World GK - 04 


1. निम्नलिखित में से किसको "वेनिशिंग ओशन" (छिपता हुआ महासागर) कहा जाता है?

(A) आर्कटिक महासागर

(B) अटलांटिक महासागर

(C) प्रशांत महासागर

(D) हिन्द महासागर

Ans:- (A)


2. चूना पत्थर की चट्टान कायांतरित हो जाती हैतब बनती है -

(A) ग्रेफाइट

(B) संगमरमर

(C) ग्रेनाइट

(D) क्वार्टजाइट

Ans:- (B)


3. निम्नलिखित में से कौन-सा एक बंदरगाह विश्व के कॉफ़ी बन्दरगाह (Coffee Port) के रूप में जाना जाता है?

(A) साओपोलो

(B) ब्यूनर्स आयर्स

(C) सेंटॉस

(D) रियो द जेनेरो

Ans:- (C)


4. विश्व रेडियो दिवस कब मनाया जाता है ?

(A) 10 फरवरी

(B) 3 फरवरी

(C) 23 फरवरी

(D) 13 फरवरी

Ans:- (D)


5. निम्नलिखित में से किस देश में से यूफ्रेटस व टिगरिस नदियाँ बहती हैं?

(A) ईरान

(B) इराक

(C) कुवैत

(D) जॉर्डन

Ans:- (B)


6. अफ़ग़ानिस्तान का हेलमंद प्रांत किसकी खेती के लिए प्रसिद्ध है?

(A) अफीम

(B) कपास

(C) तम्बाकू

(D) गेहूं

Ans:- (A)


7. हिरोशिमा और नागासाकी शहर किन द्वीपों में स्थित हैं?

(A) होन्शु और शिकोकू

(B) क्यूशू और शिकोकू

(C) होकाईडो और क्यूशू

(D) होन्शु और क्यूशू

Ans:- (D)


8. समरकंद नामक स्थान मध्य एशिया में कहाँ पर स्थित है?

(A) तुर्कमेनिस्तान

(B) उज्बेकिस्तान

(C) अफ़ग़ानिस्तान

(D) ईरान

Ans:- (B)


9. कंपास की सुई किस दिशा की ओर संकेत करती है?

(A) चुम्बकीय उत्तरी ध्रुव

(B) भौगोलिक उत्तरी

(C) चुम्बकीय दक्षिणी ध्रुव

(D) भू-चुम्बकीय उत्तरी ध्रुव

Ans:- (C)


10. विश्व का सबसे बड़ा यूरेनियम उत्पादक देश कौन सा है?

(A) चीन

(B) कजाखस्तान

(C) ऑस्ट्रेलिया

(D) भारत

Ans:- (B)


11. अफ्रीकी देश गाम्बिया किस एक मात्र देश से घिरा हुआ है?

(A) सेनेगाल

(B) घाना

(C) अंगोला

(D) सूडान

Ans:- (A)


12. पृथ्वी के मेग्नेटोस्फीयर कहाँ पर स्थित है?

(A) आयनमंडल के नीचे

(B) पृथ्वी के केंद्र के निकट

(C) पृथ्वी की सतह के 12-16 किलोमीटर अन्दर

(D) आयनमंडल से ऊपर

Ans:- (D)


13. विश्व का सबसे शुष्क स्थान कौन सा है?

(A) अटाकामा

(B) कालाहारी

(C) तेबरनास मरुस्थल

(D) मोजावे मरुस्थल

Ans:- (A)


14. विश्व का सबसे बड़ा एकीकृत सिंचित क्षेत्र कौन सा है?

(A) ब्रह्मपुत्र घाटी

(B) सिन्धु घाटी

(C) महानदी बेसिन

(D) गंगा बेसिन

Ans:- (B)


15. चुकची सागर कहाँ पर स्थित है?

(A) उत्तरी अटलांटिक महासागर

(B) पश्चिमी प्रशांत महासागर

(C) आर्कटिक महासागर

(D) दक्षिणी प्रशांत महासागर

Ans:- (C)


16. चेरिएराना कॉफ़ी किस देश में उत्पादित की जाती है?

(A) कैमरून

(B) वियतनाम

(C) यमन

(D) लाइबेरिया

Ans:- (A)


17. फ़ेडरेटेड स्टेट्स ऑफ़ माइक्रोनेशिया किस स्थान पर स्थित है?

(A) अटलांटिक महासागर

(B) पश्चिमी प्रशांत महासागर

(C) अरब सागर

(D) हिन्द महासागर

Ans:- (B)


18. माउंट लोगन किस देश का सबसे ऊँचा बिंदु है?

(A) कनाडा

(B) अमेरिका

(C) ब्राज़ील

(D) मेक्सिको

Ans:- (A)


19. किलीमंजारो पर्वत किस देश में स्थित है?

(A) केन्या

(B) घाना

(C) नामीबिया

(D) तंज़ानिया

Ans:- (D)


20. अस्थेनोस्फीयर कहाँ पर स्थित है ?

(A) स्थलमंडल के नीचे

(B) स्थलमंडल के ऊपर

(C) समतापमंडल के ऊपर

(D) आयनमंडल के नीचे

Ans:- (A)


21. विश्व में प्राकृतिक गैस का सबसे अधिक भंडार किस देश में विद्यमान है?

(A) रूस

(B) चीन

(C) ऑस्ट्रेलिया

(D) अमेरिका

Ans:- (A)


22. न्यूकैसल बंदरगाहविश्व का सबसे बड़ा कोयला निर्यातक बंदरगाह किस देश में स्थित है?

(A) ऑस्ट्रेलिया

(B) कनाडा

(C) अमेरिका

(D) मेक्सिको

Ans:- (A)


23. सुदूर दक्षिण में स्थित लैंडलॉक्ड देश कौन सा है?

(A) मलावी

(B) लेसोथो

(C) नाइजर

(D) माली

Ans:- (B)


24. निम्नलिखित में से किस देश में कपास की बेल का वज़न सर्वाधिक होता है?

(A) चीन

(B) मिस्र

(C) फ्रांस

(D) अमेरिका

Ans:- (B)


25. विश्व में कपास उत्पादन करने वाले सबसे बड़ा क्षेत्र (एक स्थान पर केन्द्रित) किस देश में स्थित है?

(A) भारत

(B) चीन

(C) पाकिस्तान

(D) अमेरिका

Ans:- (D)