HISTORY GK - 15


1. मुगल सम्राट अकबर के समय का प्रसिद्ध चित्रकार था ?

(A) अबुल फजल

(B) उस्ताद मंसूर

(C) बिशन दास

 (D) दशवंत

Ans:- (D)


2. जहाँगीर के दरबार में पक्षियों का सबसे बड़ा चित्रकार था ?

(A) मंसूर

(B) ख्वाजा अब्दुस्समद

(C) बसावन

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (A)


3. किस बादशाह के अन्तगर्त मुगल सेना में सर्वाधिक हिन्दू सेनापति थे ?

(A) औरंगजेब

(B) शेरशाह

(C) अकबर

(D) शाहजहाँ

Ans:- (A)


4. दिल्ली के प्रसिद्ध जामा मस्जिद का निर्माण किसने किया ?

(A) इब्राहिम लोदी

(B) शाहजहाँ

(C) नूरजहाँ

(D) जहाँगीर

Ans:- (B)


5. साइमन कमीशन का भारत आगमन किस वर्ष हुआ ?

(A) 1912 में

(B) 1917 में

(C) 1928 में

(D) 1931 में

Ans:- (C)


6. अकबर के काल में महाभारत की फारसी अनुवाद जिसके निर्देशन में हुआवह है ?

(A) उत्बी

(B) फैजी

(C) नाजिरी

(D) अबुल फजल

Ans:- (B)


7. मुगल प्रशासन में जिले को किस नाम से जाना जाता है ?

(A) आहार

(B) सरकार

(C) सूबा

(D) दस्तूर

Ans:- (B)


8. किस मुगल बादशाह को जिन्दा पीर कहा जाता था ?

(A) अकबर

(B) जहाँगीर

(C) शाहजहाँ

(D) औरंगजेब

Ans:- (D)


9. अकबर द्वारा बनाई गई कौन-सी इमारत का नक्शा बौद्ध विहार की तरह है ?

(A) दीवान-ए-खास

(B) पंचमहल

(C) जोधाबाई का महल

(D) बुलंद दरवाजा

Ans:- (B)


10. मुगलों ने नवरोज का त्यौहार लिया ?

(A) पारसियों से

(B) तुर्कों से

(C) मंगोलों से

(D) यहूदियों से

Ans:- (A)


11. किस युद्ध को जीतने के बाद शेरशाह ने दिल्ली में द्वितीय अफगान राज्य की स्थपना की ?

(A) बिलग्राम का युद्ध

(B) कालिंजर का युद्ध

(C) चौसा का युद्ध

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (A)


12. धरमत का युद्ध निम्न में से किनके बीच लड़ा गया ?

(A) मुहम्मद गोरी और जयचंद

(B) औरंगजेब और दारा शिकोह

(C) बाबर और अफगान

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (B)


13. जागीरदारी संकट सर्वप्रथम किस मुगल बादशाह के शासनकाल में उत्पन्न हुई ?

(A) बहादुरशाह

(B) जहाँगीर

(C) शाहजहाँ

(D) औरंगजेब

Ans:- (D)


14. भारत में चिश्ती सिलसिले को किसने स्थापित किया ?

(A) सलीम चिश्ती

(B) शेख मुइनृद्दीन चिश्ती

(C) हमीदुद्दीन नागौरी

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (B)


15. सूफी सिलसिला मूलतः संबंधित है ?

(A) हिन्दुवाद

(B) बौद्धवाद

(C) इस्लाम

(D) सिक्खवाद

Ans:- (C)


16. इस्लामी रहस्यवादी आंदोलन को कहा जाता है ?

(A) दीन-ए-इलाही

(B) सूफी आंदोलन

(C) तौहीद-ए-इलाही

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (B)


17. सूफिया कलाम जी एक प्रकार का भक्ति संगीत हैविशेषता है ?

(A) गुजरात की

(B) राजस्थान की

(C) कश्मीर की

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (C)


18. सूफी संत ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती किसके शासनकाल में राजस्थान आए थे ?

(A) पृथ्वीराज चौहान

(B) राणा कुंभा

(C) महाराणा प्रताप

(D) राणा सांगा

Ans:- (A)


19. किसके द्वारा तृतीय बौद्ध संगीति को संरक्षण प्रदान किया गया ?

(A) कनिष्ठ

(B) उपालि

(C) महाकस्सप

(D) अशोक

Ans:- (D)


20. बौद्ध ग्रंथ 'पिटकोंकी रचना निम्नलिखित में से किस भाषा में की गई थी ?

(A) पालि

(B) संस्कृत

(C) अर्द्धमागधी

(D) प्राकृत

Ans:- (A)


21. सांची क्यों विख्यात है ?

(A) सबसे बड़ा बौद्ध स्तूप

(B) गुहा चित्रकारी

(C) अशोक के शिलालेख

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (A)


22. 'जातककिसका ग्रंथ है ?

(A) वैष्णव

(B) शैव

(C) बौद्ध

(D) जैन

Ans:- (C)


23. महावीर का मूल नाम था ?

(A) वर्धमान

(B) सिद्धार्थ

(C) गौतम

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (A)


24. जैन धर्म का आधारभूत बिन्दु है ?

(A) कर्म

(B) विराग

(C) अहिंसा

(D) निष्ठा

Ans:- (C)


25. महावीर स्वामी का जन्म कहाँ हुआ था ?

(A) कुण्डग्राम में

(B) वैशाली में

(C) मगध में

(D) पाटलिपुत्र में

Ans:- (A)