JHARKHAND GK - 02


1. झारखण्ड में सिंचाई के लिए किस संसाधान का प्रयोग सर्वाधिक किया जाता हैं ?

(A) तालाब-झील

(B) नलकूप

(C) नहर

(D) कुआ

Ans:- (D)


2. राज्य में कुएं से सिंचाई की जाने वाला क्षेत्र हैं ?

(A) रांची

(B) पलामू

(C) सिंहभूम

(D) गुमला

Ans:- (D)


3. झारखण्ड राज्य में "साइन्स सिटी" की स्थापना कहा की जा रही हैं ?

(A) बोकारो

(B) हजारीबाग

(C) धनबाद

(D) रांची

Ans:- (D)


4. झारखण्ड में किस नदी पर तिलैया जल विद्युत परियोजना स्थापित हैं ?

(A) कोनार

(B) बराकर

(C) दामोदर

(D) स्वर्ण रेखा

Ans:- (B)


5. झारखण्ड राज्य में राजमहल ट्रैप कहा स्थित हैं ?

(A) उत्तर-पूर्वी भाग में

(B) उत्तरी भाग में

(C) उत्तरी-पश्चिम भाग में

(D) दक्षिणी-पूर्वी भाग में

Ans:- (A)


6. राजमहल ट्रैप की औसत ऊंचाई कितनी हैं ?

(A) 465 मी.

(B) 432 मी.

(C) 450 मी.

(D) 400 मी.

Ans:- (D)


7. झारखण्ड राज्य की पूरब से पश्चिम की लम्बाई कितनी हैं ?

(A) 463 किमी.

(B) 564 किमी.

(C) 456 किमी.

(D) 546 किमी.

Ans:- (A)


8. झारखण्ड का क्षेत्रफल भारत के कुल क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत हैं ?

(A) 3.12%

(B) 5.23%

(C) 2.42%

(D) 4.65%

Ans:- (C)


9. झारखण्ड राज्य का सबसे ऊंचा क्षेत्र हैं ?

(A) लोहरदगा

(B) नेतरहाट

(C) पलामू

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (B)


10. निम्न में से कौनसी नदी झारखण्ड राज्य की हैं ?

(A) उत्तरी कोयल

(B) दामोदर नदी

(C) स्वर्णरेखा नदी

(D) उपरोक्त सभी

Ans:- (D)