INDIA GK - 09


1. भारत में कुल यात्री परिवहन में सड़क परिवहन का योगदान कितना है ?

(A) 20%

(B) 45%

(C) 75%

(D) 80%

Ans:- (D)


2. भारत का सबसे लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग कौन-सा है ?

(A) NH-1

(B) NH-7

(C) NH-16

(D) NH-24

Ans:- (B)


3. बुक्सा बाघ परियोजना भारत के किस राज्य में स्थित है ?

(A) राजस्थान

(B) गुजरात

(C) पश्चिम बंगाल

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (C)


4. भारत के उत्तरी मैदान में किस मिट्टी का विस्तार अधिकतम है ?

(A) काली मिट्टी

(B) जलोढ़ मिट्टी

(C) लाल मिट्टी

(D) लैटेराइट मिट्टी

Ans:- (B)


5. भारत का सर्वाधिक नगरीकरण वाला राज्य है ?

(A) महाराष्ट्र

(B) गुजरात

(C) गोवा

(D) प. बंगाल

Ans:- (C)


6. भारत के निम्नलिखित किस राज्य की सीमा नेपाल से मिलती है ?

(A) अरुणाचल प्रदेश की

(B) सिक्किम की

(C) मणिपुर की

(D) पंजाब की

Ans:- (B)


7. भारत का सबसे प्राचीन भूखंड है ?

(A) तटीय भाग

(B) उत्तर का पर्वतीय भाग

(C) प्रायद्वीप पठार

(D) गंगा का मैदान

Ans:- (C)


8. इनमें कौन केरल को तमिलनाडु से मिलता है ?

(A) थालघाट

(B) शिपकी-ला

(C) पालघाट

(D) भोरघाट

Ans:- (C)


9. भारत में 10 फ़रवरी को किस रूप में मान्यता प्राप्त हुई है ?

(A) राष्ट्रीय कैंसर दिवस

(B) राष्ट्रीय क्षय रोग दिवस

(C) राष्ट्रीय स्वच्छ दिवस

(D) इनमें से कोई भी नहीं

Ans:- (C)


10. कौन-सा वार्षिक मेला ऊँट के व्यापार के लिए प्रसिद्ध है?

(A) कुम्भ मेला

(B) सूरजकुंड मेला

(C) पुष्कर मेला

(D) सोनपुर मेला

Ans:- (C)


11. हिमालय की श्रेणी में कौन प्राचीनतम है?

(A) वृहत् हिमालय श्रेणी

(B) शिवालिक श्रेणी

(C) धौलाधार श्रेणी

(D) निम्न हिमालय

Ans:- (A)


12. भारत में मुगलवंश का संस्थापक कौन था?

(A) बाबर

(B) औरंगजेब

(C) अकबर

(D) हुमायूँ

Ans:- (A)


13. खनवा और घाघरा का युद्ध (Battle of Khanwa and Ghaghra) किस मुग़ल शासक ने लड़ा?

(A) अकबर

(B) औरंगजेब

(C) हुमायूँ

(D) बाबर

Ans:- (D)


14. मे-दम-मे फाई किस प्रदेश का त्यौहार है?

(A) मेघालय

(B) असम

(C) केरल

(D) मणिपुर

Ans:- (B)


15. एज़ुथचान पुराकारम किस प्रदेश का सर्वोच्च साहित्यिक पुरस्कार है?

(A) केरल

(B) आंध्र प्रदेश

(C) कर्नाटक

(D) तमिलनाडु

Ans:- (A)