1. प्लासी की लड़ाई (1757) में अंग्रेजी सेना का नेतृत्व किसने किया ?

(a) राबर्ट क्लाइव ने

(b) हेक्टर मुनरो ने

(c) वारेन हेस्टिंग्स ने

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a)


2. बक्सर के युद्ध (1764) में अंग्रेजी सेना का नेतृत्व करने वाला था-

(a) राबर्ट क्लाइव

(b) वारेन हेस्टिंग्स

(c) हेक्टर मुनरो

(d) चार्ल्स आयर कूट

Ans:- (c)


3. भारत का प्रथम गवर्नर जनरल व वायसराय था-

(a) लाई हेस्टिंग्स

(b) लार्ड कैनिंग

(c) लाई मिण्टो

(d) लार्ड कर्जन

Ans:- (b) 


4. किस सिख गुरु ने फारसी में 'जफरनामालिखा था ?

(a) गुरु हरिराय

(b) गुरु हरिकिशन

(c) गुरु गोविंद सिंह

(d) गुरु तेगबहादुर

Ans:- (c) 


5. भारत में डाक व्यवस्था शुरु करनेवाला ब्रिटिश गवर्नर जनरल था-

(a) लार्ड डलहौजी 

(b) लार्ड वेलेस्ली 

(c) लार्ड आकलैण्ड 

(d) लार्ड बैंटिक

Ans:- (a) 


6. सुगौली की संधि (1816 ई०) किनके बीच संपन्न हुई थी 

(a) ईस्ट इंडिया कंपनी और नेपाल 

(b) ईस्ट इंडिया कंपनी और मिथिला

(c) ईस्ट इंडिया कंपनी और अवघ

(d) अवध का नवाब और नेपाल

Ans:- (a) 


7. टीपू सुल्तान की राजधानी थी-

(a) श्रीरंगपट्टनम

(b) मैसूर

(c) बंगलौर

(d) भाग्यनगर

Ans:- (a) 


8. क्लाइव को बंगाल का गवर्नर बनाया गया-

(a) 1756 ई० में

(b) 1757 ई० में

(c) 1758 ई० में

(d) 1759 ई० में

Ans:- (b) 


9. टीपू सुल्तान की मृत्यु 1799 ई० में कहाँ हुई थी 

(a) मैसूर में 

(b) कुर्ग में

(c) श्रीरंगपट्टनम में

(d) वाडीवाश में

Ans:- (c) 


10. ब्रिटिश सरकार भारतीयों को आधुनिक शिक्षा देना चाहती थीइसमें उनका उद्देश्य क्या था ?

(a) भारत में अपनी राजनीतिक सत्ता की नींव सुदृढ़ करना

(b) भारत में शिक्षा के स्तर को ऊपर उठाना

(c) भारत में जन-साक्षरता का विकास करना

(d) निरक्षर भारतीयों के अंदर व्याप्त अराजकता को दूर करना

Ans:- (a)