World GK - 02


1. विश्व का प्रथम विश्वविद्यालय कौन है ?

(A) पेरिस विश्वविद्यालय

(B) इलाहाबाद विश्वविद्यालय

(C) तक्षशिला विश्वविद्यालय

(D) असम विश्वविद्यालय

Ans:- (C)


2. विश्व का प्रथम नगर जिस पर परमाणु बम गिराया गया ?

(A) लाओश

(B) दिल्ली

(C) हिरोशिमा

(D) अन्य

Ans:- (C)


3. विश्व का सबसे बड़ा देश ?

(A) जर्मनी

(B) रूस

(C) इंडोनेशिया

(D) संयुक्त राज्य अमेरिका

Ans:- (B)


4. विश्व का सबसे बड़ा बांध ?

(A) बौल्डर बांध

(B) भाखड़ा बांध

(C) भव्य बांध

(D) अन्य

Ans:- (C)


5. विश्व का सबसे बड़ा डेल्टा ?

(A) सुंदरबन का डेल्टा

(B) नील नदी का डेल्टा

(C) गंगा नदी का डेल्टा

(D) अन्य

Ans:- (A)


6. विश्व में सबसे बड़ा द्वीप है ?

(A) ग्रीनलैंड

(B) आइसलैंड

(C) जंबू द्वीप

(D) अन्य

Ans:- (A)


7. विश्व की उच्चतम पर्वत चोटी है ?

(A) माउंट एवरेस्ट

(B) हिमालय

(C) पारसनाथ

(D) बेलुख़ा

Ans:- (A)


8. विश्व का सबसे लंबी सुरंग ?

(A) सीकन सुरंग

(B) माउंट सेनिस सुरंग

(C) नॉर्वे सुरंग

(D) अन्य

Ans:- (C)


9. विश्व का उच्चतम झरना ?

(A) वेनेजुएला

(B) टुगेला फॉल्स

(C) युम्बिल्ला फॉल्स

(D) थ्री सिस्टर्स फॉल्स

Ans:- (A)


10. उस विश्व संस्था का नाम बताएं जो 1920 में स्थापित हुई और 1946 में भांग कर दी गई?

(A) क्रीमिया की सन्धि

(B) लीग ऑफ नेशन्स

(C) वारसा पैक्ट

(D) यूरेशियन पैक्ट

Ans:- (B)


11. यूनेस्को ने किस मन्दिर को विश्व विरासत स्थल के रूप में घोषित किया ?

(A) वरदराज

(B) महाबोधि

(C) काली घाट

(D) चामुण्डेश्वरी

Ans:- (B)


12. विश्व के किस महाद्वीप में जल-विद्युत् शक्ति की संभाव्यता सर्वाधिक है ?

(A) अफ्रीका

(B) यूरोप

(C) एशिया

(D) दक्षिण अमेरिका

Ans:- (A)


13. विश्व में कोयला का सबसे बड़ा उत्पादक देश है ?

(A) बिटेन

(B) भारत

(C) जापान

(D) चीन

Ans:- (D)


14. विश्व में निकेल का सबसे बड़ा निर्यातक देश है ?

(A) संयुक्त राज्य अमेरिका

(B) कनाडा

(C) फ्रांस

(D) चीन

Ans:- (B)


15. विश्व का सर्वाधिक स्वर्ण उत्पादक देश निम्नलिखित में से कौन-सा है ?

(A) कनाडा

(B) संयुक्त राज्य अमेरिका

(C) इंग्लैंड

(D) दक्षिण अफ्रीका

Ans:- (D)


16. विश्व का कौन-सा देश टिन का सर्वाधिक उत्पादन करता है ?

(A) अमेरिका

(B) थाईलैंड

(C) इण्डोनेशिया

(D) मलेशिया

Ans:- (D)


17. विश्व में बॉक्साइट का सर्वाधिक संचित भण्डार कहाँ पाया जाता है ?

(A) गुयाना

(B) आस्ट्रेलिया

(C) ब्राजील

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (B)


18. विश्व का एक प्रमुख मत्स्यन क्षेत्र डाँगर बैंक कहाँ स्थित है ?

(A) उतरी सागर में

(B) इंगलिश चैनल में

(C) बाल्टिक सागर में

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (A)


19. विश्व में तम्बाकू का सबसे बड़ा उत्पादक देश है ?

(A) ग्वाटेमाला

(B) चीन

(C) इण्डोनेशिया

(D) थाईलैंड

Ans:- (B)


20. विश्व में अफीम का सर्वाधिक उत्पादन देश कौन है ?

(A) आस्ट्रेलिया

(B) अफगानिस्तान

(C) पाकिस्तान

(D) भारत

Ans:- (B)


21. विश्व में जैतून विस्तृत क्षेत्र में उगाया जाता है ?

(A) फ्रांस में

(B) रूस में

(C) चीन में

(D) पोलैंड में

Ans:- (A)


22. विश्व में केले का सबसे बड़ा उत्पादक है ?

(A) नीदरलैंड

(B) भारत

(C) स्पेन

(D) टर्की

Ans:- (B)


23. विश्व में कपास का सबसे बड़ा निर्यातक देश निम्न में से कौन है ?

(A) पाकिस्तान

(B) आस्ट्रेलिया

(C) संयुक्त राज्य अमेरिका

(D) नीदरलैंड

Ans:- (C)


24. विश्व की कहवा मण्डी के नाम से कौन प्रसिद्ध है ?

(A) साओपालो

(B) सेण्टोस

(C) मनाओस

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (A)


25. विश्व में मक्का की पेटी किस देश में पायी जाती है ?

(A) संयुक्त राज्य अमेरिका

(B) कनाडा

(C) थाईलैंड

(D) बांग्लादेश

Ans:- (A)