INDIA GK - 03


1. कौन सा नदी दक्षिण भारत की गंगा कहलाती है ?

(A) कावेरी

(B) तुंगभद्र

(C) गोदावरी

(D) कृष्णा

Ans:- (C)


2. भारत का बोस्टन किसे कहा जाता है ?

(A) अहमदाबाद

(B) वड़ोदरा

(C) मुम्बई

(D) सूरत

Ans:- (A)


3. ग्लोब पर कर्क रेखा भारत के कितने राज्यों से होकर गुजरती है ?

(A) पाँच

(B) आठ

(C) चार

(D) छः

Ans:- (B)


4. लाइफ टाइम अचिवमेंट के ऑस्कर पुरस्कार विजेता ?

(A) सत्यजीत राय

(B) भानु अथैया

(C) रवीन्द्र नाथ टैगोर

(D) किरन बेदी

Ans:- (A)


5. भारत में निर्मित प्रथम भारतीय फिल्म ( मौनी सिनेमा) ?

(A) राजा हरिश्चन्द्र

(B) किशन कन्हैया

(C) पुंडलिक

(D) भीष्म प्रतिज्ञा

Ans:- (A)


6. भारत में प्रथम भारतीय फिल्म मौनी सिनेमा राजा हरिश्चन्द्र कब निर्मित हुआ था ?

(A) 1934

(B) 1918

(C) 1919

(D) 1913

Ans:- (D)


7. भारत की पहली महिला राज्य पाल कौन थी ?

(A) सरोजिनी नायडू

(B) सुष्मिता सेन

(C) प्रतिभा पाटिल

(D) ममता बनर्जी

Ans:- (A)


8. स्वतंत्र भारत के प्रथम गवर्नर जनरल कौन था ?

(A) लॉर्ड कैनिंग

(B) लार्ड माउंट बेटन

(C) लॉर्ड डफरिन

(D) लॉर्ड लिट्टन

Ans:- (B)


9. एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाली पहली भारतीय महिला कौन थी ?

(A) कमलजीत संधू

(B) सुचेता कृपलानी

(C) राजिया बेगम

(D) बछेंद्री पाल

Ans:- (A)


10. भारत का प्रथम महिला विश्वविद्यालय कहाँ स्थापित हुआ था ?

(A) दिल्ली

(B) कोलकाता

(C) मुम्बई

(D) बैंगलुरू

Ans:- (C)


11. भारत का सबसे ऊँची मीनार कौन है ?

(A) चारमीनार

(B) कुतुब मीनार

(C) झूलता मीनारा

(D) शहीद मीनार

Ans:- (B)


12. भारत का सबसे लम्बा बाँध कौन सा है ?

(A) भाखड़ा बांध

(B) इंदिरा सागर बांध

(C) हीराकुण्ड बाँध

(D) नागार्जुन सागर बाँध

Ans:- (C)


13. भारत का सबसे ऊँची मूर्ति है ?

(A) हरमंदिर साहिब

(B) हाम्पी

(C) स्टैच्यू ऑफ यूनिटी

(D) गोमतेश्वर

Ans:- (C)


14. भारत में कुल कितने राज्य है ?

(A) 28

(B) 29

(C) 36

(D) 15

Ans:- (A)


15. भारत का सबसे लम्बी नदी कौन है ?

(A) गण्डकी

(B) कोसी

(C) ब्रह्मपुत्र

(D) गंगा

Ans:- (D)