World GK - 07


1. अंतर्राष्ट्रीय मानव अंतरिक्ष उड़ान दिवस कब मनाया जाता है ?

(A) 2 अप्रैल

(B) 6 अप्रैल

(C) 12 अप्रैल

(D) 18 अप्रैल

Ans:- (C)


2. विश्व होम्योपैथी दिवस कब मनाया जाता है ?

(A) 2 अप्रैल

(B) 7 अप्रैल

(C) 10 अप्रैल

(D) 17 अप्रैल

Ans:- (C)


3. अंतरराष्ट्रीय वेटलैंड दिवस हर वर्ष कब मनाया जाता है ?

(A) 1 फरवरी

(B) 2 फरवरी

(C) 3 फरवरी

(D) 4 फरवरी

Ans:- (B)


4. अन्तर्राष्ट्रीय सीमा शुल्क दिवस हर वर्ष कब मनाया जाता है ?

(A) 22 मार्च

(B) 10 जनवरी

(C) 26 जनवरी

(D) 6 अप्रैल

Ans:- (C)


5. विश्व में सबसे सेहतमंद देश कौन सा है ?

(A) वियतनाम

(B) स्पेन

(C) मैक्सिको

(D) जापान

Ans:- (B)


6. अफ्रीका की मूलभूत जनजाति पिग्मी किस नदी घाटी में पायी जाती है ?

(A) नाइजर

(B) जाम्बेजी

(C) नील

(D) कांगो

Ans:- (D)


7. निम्न में से कौन-सी जनजाति नील नदी घाटी में निवास करती है ?

(A) फुलानी

(B) सकाई

(C) मसाई

(D) फेल्लाह

Ans:- (D)


8. श्रीलंका को पहले किस नाम से जाना जाता था ?

(A) सीलोन

(B) स्याम

(C) सैंडविच द्वीप

(D) सैलिसबरी

Ans:- (A)


9. किस देश का प्राचीन नाम फारमोसा है ?

(A) ईरान

(B) म्यान्मार

(C) ताइवान

(D) इराक

Ans:- (C)


10. कौन-सा देश पहले न्यू ग्रेनेडा के नाम से जाना जाता था ?

(A) कोलम्बिया

(B) पेरू

(C) वेनेजुएला

(D) बोलीविया

Ans:- (A)


11. एस्किमो जनजाति के लोग स्लेज का निर्माण किससे करते हैं ?

(A) सील की हड्डियों से

(B) बर्फ से

(C) लकड़ी से

(D) रेण्डियर की हड्डियों से

Ans:- (A)


12. शिकार के लिए हारपून का प्रयोग कौन-सी जनजाति करती है ?

(A) एस्किमो

(B) बहू

(C) खिरगीज

(D) बुशमैन

Ans:- (A)


13. निम्नलिखित में कौन-सी जनजाति वृक्षों पर निवास करती है ?

(A) मसाई

(B) वेद्दा

(C) पिग्मी

(D) सकाई

Ans:- (C)


14. लाई जनजाति का निवास क्षेत्र कहाँ है ?

(A) जापान

(B) थाईलैंड

(C) म्यांमार

(D) द. कोरिया

Ans:- (C)


15. एस्किमो निवासी हैं ?

(A) कनाडा के

(B) श्रीलंका के

(C) मलाया के

(D) मंगोलिया के

Ans:- (A)


16. सेमांग जनजाति का निवास है ?

(A) मलेशिया

(B) टुण्ड्रा प्रदेश

(C) कालाहारी

(D) मध्य अफ्रीका

Ans:- (A)


17. किस देश में सर्वप्रथम 'प्रसारशब्द का प्रयोग हुआ ?

(A) भारत

(B) कनाडा

(C) अमेरिका

(D) चीन

Ans:- (C)


18. निम्नलिखित में से किस देश में गहन कृषि की जाती है ?

(A) जापान

(B) यू.एस.ए.

(C) आस्ट्रेलिया

(D) अर्जेण्टीना

Ans:- (A)


19. निम्नलिखित में से किस प्रदेश में पिग्मी निवासी पाये जाते हैं ?

(A) सहारा प्रदेश

(B) विषुवतरेखीय वन क्षेत्र

(C) पम्पास क्षेत्र

(D) कालाहारी प्रदेश

Ans:- (B)


20. ब्रिटेन नामक पर्वतीय जनजाति कहाँ पायी जाती है ?

(A) सं. रा. अ.

(B) फिलीपींस

(C) ग्रेट-ब्रिटेन

(D) फ़्रांस

Ans:- (D)


21. अन्तर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य संगठन द्वारा मलेरिया की रोकथाम के लिए कौनसी दवा का आविष्कार किया गया था ?

(A) क्लोरीन

(B) बी.सी.जी.

(C) पेंसिलीन

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (D)


22. कौन-सा देश पहले स्याम के नाम से जाना जाता था ?

(A) कम्बोडिया

(B) थाईलैंड

(C) लाओस

(D) वियतनाम

Ans:- (B)


23. निम्नलिखित में से किसे पूर्व का मैनचेस्टर कहा जाता है ?

(A) टोकियो

(B) इवानेवो

(C) ओसाका

(D) शंघाई

Ans:- (C)


24. एस्किमो लोगों का मुख्य व्यवसाय है ?

(A) कृषि कार्य

(B) आखेट व मत्स्यन

(C) हस्तशिल्प निर्माण

(D) लकड़ी काटना

Ans:- (B)


25. इराक का प्राचीन नाम क्या है ?

(A) फारमोसा

(B) दहोमी

(C) मेसोपोटामिया

(D) पर्शिया

Ans:- (C)