World GK - 10


1. विश्व का प्राकृतिक प्रदेशों में बाँटने का प्रथम प्रयास किसने किया ?

(A) टेलर

(B) हरबर्टसन

(C) हार्टशोर्न

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (B)


2. सबसे अधिक टैगा वन किस क्षेत्र में पाये जाते हैं ?

(A) साइबेरिया

(B) चिली

(C) आस्ट्रेलिया

(D) अफगानिस्तान

Ans:- (A)


3. 'अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवसकिस दिन मनाया जाता है ?

(A) 8 मार्च

(B) 8 फरवरी

(C) 8 जनवरी

(D) 8 अगस्त

Ans:- (A)


4. 'विश्व पर्यटन दिवसकिस दिन मनाया जाता है ?

(A) 27 सितम्बर

(B) 27 दिसम्बर

(C) 27 फरवरी

(D) 19 अप्रैल

Ans:- (A)


5. 'विश्व ऊर्जा दिवसकिस दिन मनाया जाता है ?

(A) 14 सितम्बर

(B) 14 दिसम्बर

(C) 15 दिसम्बर

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (B)


6. 'विश्व साक्षरता दिवसकिस दिन मनाया जाता है ?

(A) 8 अगस्त

(B) 8 सितम्बर

(C) 8 दिसम्बर

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (B)


7. 'विश्व गरीबी उन्मूलन दिवसकिस दिन मनाया जाता है ?

(A) 17 जून

(B) 17 जुलाई

(C) 17 नवम्बर

(D) 17 अक्टूबर

Ans:- (D)


8. द समर पालेस (The Summer Palace) कहाँ स्थित है ?

(A) इंग्लेंड

(B) रुस

(C) स्वेडिन

(D) चीन

Ans:- (D)


9. द टॉपकापी पॅलेस ( Topkapi Palace) कहाँ स्थित है ?

(A) स्वेडिन

(B) टर्की

(C) फिनलैण्ड

(D) तिब्बत

Ans:- (B)


10. विश्व जनसंख्या कब अरब से ऊपर पँहुच गई?

(A) 1770

(B) 1600

(C) 1800

(D) 1900

Ans:- (C)


11. ग्रैंड कैनयन नॅशनल पार्क किस देश मे स्थित है ?

(A) मैक्सिको

(B) यूनान

(C) द युनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका

(D) फ्रांस

Ans:- (C)


12. किस राष्ट्र को "लेबनान में तेल रिसाव से नुकसान के कारण" संयुक्त राष्ट्र द्वारा दंडित किया गया है ?

(A) ईरान

(B) इराक

(C) इजराइल

(D) सीरिया

Ans:- (C)


13. निम्नलिखित में कौन-सा देश "Land of Thunderbolt" के नाम से जाना जाता है ?

(A) नेपाल

(B) न्यूजीलैंड

(C) लद्दाख

(D) भूटान

Ans:- (D)


14. पिरेनीज पर्वत निम्नलिखित में से किन-किन देशों के बीच स्थित है?

(A) फ़्रांस और स्पेन

(B) बुल्गारिया व यूनान

(C) इटली और फ़्रांस

(D) इंग्लैंड और आयरलैंड

Ans:- (A)


15. माउंट ताईं (Mount Tai) जो युनेसको ने विश्व-विरासत की सू्ची मे शमिल कर रखा है किस देश मे स्थित है ?

(A) इंडोनेशिया

(B) स्पेन

(C) जापान

(D) चीन

Ans:- (D)


16. द रॉयल पॅलेस ऑफ मॅड्रिड कहाँ पर स्थित है ?

(A) बुल्गरिआ

(B) सिडनी

(C) स्पेन

(D) उक्रैने

Ans:- (C)


17. इटली की तलवार किसे कहा गया है

(A) मेजिनी

(B) कैवूर

(C) गैरीबाल्डी

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (C)


18. एल मिस्टी (El Misti) ज्वालामुखी किस देश में है ?

(A) चिली

(B) पेरू

(C) कोलंबिया

(D) इटली

Ans:- (B)


19. द विंटर पॅलेस (The Winter Palace) कहाँ निर्मित है ?

(A) इटली

(B) कनाडा

(C) रशिया

(D) इंग्लेंड

Ans:- (C)


20. द म्यूज़ीयम ऑफ डॉग कॉलर्स कहाँ स्थित है ?

(A) जर्मनी

(B) रुस

(C) स्पेन

(D) युनाइटेड किन्गडम

Ans:- (D)


21. 'विश्व रेडक्रॉस दिवसकिस दिन मनाया जाता है ?

(A) 8 मई

(B) 1 जून

(C) 9 जुलाई

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (A)


22. 'विश्व विकलांगता दिवसकिस दिन मनाया जाता है ?

(A) 23 जनवरी

(B) 14 फरवरी

(C) 20 मार्च

(D) 3 दिसम्बर

Ans:- (D)


23. 'विश्व आदिवासी दिवसकिस दिन मनाया जाता है ?

(A) 23 दिसम्बर

(B) 8 सितम्बर

(C) 9 अगस्त

(D) 1 फरवरी

Ans:- (C)


24. संसार में सर्वाधिक ऊंचाई पर स्थित सड़क है ?

(A) मनाली -लेह

(B) जम्मू - श्रीनगर

(C) श्रीनगर - लेह

(D) कारगिल – लेह

Ans:- (A)


25. 'विश्व मानवाधिकार दिवसकिस दिन मनाया जाता है ?

(A) 4 सितम्बर

(B) 6 फरवरी

(C) 10 दिसम्बर

(D) 15 जनवरी

Ans:- (C)