1. संविधान सभा द्वारा अंतिम रूप से पारित संविधान में कुल कितने अनुच्छेद और अनुसूचियां थीं?

(a) 375 अनुच्छेद, 7 अनुसूचियाँ

(b) 387 अनुच्छेद, 7 अनुसूचियाँ

(c) 395 अनुच्छेद, 8 अनुसूचियाँ

(d) 395 अनुच्छेद, 10 अनुसूचियाँ

Ans:- (c) 


2. सम्पूर्ण भारतीय संविधान के निर्माण में संविधान सभा को कितना समय लगा?

(a) 2 वर्ष 7 माह 23 दिन

(b) 2 वर्ष 11 माह 18 दिन

(c) 2 वर्ष 11 माह 14 दिन

(d) 2 वर्ष 11 माह 23 दिन

Ans:- (b) 


3. किस दिन से संविधान सभा का अन्तर्कालीन संसद के रूप में आविर्भाव हुआ?

(a) 24 जनवरी, 1950

(b) 25 जनवरी, 1950

(c) 26 जनवरी, 1950

(d) 18 फरवरी, 1950

Ans:- (c) 


4. संविधान सभा के अस्थायी अध्यक्ष कौन थे?

(a) बी. आर. अम्बेडकर

(b) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

(c) सच्चिदानंद सिन्हा

(d) के. एम. मुंशी

Ans:- (c) 


5. संविधान सभा के स्थायी अध्यक्ष कौन थे?

(a) बी. एन. राव

(b) बी. आर. अम्बेडकर

(c) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

(d) सच्चिदानंद सिन्हा

Ans:- (c) 


6. 11 दिसम्बर, 1946 को किसे संविधान सभा का स्थायी अध्यक्ष चुना गया था?

(a) जवाहरलाल नेहरू

(b) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

(c) बी. आर. अम्बेडकर

(d) के. एम. मुंशी

Ans:- (b) 


7. संविधान सभा के संवैधानिक सलाहकार कौन थे?

(a) शरत चन्द्र बोस

(b) के. एम. मुंशी

(c) रफी अहमद किदवई

(d) वेनेगल नर्सिंग राव

Ans:- (d) 


8. संविधान सभा में सभी निर्णय किस आधार पर लिये गये?

(a) एकता और अखण्डता

(b) बहुमत

(c) सर्वसम्मति

(d) सहमति और समायोजना

Ans:- (d) 


9. संविधान सभा ने संविधान को अंतिम रूप से किस दिन पारित किया?

(a) 15 अगस्त, 1947

(b) 15 दिसम्बर, 1948

(c) 26 नवम्बर, 1949

(d) 26 जनवरी, 1950

Ans:- (c) 


10. संविधान सभा के कितने उपस्थित सदस्यों ने संविधान पर हस्ताक्षर किया?

(a) 262

(b) 284

(c) 287

(d) 289

Ans:- (b)