्राहिम लोदी

(d) जलाल खाँ नूहानी

Ans:- (a) 


107. दक्षिण बिहार का वास्तविक शासक बनकर शेर खाँ ने उपाधि धारण की?

(a) हजरत-ए-आला

(b) अमीन-उद्-दौला

(c) शेरशाह

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a) 


108. हुमायूँ और शेर खाँ के मध्य लड़े गये युद्धों में कौन-सा युद्ध निर्णायक था जिसमें विजय के उपरांत शेर खाँ ने 'शेरशाह आलम उल आदिलकी उपाधि धारण की थी?

(a) चुनार का युद्ध

(b) बिलग्राम का युद्ध

(c) चौसा का युद्ध

(d) मच्छीवाड़ा का युद्ध

Ans:- (c) 


109. किस युद्ध को जीतने के बाद शेरशाह ने दिल्ली में द्वितीय अफगान राज्य की स्थापना की?

(a) कन्नौज / विलग्राम का युद्ध

(b) चौसा का युद्ध

(c) कालिंजर का युद्ध

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a) 


110. धरमत का युद्ध (अप्रैल 1658) निम्न में से किनके बीच लड़ा गया

(a) मुहम्मद गोरी और जयचंद 

(b) बाबर और अफगान

(c) औरंगजेब और दारा शिकोह

(d) अहमदशाह दुर्रानी तथा मराठा 

Ans:- (c) 


111. मुगलकाल में निम्नलिखित बंदरगाहों में से किसको बाबुल मक्का (मक्का द्वार) कहा जाता था?

(a) कालीकट

(b) भड़ौच

(c) खम्भात

(d) सूरत 

Ans:- (d) 


112. कंधार के निकल जाने से मुगल साम्राज्य को एक बड़ा धक्का पहुँचा -

(a) प्राकृतिक संसाधनों के दृष्टिकोण से

(b) मध्यवर्ती राज्यक्षेत्र (Buffer territory) के दृष्टिकोण से

(c) संचार व्यवस्था के दृष्टिकोण से

(d) सामरिक महत्त्व के केन्द्र के दृष्टिकोण से

Ans:- (d) 


113. किस अभियान के समय अचानक बारूद में विस्फोट हो जाने के कारण शेरशाह की मृत्यु हो गई?

(a) रायसीन अभियान के समय

(b) मालदेव की सेनाओं से संघर्ष के समय

(c) चित्तौड़ अभियान के समय

(d) कालिंजर अभियान के समय

Ans:- (d) 


114. शेरशाह के बारे में क्या असत्य है?

(a) शेरशाह ने उपज का 1/3 भाग कर के रूप में निर्धारित किया

(b) शेरशाह के समय में किसानों को 'जरीबाना' (सर्वेक्षण शुल्क) तथा 'मुहासिलाना' (कर संग्रह शुल्क) भी चुकाना पड़ता था

(c) भूमि की पैमाइश हेतु शेरशाह ने 32 अंक वाले सिकंदरी गज एवं सन की डंडी का प्रयोग किया

(d)  शेरशाह ने सासाराम में एक सुंदर किले का निर्माण करवाया

Ans:- (d) 


115. शेरशाहकालीन प्रशासन में 'फोतदारथा-

(a) कोषाध्यक्ष

(b) फौजदारी मामलों का प्रधान

(c) दीवानी मामलों का प्रधान

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a) 


116. "शेरशाह द्वारा निर्मित सड़क व सराय 'अफगान साम्राज्य की धमनियाँथी"- यह किसकी उक्ति है?

(a) मोरलैण्ड

(b) परमात्मा शरण

(c) अब्बास खाँ सरवानी

(d) के. आर. कानूनगो

Ans:- (d) 


117. शेरशाह के भूराजस्व व्यवस्था के संदर्भ क्या सही नहीं हैं

(a) भूसर्वेक्षण के आधार पर एक रजिस्टर 'खसरा खतौनीतैयार किया गया

(b) 'राई' (भूराजस्व निर्धारण के लिए फसल दरों की सूची) लागू किया गया 

(c) उपज के आधार पर भूमि की तीन श्रेणियाँ थीं- उत्तममध्यम एवं निम्न

(d) भूराजस्व की दर उपज का 1/6 भाग तय किया गया

Ans:- (d) 


118. शेरशाह ने 'अशर्फी', 'रुपया', 'दामनामक नये सिक्के चलवाए वे जिन धातुओं से बने होते थेवे हैं-

(a) सोनाचाँदीताँबा

(b) सोनाताँबाचाँदी

(c) ताँबाचाँदीसोना

(d) चाँदीचाँदीताँबा

Ans:- (a) 


119. दिल्ली का पुराना किला किसके द्वारा बनवाया गया?

(a) शेरशाह

(b) अकबर

(c) शाहजहाँ

(d) हुमायूँ

Ans:- (a) 


120. हमीदा बानू वेगम थी-

(a) अकबर की माता का नाम

(b) हुमायूँ की माता का नाम

(c) हुमायूँ की पुत्री का नाम

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a) 




7 8 9 10