INDIA GK - 10


1. बासव श्री पुरस्कार किस सरकार द्वारा दिया जाता है?

(A) आंध्र प्रदेश

(B) गुजरात

(C) कर्नाटक

(D) महाराष्ट्र

Ans:- (C)


2. राष्ट्रीय स्मारक प्राधिकरण के चेयरपर्सन को कौन नियुक्त करता है?

(A) उपराष्ट्रपति

(B) राष्ट्रपति

(C) मुख्य न्यायाधीश

(D) प्रधानमंत्री

Ans:- (B)


3. भारत के किस राज्य में विश्व का सबसे बड़ा "थोरियम" का भण्डार है?

(A) आंध्र प्रदेश

(B) असम

(C) कर्नाटक

(D) तमिलनाडु

Ans:- (A)


4. निम्नलिखित में से वह कौन राज्य है जिससे होकर कर्क रेखा गुजरती है?

(A) बिहार

(B) झारखंड

(C) हिमाचल प्रदेश

(D) उत्तर प्रदेश

Ans:- (B)


5. पटकाई बुमनागा हिल और लुशाई हिल भारत के किस भूभाग में हैं?

(A) विन्ध्याचल

(B) सतपुरा

(C) पूर्वोत्तर

(D) पूर्वी घाट

Ans:- (C)


6. इतिहासकारों ने "राष्ट्रीय सम्राट" (National Monarch) का दर्जा किसे दिया?

(A) बाबर

(B) अकबर

(C) शाहजहाँ

(D) हुमायूँ

Ans:- (B)


7. भारत में सबसे पहले रेडियों स्टेशन कहॉं स्थापित किए गए थे ?

(A) मुम्बई

(B) दिल्ली

(C) इलाहाबाद

(D) कोलकाता

Ans:- (B)


8. भारत का सबसे पुराना स्टॉक एक्सचेंज कौन-सा है?

(A) दिल्ली स्टॉक एक्सचेंज

(B) बम्बई स्टॉक एक्सचेंज

(C) ओ.टी.सी.ई.आई.

(D) राष्ट्रीय स्टॉक एक्सचेंज

Ans:- (B)


9. भारत 22 क्या है ?

(A) एक नए सोलर लैंप का नाम

(B) सेबी का नया विंग

(C) एक्सचेंज ट्रेडेड फण्ड (ETF)

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (C)


10. भारत में राजकोषीय नीति में निम्नलिखित में से कौनसा उद्देश्य शामिल नहीं है ?

(A) अंतर्राष्ट्रीय व्यापार का विनियमन

(B) संपत्ति और आय का न्यायोचित वितरण

(C) पूर्ण रोजगार

(D) कीमत स्थिरता

Ans:- (C)


11. भारत में सर्वाधिक दूध उत्पादन वाली बकरी कौन सी है?

(A) जमनापरी

(B) बरबरी

(C) ब्लॉक बंगाल

(D) बीटल

Ans:- (A)


12. भारत में हायसिन्थ नाम जंगली घास किस महाद्वीप से आई?

(A) दक्षिणी अमेरिका

(B) उत्तरी अमेरिका

(C) अफ्रीका

(D) ऑस्ट्रेलिया

Ans:- (A)


13. सुलहकुल की नीति किसने अपनाई ?

(A) बाबर

(B) हुमायूं

(C) शाहजहाँ

(D) अकबर

Ans:- (D)


14. भारत के अक्षांशीय विस्तार में लगभग कितने डिग्री का अंतर है ?

(A) 20 डिग्री

(B) 30 डिग्री

(C) 35 डिग्री

(D) 40 डिग्री

Ans:- (B)


15. भारत के देशांतरीय विस्तार में लगभग कितने डिग्री का अंतर है ?

(A) 20 डिग्री

(B) 30 डिग्री

(C) 40 डिग्री

(D) 50 डिग्री

Ans:- (B)