INDIA GK - 07


1. भारत में सबसे बड़ा बाघ अभयारण्य है ?

(A) कार्बेट

(B) नागार्जुन

(C) मानस

(D) पेंच

Ans:- (A)


2. विश्व के कुल वन क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत हिस्सा भारत में है ?

(A) 2.11 %

(B) 2.82 %

(C) 1.9 %

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (B)


3. भारत की प्रसिद्ध लैगून झील है ?

(A) मानसरोवर

(B) चिल्का झील

(C) पुलीकट

(D) डल झील

Ans:- (B)


4. नर्मदा नदी का अधिकांश भाग भारत के किस राज्य में बहता है ?

(A) मध्य प्रदेश

(B) राजस्थान

(C) गुजरता

(D) महाराष्ट्र

Ans:- (A)


5. उत्तर भारत में उप हिमालय क्षेत्र के सहारे फैले समतल मैदान को क्या कहा जाता है ?

(A) भावर

(B) खादर

(C) दून

(D) तराई

Ans:- (A)


6. भारत का दक्षिणी नोक है ?

(A) इन्दिरा बिन्दु

(B) केप केमोरिन

(C) कैलीमेयर बिन्दु

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (B)


7. भारत की सबसे बड़ी सुरंग जवाहर सुरंग किस राज्य में अवस्थित है ?

(A) राज्यस्थान

(B) पश्चिम बंगाल

(C) जम्मू और कश्मीर

(D) हिमाचल प्रदेश

Ans:- (C)


8. शान्त घाटी स्थित है ?

(A) तमिलनाडु में

(B) हिमाचल प्रदेश में

(C) केरल में

(D) अरुणाचल प्रदेश में

Ans:- (C)


9. भारत में सबसे ऊँचा बाँध भाखड़ा किस नदी पर बना है ?

(A) झेलम

(B) सतलुज

(C) गोदावरी

(D) व्यास

Ans:- (B)


10. भारत का एकमात्र स्थानजहाँ टीन पाया जाता है ?

(A) रीवा

(B) हजारीबाग

(C) सूरत

(D) अहमदाबाद

Ans:- (B)


11. भारत का सर्वाधिक पटसन उत्पादक राज्य है ?

(A) प. बंगाल

(B) बिहार

(C) हिमाचल प्रदेश

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (A)


12. भारत में ऊर्जा उत्पादन में सर्वाधिक भागीदारी है ?

(A) जल-विद्युत्

(B) ताप-विद्युत्

(C) सौर-ऊर्जा

(D) परमाणु-विद्युत्

Ans:- (B)


13. भारत में विद्युत् आपूर्ति सबसे पहले कहाँ शुरू हुई ?

(A) मुम्बई

(B) कोलकाता

(C) चेन्नई

(D) दार्जिलिंग

Ans:- (D)


14. भारत में सर्वाधिक लोहा पैदा करने वाला राज्य है ?

(A) उड़ीसा

(B) छत्तीसगढ़

(C) झारखण्ड

(D) चेन्नई

Ans:- (B)


15. भारत में बॉक्साइट का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन है ?

(A) भोपाल

(B) नागपुर

(C) उड़ीसा

(D) झारखण्ड

Ans:- (C)