World GK - 08


1. निम्नलिखित में से कौन सा दिन ऑस्ट्रेलिया में सर्वाधिक लम्बा होगा?

(A) 22 दिसम्बर

(B) 21 जून

(C) 22 सितम्बर

(D) 23 मार्च

Ans:- (A)


2. कुरिल द्वीप से सम्बंधित विवाद किन दो देशों के बीच में है?

(A) रूस व चीन

(B) रूस व उत्तर कोरिया

(C) रूस व जापान

(D) जापान व चीन

Ans:- (C)


3. कैतिमोर निम्नलिखित में से किस फसल की संकर वैरायटी है?

(A) मिर्च

(B) कॉफ़ी

(C) पटसन

(D) कपास

Ans:- (B)


4. विश्व के सबसे बड़े सोलर हीटर के लिए प्रसिद्ध सोलर वैली किस देश में स्थित है?

(A) ऑस्ट्रेलिया

(B) जर्मनी

(C) चीन

(D) जापान

Ans:- (C)


5. अकास्ता नीस किस देश में पायी जाती है?

(A) चिली

(B) ब्राज़ील

(C) पेरू

(D) कनाडा

Ans:- (D)


6. थाईलैंड की खाड़ी कंबोडिया की किस सीमा की निर्माण करती है?

(A) पूर्वी

(B) दक्षिणी

(C) उत्तरी

(D) पश्चिमी

Ans:- (B)


7. निम्नलिखित में से कौन सी सुरंग इटली और फ्रांस को जोड़ती है?

(A) क्वींस वे सुरंग

(B) मोंट ब्लांक सुरंग

(C) ऑरेंज फिश रिवर सुरंग

(D) सैंट गोथार्ड सुरंग

Ans:- (B)


8. पृथ्वी के चुम्बकीय क्षेत्र की सही स्थिति क्या है?

(A) आयनमंडल से नीच

(B) पृथ्वी के केंद्र के पास

(C) पृथ्वी की सतह के 12 से 16 किलोमीटर के अन्दर

(D) आयनमंडल से ऊपर

Ans:- (D)


9. निम्नलिखित में से विश्व की सबसे बड़ी उष्णकटिबंधीय झील कौन सी है?

(A) मलावी

(B) विक्टोरिया

(C) तुरकाना झील

(D) किवू झील

Ans:- (B)


10. आर्कटिक सागर में स्थित बेरेंट्स सागर को लेकर किन दो देशों में विवाद है?

(A) नॉर्वे और फ़िनलैंड

(B) रूस व नॉर्वे

(C) रूस और डेनमार्क

(D) फ़िनलैंड और रूस

Ans:- (B)


11. हेगिया सोफ़िया किस देश में स्थित है?

(A) फ्रांस

(B) जर्मनी

(C) रूस

(D) तुर्की

Ans:- (D)


12. औगादौगु निम्नलिखित में से किस देश की राजधानी है?

(A) बुर्किना फासो

(B) बेनिन

(C) नाइजर

(D) माली

Ans:- (A)


13. निम्नलिखित में से कौन सा जलडमरूमध्य प्रशांत महासागर को हिन्द महासागर से जोड़ता है?

(A) मलाक्का जलडमरूमध्य

(B) लोम्बोक जलडमरूमध्य

(C) बांडुंग जलडमरूमध्य

(D) बाली जलडमरूमध्य

Ans:- (A)


14. संश्लेषित औद्योगिक हीरों का सबसे बड़ा उत्पादक कौन सा देश है?

(A) कांगो

(B) अमेरिका

(C) दक्षिण अमेरिका

(D) चीन

Ans:- (D)


15. विश्व मौसम विज्ञान संगठन कब अस्तित्व में आया?

(A) 1948

(B) 1950

(C) 1955

(D) 1952

Ans:- (B)


16. तेगुसिगल्पा निम्नलिखित में से किस देश की राजधानी है?

(A) होंडुरास

(B) गुआटेमाला

(C) निकारगुआ

(D) एल साल्वाडोर

Ans:- (A)


17. निम्नलिखित में से अमेरिका का सबसे बड़ा नदी प्रवाह तंत्र कौन सा है?

(A) कोलोराडो

(B) पोटोमैक

(C) कोलंबिया

(D) मिस्सीसिप्पी

Ans:- (D)


18. डेथ वैली (मौत की घाटी) निम्नलिखित में से किस मरुस्थल में स्थित है?

(A) मोजावे मरुस्थल

(B) तक्लामकान मरुस्थल

(C) अमर्गोसा मरुस्थल

(D) कोलोराडो मरुस्थल

Ans:- (A)


19. भ्रंश के बीच में भूमि के ऊपर उठने से किस किस प्रकार के पर्वतों का निर्माण होता है?

(A) नवीन पर्वत

(B) ब्लॉक पर्वत

(C) फोल्ड पर्वत

(D) रेजिड्यूल पर्वत

Ans:- (B)


20. विश्व जैव विविधता दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 22 मार्च

(B) 22 मई

(C) 22 जून

(D) 22 अप्रैल

Ans:- (B)


21. विश्व मौसम दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 24 अप्रैल

(B) 23 मार्च

(C) 24 मार्च

(D) 23 अप्रैल

Ans:- (B)


22. बिकिनी डे किस देश में मनाया जाता है?

(A) अमेरिका

(B) जापान

(C) फ्रांस

(D) कनाडा

Ans:- (B)


23. विश्व शरणार्थी दिवस कब मनाया जाता है ?

(A) 1 जून

(B) 20 जून

(C) 10 जून

(D) 29 जून

Ans:- (B)


24. दुनिया में कौन सा देश इंटरनेट का सबसे बड़ा उपयोगकर्ता है ?

(A) चीन

(B) जापान

(C) अमेरिका

(D) भारत

Ans:- (A)


25. विश्व तम्बाकू निषेध दिवस कब मनाया जाता है ?

(A) 21 मई

(B) 31 मई

(C) 11 जून

(D) 1 अप्रैल

Ans:- (B)