JHARKHAND GK - 03


1. झारखण्ड के किस जिले में सबसे कम जनसंख्या हैं ?

(A) पाकुड़

(B) जामताड़ा

(C) लोहरदगा

(D) लातेहार

Ans:- (C)


2. झारखण्ड में कुल कितने प्रखण्ड हैं ?

(A) 342

(B) 657

(C) 259

(D) 653

Ans:- (C)


3. झारखण्ड में न्यूनतम पुरुष साक्षरता वाला जिला हैं ?

(A) बोकारो

(B) धनबाद

(C) दुमका

(D) पाकुड

Ans:- (D)


4. झारखण्ड के किस जिले की सर्वाधिक महिला साक्षरता हैं ?

(A) रामगढ़

(B) जामताड़ा

(C) देवधर

(D) रांची

Ans:- (D)


5. झारखण्ड का राजकीय पशु कौनसा हैं ?

(A) खरगोश

(B) शेर

(C) हाथी

(D) हिरन

Ans:- (C)


6. झारखण्ड का राजकीय पुष्प कौन-सा हैं ?

(A) गुलाब

(B) मोगरा

(C) रोहिड़ा

(D) पलास

Ans:- (D)


7. झारखण्ड में कितने जिले नए बनाए गए हैं ?

(A) 5

(B) 6

(C) 8

(D) 10

Ans:- (B)


8. झारखण्ड से होकर कितने राष्ट्रीय राजमार्ग गुजरते हैं ?

(A) 13

(B) 15

(C) 23

(D) 35

Ans:- (A)


9. राज्य के किस जिले में शताब्दी स्टेडियम स्थित हैं ?

(A) जमशेदपुर

(B) धनबाद

(C) रांची

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (C)


10. झारखण्ड में "पहाड़ों की रानी" के नाम से प्रसिद्ध हैं ?

(A) सिंहभूम

(B) नेतरहाट

(C) हजारीबाग

(D) घाटशिला

Ans:- (B)