World GK - 03


1. विश्व में सर्वाधिक कागज तैयार करने वाला देश कनाडा किस प्राकृतिक प्रदेश में स्थित है?

(A) भूमध्यसागरीय प्रदेश

(B) उष्ण मरुस्थलीय प्रदेश

(C) टैगा प्रदेश

(D) स्टेपी प्रदेश

Ans:- (C)


2. विश्व में कुल भू-भाग के लगभग कितने भाग पर घासभूमियों का विस्तार पाया जाता है ?

(A) 1/2

(B) 1/4

(C) 1/6

(D) 1/5

Ans:- (D)


3. विश्व का सबसे व्यस्ततम बन्दरगाह माना जाता है ?

(A) लन्दन

(B) हैम्बर्ग

(C) रॉटरडम

(D) एण्टवर्प

Ans:- (C)


4. सर्वाधिक संख्या में स्थलरुद्ध देश किस महाद्वीप में है ?

(A) द. अमेरिका

(B) यूरोप

(C) एशिया

(D) अफ्रीका

Ans:- (D)


5. विश्व की सबसे व्यस्त व्यापारिक नदी है ?

(A) रोन

(B) राइन

(C) मिसीपिसी

(D) नील

Ans:- (B)


6. 'विश्व जनसंख्या दिवसकिस दिन मनाया जाता है ?

(A) 11 जुलाई

(B) 11 नवम्बर

(C) 11 अक्टूबर

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (A)


7. 'विश्व एड्स दिवसकिस दिन मनाया जाता है ?

(A) 1 अगस्त

(B) 1 सितम्बर

(C) 1 दिसम्बर

(D) 1 फरवरी

Ans:- (C)


8. 'विश्व वानिकी दिवसकिस दिन मनाया जाता है ?

(A) 21 जनवरी

(B) 21 फरवरी

(C) 21 मार्च

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (C)


9. 'विश्व स्वस्थ दिवसकिस दिन मनाया जाता है ?

(A) 7 अप्रैल

(B) 23 मई

(C) 13 जून

(D) 17 जुलाई

Ans:- (A)


10. 'विश्व मितव्ययिता दिवसकिस दिन मनाया जाता है ?

(A) 6 अक्टूबर

(B) 14 अक्टूबर

(C) 11 अक्टूबर

(D) 30 अक्टूबर

Ans:- (D)


11. 'विश्व मानक दिवसकिस दिन मनाया जाता है ?

(A) 14 अगस्त

(B) 14 सितम्बर

(C) 14 अक्टूबर

(D) 14 नवम्बर

Ans:- (C)


12. 'विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवसकिस दिन मनाया जाता है ?

(A) 2 मार्च

(B) 15 मार्च

(C) 18 मार्च

(D) 24 मार्च

Ans:- (B)


13. 'विश्व यूनीसेफ दिवसकिस दिन मनाया जाता है ?

(A) 11 अक्टूबर

(B) 11 नवम्बर

(C) 11 दिसम्बर

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (C)


14. 'विश्व परिवेश दिवसकिस दिन मनाया जाता है ?

(A) 5 अक्टूबर

(B) 21 फरवरी

(C) 21 मई

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (A)


15. 'विश्व पृथ्वी दिवसकिस दिन मनाया जाता है ?

(A) 11 मई

(B) 22 अप्रैल

(C) 13 जून

(D) 17 जुलाई

Ans:- (B)


16. 'विश्व तम्बाकू निषेध दिवसकिस दिन मनाया जाता है ?

(A) 20 फरवरी

(B) 30 जून

(C) 31 मई

(D) 22 अप्रैल

Ans:- (C)


17. द ग्रांड पॅलेस (The Grand Palace) कहाँ स्थित है ?

(A) थाइलॅंड

(B) इंग्लॅण्ड

(C) इटली

(D) टर्की

Ans:- (A)


18. दा स्टऑकहोल्म पॅलेस (The Stockholm Palace) कहाँ स्थित है ?

(A) इंग्लेंड

(B) रशिया

(C) स्वीडन

(D) जापान

Ans:- (C)


19. फिलिप्स मशरूम म्यूज़ीयम कहाँ स्थित है ?

(A) पेन्सिल्वॅनिया

(B) आम्सटरडॅम

(C) नॉर्विच

(D) टेक्सस

Ans:- (A)


20. कॉकरोच हॉल ऑफ फेम कहॉ स्थित है ?

(A) जापान

(B) चीन

(C) टेक्सस

(D) ब्राज़ील

Ans:- (C)


21. कोमोडो नेशनल पार्क कहाँ है ?

(A) चिली

(B) वेस्ट इडीज

(C) इंडोनेशिया

(D) ग्रीनलॅंड

Ans:- (C)


22. द बकिंघम पॅलेस कहाँ पर स्थित है ?

(A) भारत

(B) पाकिस्तान

(C) जापान

(D) इंग्लेंड

Ans:- (D)


23. कौन सा राष्ट्र कुख्यात "सोनी हैक(Sony Hack) " मामले में शामिल था ?

(A) इजराइल

(B) दक्षिण कोरिया

(C) उत्तर कोरिया

(D) चीन

Ans:- (C)


24. विश्व रंगमंच दिवस हर साल किस तारीख को विश्व स्तर पर मनाया जाता है?

(A) 27 अप्रैल

(B) 27 जनवरी

(C) 27 मार्च

(D) 27 मई

Ans:- (C)


25. उत्तरी गोलार्द्ध में व्यापारिक पवनें किस दिशा में बहती हैं ?

(A) उत्तर

(B) दक्षिण-पूर्व

(C) उत्तर-पूर्व

(D) उत्तर-पश्चिम

Ans:- (C)