World GK - 09


1. विश्व कछुआ दिवस कब मनाया जाता है ?

(A) 1 मई

(B) 14 मई

(C) 23 मई

(D) 30 मई

Ans:- (C)


2. अन्तर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस कब मनाया जाता है ?

(A) 11 मई

(B) 18 मई

(C) 27 मई

(D) 18 अप्रैल

Ans:- (B)


3. विश्व रेडक्रॉस दिवस कब मनाया जाता है ?

(A) 8 मई

(B) 11 मई

(C) 9 मई

(D) 7 मई

Ans:- (A)


4. विश्व की पहली महिला क्रिकेट पत्रिका कौन सी है ?

(A) क्रिकवीमेनज़ोन

(B) क्रिकज़ोन

(C) फीमेलज़ोन

(D) वीमेनज़ोन

Ans:- (B)


5. विश्व सौर ऊर्जा दिवस कब मनाया जाता है ?

(A) 3 मई

(B) 6 मई

(C) 1 मई

(D) 9 मई

Ans:- (A)


6. कौन सा भारतीय पहलवान 65 किलोग्राम फ्रीस्टाइल भारवर्ग में विश्व रैंकिंग में पहले स्थान है ?

(A) सुशिल मलिक

(B) दीपक राणा

(C) बजरंग पूनिया

(D) योगेश्वर दत्त

Ans:- (C)


7. अन्तर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस कब मनाया जाता है ?

(A) 8 अप्रैल

(B) 16 अप्रैल

(C) 29 अप्रैल

(D) 30 अप्रैल

Ans:- (C)


8. किस देश ने अपनी जमीन पर नकली मंगल ग्रह बनाया है ?

(A) अमेरिका

(B) चीन

(C) भारत

(D) रूस

Ans:- (B)


9. विश्व विरासत दिवस कब मनाया जाता है ?

(A) 14 अप्रैल

(B) 28 अप्रैल

(C) 18 अप्रैल

(D) 4 अप्रैल

Ans:- (C)


10. नियामे निम्नलिखित में से किस अफ्रीकी देश की राजधानी है?

(A) बुर्किना फासो

(B) नाइजर

(C) अल्जीरिया

(D) चाड

Ans:- (B)


11. मैगलन जलडमरूमध्य निम्नलिखित में से किस स्थान पर स्थित है?

(A) दक्षिण अमेरिका के दक्षिण में

(B) प्रशांत महासागर और दक्षिण अटलांटिक महासागर

(C) उत्तरी अमेरिका और जापान

(D) उत्तरी अफ्रीका और एशिया

Ans:- (B)


12. इक्वेडोर की राजधानी कहाँ है?

(A) असुन्सिओं

(B) बोगोटा

(C) क्विटो

(D) लिमा

Ans:- (C)


13. निम्नलिखित में से किस ज्वार की ऊंचाई सबसे कम होती है?

(A) निम्न ज्वार

(B) बसंत ज्वार

(C) ज्वार भाटा

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans:- (A)


14. निम्नलिखित में से किस देश का जनसँख्या घनत्व सबसे कम है?

(A) मॉरिशस

(B) मालदीव

(C) नेपाल

(D) भूटान

Ans:- (D)


15. मोहोरोविसिच दरार किसके बीच में सीमा बनाती है?

(A) सियाल व सीमा

(B) पृथ्वी की भू-पर्पटी और मेंटल

(C) स्थलमंडल व बाह्यमंडल

(D) मेंटल और पृथ्वी का कोर

Ans:- (B)


16. चिली में स्थित चुकीमाता स्थान किस अयस्क के लिए प्रसिद्ध है?

(A) जिंक

(B) यूरेनियम

(C) ताम्बा

(D) लोहा

Ans:- (C)


17. निम्नलिखित में से विश्व का सबसे बड़ा चाय निर्यातक देश कौन सा है?

(A) केन्या

(B) श्रीलंका

(C) चीन

(D) भारत

Ans:- (D)


18. मार्गोसा तेल निम्नलिखित में से किस पेड़ से प्राप्त किया जाता है?

(A) नीम

(B) बबूल

(C) बांस

(D) फिकस

Ans:- (A)


19. निम्नलिखित में से किस समयकाल के दौरान महाद्वीपीय विस्थापन की प्रक्रिया लगभग रुक गयी थी?

(A) नियोजीन काल

(B) क्वार्टरनरी काल

(C) सेनोज़ोइक काल

(D) पेलियोजीन काल

Ans:- (B)


20. निम्नलिखित में से कौन से टीले सबसे दुर्लभ होते हैं?

(A) रेखीय टीले

(B) क्रेस्सन्टिक टीले

(C) गुम्बंदनुमा टीले

(D) सितारानुमा टीले

Ans:- (C)


21. एज्यफ़जालाजोकुल ज्वालामुखी किस देश में स्थित है?

(A) आइसलैंड

(B) आयरलैंड

(C) इटली

(D) स्विट्ज़रलैंड

Ans:- (A)


22. ब्रिटिश विदेशी क्षेत्र की कुल संख्या कितनी है?

(A) 10

(B) 12

(C) 14

(D) 16

Ans:- (C)


23. अफ्रीका की मुख्य खाद्य फसलें किस प्रकार की हैं?

(A) जड़युक्त फसलें

(B) अन्न फसलें

(C) तेल से सम्बंधित फसलें

(D) नकदी फसलें

Ans:- (A)


24. ग्रीनलैंड निम्नलिखित में से किस देश के क्षेत्राधिकार में आता है?

(A) नॉर्वे

(B) नीदरलैंड

(C) डेनमार्क

(D) अमेरिका

Ans:- (C)


25. गुआतेनामो खाड़ी किस देश में स्थित है?

(A) क्यूबा

(B) त्रिनिदाद व टोबागो

(C) बहमास

(D) हैती

Ans:- (A)