पूर्व मध्यकाल (650 ई. - 1206 ई.)
उत्तर भारत (राजपूत काल)


1. पूर्व मध्यकालीन भारतीय इतिहास में 750 ई० से 1200 ई० तक का समय मुख्यतः माना जाता है (उत्तर भारत के संदर्भ में) -

(a) संक्रमण काल

(b) राजपूत काल

(c) भारत पर तुर्क आक्रमण का काल

(d) उपर्युक्त सभी

Ans:- (b) 


2. निम्नलिखित में से भारत पर पहली बार आक्रमण करने वाला कौन था?

(a) अफगान

(b) मंगोल

(c) अरब

(d) तुर्क

Ans:- (c) 


3. 'ढिल्लिका' (दिल्ली) नगर की स्थापना की थी-

(a) चौहानों ने

(b) तोमरों ने

(c) परमारों ने

(d) प्रतिहारों ने

Ans:- (b) 


4. उस शासक का नाम क्या है जिसने विजय स्तम्भ का निर्माण कराया था?

(a) राणा कुम्भा

(b) राणा सांगा

(c) राणा रतन सिंह

(d) राणा हमीर

Ans:- (a) 


5. दिलवाड़ा मंदिर कहाँ पर स्थित है?

(a) श्रवणबेलगोला

(b) पारसनाथ पर्वत

(c) इंदौर

(d) आबू पर्वत

Ans:- (d) 


6. विजय स्तंभ कहाँ स्थित है?

(a) देहली

(b) झाँसी

(c) चित्तौड़गढ़

(d) सीकरी

Ans:- (c) 


7. विक्रमशिला शिक्षा केन्द्र के संस्थापक का नाम है-

(a) देवपाल 

(b) धर्मपाल

(c) नयपाल

(d) नरेन्द्रपाल

Ans:- (b) 


8. भारत में प्रथम आक्रमणकारी था-

(a) कुतुबुद्दीन ऐबक

(b) महमूद गजनवी

(c) मुहम्मद-बिन-कासिम

(d) मुहम्मद गोरी 

Ans:- (c) 


9. जगन्नाथ मंदिर किस राज्य में है?

(a) बंगाल

(b) उड़ीसा

(c) केरल

(d) उत्तर प्रदेश

Ans:- (b) 


10. भुवनेश्वर तथा पुरी के मंदिर किस शैली से निर्मित हैं?

(a) नागर

(b) द्रविड़

(c) वेसर

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a) 


11. पुरी में स्थित कोणार्क के विशाल सूर्यदेव के मंदिर के निर्माता थे- 

(a) नरसिंह-1

(b) कपिलेन्द्र

(c) पुरुषोत्तम 

(d) चोड गंग 

Ans:- (a) 


12. समरांगण सूत्रधार का विषय है

(a) स्थापत्य शास्त्र 

(b) खगोल विज्ञान 

(c) योग शास्त्र 

(d) काव्य शास्त्र 

Ans:- (a) 


13. किस शासक के राजदरबार में जैन आचार्य हेमचन्द्र को संरक्षण मिला?

(a) जयसिह 'सिद्धराज'

(b) कुमार पाल

(c) a और दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (c) 


14. 712 ई० में सिंध पर अरबों के आक्रमण के समय वहाँ का शासक कौन था?

(a) दाहिरयाह

(b) दाहिर

(c) चच

(d) राय सहसी

Ans:- (b) 


15. सर्वप्रथम भारत में 'जजिया करलगाने का श्रेय सिंध के विजेता मुहम्मद बिन कासिम को दिया जाता है। उसने किस वर्ग को इस कर से पूर्णतः मुक्त रखा?

(a) मुसलमानों को

(b) बौद्धों को

(c) ब्राह्मणों को

(d) निम्न जाति के लोगों को

Ans:- (c) 




BACK
1 2 3 ....